संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधान संपादक ने नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी

चित्र
लखनऊ - निष्पक्ष प्रतिनिधि समाचार समूह  के प्रधान संपादक राकेश मौर्य ने अपने सभी शुभ चिंतकों ,सुुुधि पाठकों, लेखकों,एवम पत्रकार बंधुओं को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आशा करते है कि आप सभी अपने जीवन में उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त करें। मानव हितार्थ आपका जीवन समर्पित हो और आप सभी स्वस्थ्य और खुशहाल रहे ।

कैदियों का होगा अपना रेडियो स्टेशन

नईदिल्ली - हरियाणा   प्रदेश की जेलों में अब कैदियों का अपना रेडियो स्टेशन होगा और इस प्रकार के पहले रेडियो स्टेशन की शुरूआत सेंट्रल जेल अंबाला, ज़िला जेल पानीपत और ज़िला जेल फरीदाबाद से की जाएगी  । इन जेलों में रेडियो स्टेशन का नाम होगा टीजेआर यानी ‘तिनका जेल रेडियो’। हरियाणा में कुल 19 जेलें हैं, जिनमें से 3 सेंट्रल जबकि 16 ज़िला जेल हैं। फिलहाल हरियाणा की जेलों में कुल 20,423 बंदी हैं जिनमें 900 से अधिक महिला बंदी शामिल हैं।  गैर सरकारी संगठन ‘तिनका तिनका’ की संस्थापक डॉ. वर्तिका नन्दा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर में ऑडिशन के बाद इन तीनों जेलों के 21 बंदियों का जेल रेडियो के लिए चयन हुआ था। इनमें पानीपत के 6, अंबाला के 6 और फरीदाबाद जेल के 10 बंदी थे। इन 22 बंदियों में फरीदाबाद जेल की 5 महिला बंदी भी शामिल हैं।  इन्हें यह ट्रेनिंग तिनका तिनका की संस्थापक डॉ. वर्तिका नन्दा ने दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग का मकसद इन बंदियों को रेडियो की ज़रूरत और उसके महत्व को समझाते हुए रेडियो के मुताबिक कार्यक्रम बनाने के लिए तैयार करना था। ट्रेनिंग का समापन समारोह फरीद...

सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर निर्धारित-जिलाधिकारी

देवरिया -जिलाधिकारी अमित किशोर ने कलेण्डर वर्ष 2021 हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर निर्धारित किया है।  प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलधिकारी(प्रशासन) व अपर जिलाधिकारी(वि0रा0) तथा मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के तहसील मुख्यालय पर निर्धारित रोस्टर के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अन्तर्गत एक तहसील में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा क्रमशः अन्य तहसीलों में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) व अपरजिलाधिकारी(वि0रा0) व मुख्य राजस्व अधिकारी के साथ संबंधित तहसील के क्षेत्राधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी।      जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनिवार्य रुप से प्रतिभाग करें। शेष अन्य तहसील में संबंधित तहसील स्तरीय अन्य विभागो के समस्त अधिकारी अनिवार्य रुप से उपस्थित रहकर जन समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करेगें। निर्धारित सम्पूर्ण समाधान दि...

आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब की गई बरामद

    सुलतानपुर- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के दिशा  निर्देशन में  जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर के नेतृत्व में  नववर्ष के दृष्टिगत जनपद में  चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान बुधवार को आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना-गोसाईगंज अन्तर्गत, ग्राम टाटिया नगर व फत्तेपुरसंगत एवं थाना-कादीपुर अन्तर्गत ग्राम- आलापुर गोकुलनगर तथा थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत ग्राम वल्लीपुर में दबिश दिया गया।  उन्होंने बताया कि दबिश के दौरान कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर, लगभग 03 कुन्तल लहन महुआ को मौके पर नष्ट किया गया। मौके पर अवैध शराब की बिक्री करते हुये 5 लोगो को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया ।

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि अब 20 जनवरी तक

कुशीनगर - जिला अल्पसंख्यक अधिकारी देवेन्द्र राम ने जनपद कुशीनगर के राज्यानुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसें/विद्यालय/महाविद्यालय के समस्त प्रधानाचार्य/प्राचार्य को निर्देशित किया है कि  नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संचालित पोस्ट-मौट्रिक एवं मेरिट कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना के आन लाइन क्रियान्वयन में भारत सरकार द्वारा आन लाइन आवेदनों की तिथि 20 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है।  उन्होंने उक्त सभी को उक्तानुसार निर्देशों का नियमानुसार अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया है।

मौसम की जानकारी

मौसम विज्ञान विभाग आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 31-12-2020 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 22.0 (+0.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 4.5 (-0.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 89 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 34 प्रतिशत  हवा की गति : 1.2 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमाएन- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने एवं हवा के सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

कैशलेस होगा उर्वरक क्रय / विक्रय

चित्र
कुशीनगर - जिला कृषि अधिकारी चौधरी अरूण कुमार ने बताया कि प्रदेश के कृषकों द्वारा फुटकर/खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उर्वरकों के क्रय करने के लिए कैशलेस-डिजीटल प्रारम्भ की जानी है। इस हेतु खुदरा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा निम्न प्रक्रिया अपनायी जानी है।   उन्होने बताया कि खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को अपने आउलेट UPI Code अपने बैंक खाते से अथवा अन्य भुगतान के तरीके जैसे- G-Pay, Paytm, Phonepay, Amazone Pay, etc  से जनरेट करेंगे तथा सभी खुदरा उर्वरक विक्रेता QR Code Quick Rssponse Code  को अपने काउन्टर पर प्रदर्शित करेंगे।  उन्होने जनपद के समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को द्वारा सम्बन्धित थोक उर्वरक विक्रेता के माध्यम से निर्देशित किया जाता है कि तीन दिन के अन्दर QR Code  तत्काल बनवाया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही साथ जनपद के समस्त थोक उर्वरक विक्रेता को निर्देशित किया गया था कि अपने  से सम्बन्धित समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं का  QR Code शत-प्रतिशत अनिवार्य रूप से दिनांक 05.10.2020 तक बनवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु इस ज...

एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर रहा

नोएडा (उप्र)- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बुधवार को ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर रहा। प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार, बुधवार को ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 293 दर्ज किया गया, जबकि गाजियाबाद में 291, दिल्ली में 276, नोएडा में 272, बागपत में 242, बुलंदशहर में 283, हापुड़ में 114, फरीदाबाद में 276, गुरुग्राम में 221, आगरा में 283, बल्लभ गढ़ में 184, भिवानी में 130 और मेरठ में 254 एक्यूआई दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘सामान्य’ 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के संचालन में किया गया सरलीकरण-जिलाधिकारी

चित्र
सुलतानपुर - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बालिकाओं के लिए 01 अप्रैल, 2019 से संचालित है, जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम दिनांक 11 अक्टूबर, 2019 को किया गया है। योजना का ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ है जो की   mksy.up.gov.in   पर लागिन कर आवेदक आवेदन कर सकते है। इस योजना का मुख्य उद्धेश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना और उन्हें स्वावलम्बी बनाना तथा बालिका के जन्म के समय सकारात्मक सोच विकसित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। जिलाधिकारी  रवीश गुप्ता ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना में लाभ पाने के लिए पात्रता की शर्ते-लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो जिसके परिवार का साइज अधिकतम दो बच्चों का हो तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो। लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपए हो। किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा। यदि किसी महिला के पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकाएं ह...

मौसम की जानकारी

चित्र
  मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 30-12-2020 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 22.5 (+1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 4.0 (-2.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 91 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 36 प्रतिशत  हवा की गति : 2.3 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने एवं हवा के सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम कल

देवरिया- कल वन स्टाप सेन्टर देवरिया में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम में सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग उपस्थित रहेगीं। इस कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गयी है। कार्यक्रम का समय पूर्वान्ह् 11 बजे है। यह जानकारी जिला परिवीक्षा अधिकारी प्रभात कुमार ने दी है।

उर्वरकों के बिक्री पर सर्तक दृष्टि रखें अधिकारी

अवैध परिसंचलन पर होगी कठोरतम कार्यवाही-डीएम | देवरिया-  जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि वर्तमान में माह नवंबर में बोई गयी फसलों में टाॅप ड्रेसिंग के दृष्टिगत जनपदों में पर्याप्त में उपलब्ध उर्वरकों का कृषकों में वितरण/बिक्री पर सर्तक दृष्टि बनाये रखने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए है, ताकि प्रदेश के बाहर उर्वरक का अवैध परिसंचलन न हो सके। उन्होने यह भी कहा है कि उर्वरकों की शीर्ष मांग के समय असमाजिक तत्वों द्वारा उर्वरकों का अवैध परिसंचलन का भी प्रयास किया जाता है, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 व उर्वरक परिसंचलन(नियंत्रण)आदेश 1973 का उल्लंघन है। जिलाधिकारी ने उर्वरक वितरण पर सतत दृष्टि अपनाये रखने के लिये जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता बनाये रखने व उर्वरकों(विशेषकर यूरिया) के अन्तर्राज्यीय परिसंचलन को रोकने हेतु जनपद से लगे बिहार प्रान्त के सीमावर्ती क्षेत्रों पर सर्तक निगरानी रखी जाये, ताकि जनपद से बाहर उर्वरक न जा सके और भविष्य में उर्वरकों के संभावित अभाव से बचा जा सके। उन्ह...

जिलाधिकारी द्वारा किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 सुलतानपुर का किया गया औचक निरीक्षण

चित्र
सुलतानपुर - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चीनी मिल्स पर लगभग 30 ट्राली गन्ना लदा हुआ ट्रैक्टर खड़ा पाया गया। जिलाधिकारी ने चीनी मिल्स में तौल कांटे का भी निरीक्षण किया। डीएम ने प्रधान प्रबन्धक सहकारी चीनी मिल्स को निर्देशित किया कि रात्रि में पड़ रही ठण्डक के दृष्टिगत किसान भाईयों के लिये यार्ड में अलाव की सुदृढ़ व्यवस्था की जाय। साथ ही साथ किसान भाईयों के लिये चाय, नमकीन, बिस्किट आदि के लिये कैंटीन की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। जिलाधिकारी ने किसान सहकारी चीनी मिल्स पर उपस्थित किसान भाईयों से गन्ना विक्रय के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा चीनी मिल्स के कर्मचारियों के वेतन आदि के विषय में भी चर्चा की।  जिलाधिकारी ने स्वयं किसान सहकारी चीनी मिल्स के ऊपर सीढ़ीओं से चढ़कर मिल में गन्ने पेराई के जूस एवं बच रही बगास का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मिल के सभी स्टेशनों पर स्थिति सामान्य पायी गयी तथा मिल में गन्ना पेराई एवं चीनी उत्पादन का काम हो रहा है और जिलाधिकारी ने चीनी के गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया।...

देश का पहला पॉलीनेटर पार्क हल्द्वानी में

देहरादून- देश का पहला पॉलीनेटर (परागण सहयोगी) पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बनकर तैयार हो गया है जहां तितलियों, मधुमक्खियों, पक्षियों और कीटों की 40 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं ।  मुख्य वन संरक्षक (शोध) संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तराखंड वन विभाग की शोध शाखा द्वारा चार एकड़ से ज्यादा जमीन पर विकसित इस रंगबिरंगे पार्क का मंगलवार को प्रख्यात तितली विशेषज्ञ पीटर स्मेटासेक ने उद्घाटन किया । उन्होंने बताया कि इस पार्क को विकसित करने का उददेश्य विभिन्न पॉलिनेटर प्रजातियों को संरक्षित करना, इन प्रजातियों को संरक्षित करने के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा परागण के विभिन्न पहलुओं जैसे उनके आवासों पर खतरे तथा प्रदूषण का उन पर प्रभाव आदि पर शोध को बढ़ावा देना है । पार्क में पॉलीनेटरों की 40 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं जिनमें कॉमन जेजेबेल, कॉमन इमाइग्रेंट, रेड पैरट, प्लेन टाइगर और लाइम बटरफ्लाई आदि शामिल हैं । चतुर्वेदी ने बताया कि पार्क में रस और परागकण पैदा करने वाले फूलों जैसे गेंदा, गुलाब, गुडहल, चमेली आदि की पौध लगाकर विभिन्न पॉलीनेटरों के लिए उपयुक...

मौसम की जानकारी

चित्र
  मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 29-12-2020 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 22.5 (+1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 6.0 (सा0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 92 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 50 प्रतिशत  हवा की गति : 0.5 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा, हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

कोरोना टीकाकरण एवं वैक्सीन रखरखाव हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे की गई बैठक

  कुशीनगर- जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने कोरोना टीकाकरण की सभी तैयारिया पूर्ण कर लिए जाने व उसकी समुचित सुरक्षा हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया, साथ ही इस कार्य मे लापरवाही बरतने पर सख्त हिदायत भी दी गई। जिलाधिकारी भूपेंद्र  चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत पल्स पोलियो, आर0आई0, कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों सम्बन्धित अंतर्विभागीय बैठक दौरान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कोरोना टीकाकरण के प्रशिक्षण सहित की गई तैयारियीं के बारे में जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि कोरोना टीकाकरण का प्रशिक्षण सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जा रहा है जो 03 जनवरी से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा । जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये सेन्टर पर अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाये, आने वाले प्रत्येक कर्मचारी की स्क्रीनिंग करने के बाद शरीर का तापमान सामान्य मिलने पर ही टीकाकरण के लिये कक्ष में भेजा जाये। बैठक में मुख्य चिकि...

वित्तीय अनियमितता में डीपीआरओ ने किया एक ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित

देवरिया- जिला पंचायतराज अधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया है कि विकास खण्ड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत नकटापार में तैनात सचिव धनन्जय यादव द्वारा वित्तीय अनियमितता बरतने के कारण उन्हे निलम्बित कर दिया गया है तथा जांच अधिकारी अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित किया गया है।  निलम्बित कर्मी को जिलाधिकारी द्वारा 3302115 की इस ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर गबन/दुरूपयोग की आधी धनराशि 1651057 रू0 की वसूली हेतु आदेश पारित किया गया था तथा इन्हे कारण बताओं नोटिस जारी की गयी, परन्तु इनके द्वारा अधिरोपित कारण बताओं नोटिस का जबाब नही दिया गया एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गयी, जिसका दोषी मानते हुए इन्हे निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन की अवधि में वे जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध रहेगें।   

मौसम की जानकारी

चित्र
  मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 27-12-2020 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 22.0 (सा0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 3.5 (-3.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 88 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 39 प्रतिशत  हवा की गति : 2.3 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है। हवा के सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

कर्मचारियों को मतदाता सूची के निरीक्षण कराने का कार्य सौंपा जायेगा- अमित किशोर

देवरिया- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी  अमित किशोर ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के ड्राफट /आलेख्य का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 27 दिसम्बर, 2020 को किया जायेगा और निर्वाचक नामावली की एक-एक प्रति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय, उप जिलाधिकारी /सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकास खण्ड कार्यालय व सम्बन्धित ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों पर बी0एल0ओ0 के माध्यम से निर्धारित अवधि (दिनांक 28 दिसम्बर, 2020 से 03 जनवरी, 2021) तक जनसामान्य के नि:शुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया है कि जनसाधारण की सुविधा के लिए जिन कर्मचारियों को मतदाता सूची के निरीक्षण कराने का कार्य सौंपा जायेगा, उन्हें निर्धारित अवधि (दिनांक 28 दिसम्बर, 2020 से 03 जनवरी, 2021) के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले दावे एवं आपत्तियों को प्राप्त करने का दायित्व भी सौंपा जायेगा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने का दावा प्रपत्र-2 पर, किसी प्रविष्टि में संशोधन हेतु प्रपत्र- 3 पर एवं ...

जीआई टैग ने कश्मीरी ‘केसर’ को दी विशिष्ट पहचान, वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय ब्रांड बनाने की कोशिश- मोदी

चित्र
नयी दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि कश्मीरी ‘केसर’ को जीआई टैग (भौगोलिक संकेतक) मिलने से उसे एक पहचान मिली है और केंद्र सरकार इसे वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय ब्रांड बनाने की मंशा रखती है। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 72वें संस्‍करण में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि अब कश्मीरी केसर का निर्यात बढ़ेगा तथा इससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने के प्रयासों को और मजबूती मिलेगी। मई महीने में कश्मीरी केसर को मिले जीआई टैग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर का केसर बहुत विशिष्ट है और दूसरे देशों के केसर से बिलकुल अलग है। कश्मीर के केसर को जीआई टैग से एक अलग पहचान मिली है। इसके जरिए हम कश्मीरी केसर को एक वैश्विक लोकप्रिय ब्रांड बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केसर जम्मू और कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है और यह सदियों से कश्मीर से जुड़ा हुआ है जो मुख्य रूप से पुलवामा, बडगाम और किश्तवाड़ जैसी जगहों पर उगाया जाता है। जीआई टैग उन उत्पादों को मिलता है, जिनका एक विशिष्ट भौगोलिक मूल क्षेत्र होता है। जीआई टैग मिलना उस उत्...

मौसम की जानकारी

चित्र
  मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 26-12-2020 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 22.0 (सा0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 6.0 (-1.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 87 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 54 प्रतिशत  हवा की गति : 4.2 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है। हवा के सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

उद्योग बन्धु की बैठक 05 जनवरी को

देवरिया- जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं कानून सुरक्षा समिति की माह जनवरी 2021 की बैठक जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में आगामी 05 जनवरी को अपरान्ह् 03 बजे कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र देवरिया में आयोजित की गयी है। इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को स्वयं प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गयी है। 

महिलाओं व बालिकाओं के लिए संबल बनी योजनायें

चित्र
देवरिया - सूबे की महिलाओं और बालिकाओं के सपनों को पंख देने का काम सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनायें कर रहीं हैं। बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जहां मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाएं चलायी जा रहीं हैं, वहीं महिलाओं के लिए पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला पेंशन और वन स्टाप सेंटर योजना चल रही हैं। इसके साथ ही किसी भी मुसीबत में घर बैठे हेल्पलाइन के जरिये तत्काल राहत पहुंचाने का भी काम चल रहा है। मिशन शक्ति अभियान के जरिये अब इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी तेजी से हो रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाएं और बालिकाएं इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।   मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनाः- सूबे में समान लिंगानुपात व कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को सुदृढ़ करने, बालिका के परिवार को आर्थिक मदद और बालिका के प्रति आमजन की सोच में बदलाव लाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मार्च 2019 में शुरू हुई। योजना का लाभ पाने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए, परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों और वार्षिक ...

फ़र्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला लेखपाल निलंबित

शाहजहांपुर (उप्र) -उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में, सेना में भर्ती के लिये फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। ज़िलाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।  जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने शनिवार को  बताया कि बुलंदशहर में रहने वाले उपेंद्र कुमार तथा अमन कुमार खुटार ने एक जनसेवा केंद्र के संचालक आफताब खान के माध्यम से फर्जी निवास पत्र बनवाए थे, जिसमें उन्हें खुटार कस्बे का रहने वाला दर्शाया गया था l उन्होंने बताया कि हल्का लेखपाल ने यह दोनों प्रमाण पत्र जारी कर दिए और ये लोग भारतीय सेना में इन्हीं प्रमाण पत्रों के सहारे भर्ती हो गए। बाद में जब सेना कार्यालय से सत्यापन के लिए थाना खुटार में पत्र आया तब मामले की जानकारी हुईl  जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उपजिलाधिकारी (पुबाया) दशरथ कुमार की रिपोर्ट आने के बाद खुटार क्षेत्र के लेखपाल राकेश कांत को निलंबित कर दिया गया है तथा मामले की जांच तहसीलदार को सौंप दी गई हैl

मध्यप्रदेश की मंत्रिपरिषद ने ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020’ को दी मंजूरी

भोपाल-‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए मध्यप्रदेश की मंत्रिपरिषद ने शनिवार को ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020’ को मंजूरी दे दी है। इस कानून में अधिकतम 10 साल की सजा एवं एक लाख रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।  मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मध्यप्रदेश के कानून एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020 को शनिवार को मंत्रिपरिषद ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी है।  उन्होंने कहा कि इस विधेयक को विधानसभा के आसन्न सत्र में पेश किया जाएगा और इसके विधानसभा में पारित होते ही 1968 वाला धर्म स्वातंत्र्य विधेयक समाप्त हो जाएगा । मिश्रा ने बताया कि इसमें 19 प्रावधान हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दूसरे को प्रलोभन, धमकी एवं बल पूर्वक विवाह के नाम पर अथवा अन्य कपटपूर्ण तरीके से प्रत्यक्ष अथवा अन्यथा उसका धर्म परिवर्तन अथवा धर्म परिवर्तन का प्रयास नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद कोई भी व्यक्ति धर्म परिवर्तन किए जाने का दुष्प्रेरण अथवा षड़यंत्र नहीं कर सकेगा। मिश्रा ने बताया कि इस कानून का उल्लंघन करने पर एक से 10 साल क...

कर्नाटक में हाथी ने वन चौकीदार को कुचला, मौत

बेंगलुरु- कर्नाटक के मैसूरु के निकट नागरहोले टाइगर रिजर्व में एक बेलगाम हाथी ने एक चौकीदार को कुचलकर मार डाला। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अ धिकारियों के अनुसार, गुरुराजा (52) दो अन्य लोगों के साथ बृहस्पतिवार को गश्त करने गया था तभी हाथी उनका पीछा करने लगा। वन अधिकारियों ने कहा कि दो अन्य लोग वहां से बच निकलने में कामयाब रहे, लेकिन गुरुराजा को हाथी ने कुचल दिया और वहीं पर उसकी मौत हो गई।ब ताया जा रहा है कि पीड़ित नागरहोले टाइगर रिजर्व में 25 साल तक रसोइया था। इसके बाद उसे प्रोन्नति देकर वन रक्षक बना दिया गया था।

भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती जनपद में सुशासन दिवस के रुप में मनाई गई

चित्र
मा0 प्रधानमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम का किया गया लाईव प्रसारण, जिससे कृषक हुए रुबरु | गांव किसान होगा खुशहाल तो देश होगा समृद्धशाली-प्रभारी मंत्री | किसानो की समस्याओं का हर संभव कराया जायेगा समाधान-डीएम | देवरिया- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती आज जनपद में सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। जनपद के सभी विकास खण्डों, मण्डी समितियों सहकारी बैंक के विभिन्न शाखाओं में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानो के साथ संवाद स्थापित किया गया एवं उन्हे सम्बोधित किया गया, जिसका लाईव प्रसारण एलईडी के माध्यम से सभी आयोजन स्थलों पर किया गया, जिसके माध्यम से कृषक गण रुबरु हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गयी तथा मंत्री जी सहित जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र आदि के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0श्री अटल जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत बटन दबाकर कृषकों के खाते में इस योजना का लाभ स्थानान्तरित किया गया, ...

उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ा

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में शीतलहर चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, बृहस्पतिवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया।  राज्य में सबसे कम 2.5 डिग्री सेल्सियस तापमान मुजफ्फरनगर में दर्ज किया गया, जबकि झांसी में सर्वाधिक 26.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।  मौसम विभाग ने राज्य में आम तौर पर मौसम शुष्क रहने और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।

मौसम की जानकारी

चित्र
  मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 24-12-2020 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 24.5 (+2.4) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 5.5 (-1.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 92 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 39 प्रतिशत  हवा की गति : 0.7 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने व बर्षा नहीं होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध अभियान चलाया गया

कुशीनगर -  आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ व जिलाधिकारी महोदय के आदेश के पालन में क्रीसमस-डे पर्व के अवसर पर आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत अभिहित अधिकारी  मानिक चन्द्र सिंह के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  अन्जनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज दिनांक 24 दिसम्बर को नीचे लिखे विवरण के अनुसार अभियान चलाकर नमूना संग्रह किया गया। क्रम संख्या खाद्य कारोबारकर्ता/             फर्म का नाम स्थान का नाम खाद्य पदार्थ का नाम 1 मेसर्स श्री ओम साई       मटर पनीर एण्ड मशरूम सप्लायर कप्तानगंज चैराहा हाटा पनीर 2 कृष्ण मोहन गुप्ता बुद्धा मार्ग कुशीनगर बेकरी कुकिंज (गुडी) अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि लिये गये नमूने जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता ...

संस्था का के0वाई0सी0 अनिवार्य रूप से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर अपडेट करा लें

सुलतानपुर - जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आर०वी०सिंह ने बताया कि जनपद में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/प्रबंधक   को सूचित किया है कि 27 दिसम्बर तक अपने संस्था का के0वाई0सी0 अनिवार्य रूप से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर अपडेट करा लें अथवा संस्था के मान्यता की छायाप्रति सोसाइटी रजिस्ट्रेशन/ ट्रस्ट की छायाप्रति, संस्था का Aishe/Dise code प्रधानाचार्य/प्राचार्य के आधार कार्ड की छायाप्रति सहित कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सुलतानपुर में सम्पर्क कर के0वाई0सी0 अनिवार्य रूप से अपडेट कराना सुनिचित करा लें। के0वाई0सी0 पूर्ण न होने की दशा में यह मान लिया जायेगा की आपकी संस्था संचालित नही है और ऐसी स्थिति में संस्था को किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति न दिये जाने की संस्तुति सम्बन्धित विभागों को कर दी जायेगी। जिस हेतु संस्था पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगी।

उच्च न्यायालय ने जिला जज को निलंबित किया

नैनीताल- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मंगलवार को देहरादून के जिला जज प्रशांत जोशी को निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ लोक सेवक आचरण नियमावली के विरूद्ध कार्य करने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गयी थी । जोशी के खिलाफ आरोप था कि उन्होंने अपने आधिकारिक दायित्वों का निर्वाह करने के लिए अपने एक परिचित के निजी वाहन का उपयोग किया । कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलीमथ की सिफारिश पर मंगलवार को उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार ने जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए । आदेश में कहा गया है कि अग्रिम आदेश तक वह जिला जज रूद्रप्रयाग मुख्यालय से संबंद्ध रहेंगे और उच्च न्यायालय की अनुमति के बिना वहां से कहीं नहीं जा सकेंगे ।

मौसम की जानकारी

चित्र
  मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 23-12-2020 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 24.0 (+1.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 6.0 (-1.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 97 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 39 प्रतिशत  हवा की गति : 0.5 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-  आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने व बर्षा नहीं होने की संभावना है। औसत तापमान सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित हुआ किसान मेला एवं रबी उत्पादकता गोष्ठी

चित्र
  देवरिया- पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस किसान सम्मान दिवस के रुप में मनाया गया। भारत भारतीय इंटर कॉलेज भरथुआ में एक दिवसीय किसान मेला/रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा शिरकत किये। इस अवसर पर सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, सदर विधायक डा0सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी अमित किशोर, सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों अतिथियों द्वारा चौधरी चरण सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया तथा उत्कृष्ठ उत्पादन करने वाले कृषकों को सम्मानित एवं फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत दो कृषकों को ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों की प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की गयी। सलेमपुर सांसद रविन्द्र  कुशवाहा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह वास्तव में किसानो के नेता थे। वह किसानो के मजबूती कैसे हो इसके लिये प्रयासरत रहें। उन्होने कहा कि वर्तमान में केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानो के हित में अनेक कार्यक्रम संचालित किये है एवं किसानो के आर्थिक आय बढाने एवं उनके हित के लिये कृषि बिल पारित की है, जो कृ...

ऑन लाइन रोजगार मेला का आयोजन होगा

कुशीनगर-  जिला रोजगार सहायता अधिकारी शाहनवाज आलम ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा ऑन लाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे इक्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेब पोर्टल sewa   yojan.up.nic.in   पर दिनांक 30 दिसम्बर  को सायं 5.00 बजे तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है, यह पूर्णतया ऑन लाइन प्रक्रिया है तथा चयन की प्रक्रिया भी ऑन लाइन सम्पादित की जाएगी।

मौसम की जानकारी

चित्र
  मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 22-12-2020 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 23.5 (+1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 5.5 (-2.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 91 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 44 प्रतिशत  हवा की गति : 1.4 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने व बर्षा नहीं होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन एवं सफल संचालन हेतु बैठक 24 दिसम्बर को

  देवरिया- उप कृषि निदेशक डा0ए0के0मिश्र ने बताया है कि किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन एवं सफल संचालन हेतु 24 दिसम्बर को समय 2.30 बजे विकास भवन के गांधी सभागार में जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी है, जिसमें सभी संबंधितों से इस बैठक में स्वयं प्रतिभाग करने की निवार्यता की गयी है।

रेस्टोरेन्ट, होटल, मैरिज हाॅल एवं बैंकेट हाॅल के स्वामी अकेजनल बार लाइसेंस ले

  सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने समस्त स्वामी/प्रबन्धक रेस्टोरेन्ट, होटल, मैरिज हाॅल एवं बैंकेट हाॅल जनपद सुलतानपुर को अवगत कराया है कि नववर्ष के आगमन में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं नववर्ष की पूर्व संध्या पर तथा विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रमों, जन्मदिन पार्टी, सेमिनारों एवं नववर्ष के अवसर पर मदिरापान भी दिया जाता है, किन्तु नियमों की जानकारी के अभाव में अथवा उपेक्षावश नियमानुसार अकेजनल बार लाइसेंस नहीं प्राप्त किया जाता है जो कि नियम विरूद्ध है तथा इससे सरकारी राजस्व की क्षति होती है। अतः आपको निर्देशित किया है कि आपके होटल, रेस्टोरेन्ट, मैरिज हाॅल एवं बैंकेट हाॅल में आयोजित होने वाले समारोहों में आयोजनकर्ता द्वारा अकेजनल बार लाइसेंस प्राप्त करने के पश्चात ही मदिरापान की अनुमति प्रदान करें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम, 1910 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया है कि अकेजनल बार अनुज्ञापन प्राप्ति हेतु  upexciseonline.in   पर आवेदन कर अकेजनल बार लाइसेंस की फीस आनलाइन जमा करते हुए आवेदन पत्र प्रि...

मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध अभियान चलाकर नमूना संग्रह किया गया

  कुशीनगर - आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ व जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेश के अनुपालन में क्रिसमस पर्व के अवसर पर आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु विशेष अभियान के तहत अभिहित अधिकारी मानिक चन्द्र सिंह के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अन्जनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक 21दिसम्बर  को देर रात्रि  विजय कुमार मद्धेशिया गोला बाजार कसया के प्रतिष्ठान से फन मिल्क चाकोलेट का नमूना व राज कुमार गुप्ता कुशीनगर मेन गेट से केक का अभियान चलाकर नमूना संग्रह किया गया। अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि लिये गये नमूने जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी, तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। छापेमारी टीम में सच्चिदानन्द गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी  सतीश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित थे।

पूर्व विधायक रामबीर शौकीन गिरफ्तार, दो साल से था फरार

नयी दिल्ली -पूर्व विधायक रामबीर शौकीन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह 2018 में सफदरजंग अस्पताल लाए जाने के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत से भाग गया था।  पुलिस ने बताया कि वह गैंगस्टर नीरज बवाना का करीब साथी है। उसे चार जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शौकीन 2013 में मुंडका सीट से निर्दलीय दिल्ली विधानसभा के लिए निवार्चित हुआ था। यह पाया गया था कि वह विधायक का चुनाव लड़ने के लिए अपराधियों के गिरोह के प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा था, क्योंकि वह अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा को आगे बढ़ाना चाहता था और तथा धन संबंधी लाभ लेना चाहता था।  पुलिस ने बताया कि 2015 में मकोका के एक मामले में उसे घोषित अपराधी करार दिया गया था। 27 नवंबर 2016 को उसे गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल तथा दो कारतूस बरामद हुए थे। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर 2016 को उसे मकोका के मामले में गिरफ्तार किया गया था और आठ मार्च 2017 को उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। 26 सितंबर 2018 को वह सफदरजंग अस्पताल में उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत से भाग गया था।

गाजियाबाद रहा एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर

नोएडा (उप्र)-गाजियाबाद मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सबसे प्रदूषित शहर रहा। प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार, गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 440 दर्ज किया गया। एक्यूआई बुलंदशहर में 454, दिल्ली में 377, नोएडा में 424, बागपत में 390, ग्रेटर नोएडा में 410, हापुड़ में 218, फरीदाबाद में 383, गुरुग्राम में 363, आगरा में 340, बल्लभ गढ़ में 385 भिवानी में 325 और मेरठ में 455 रहा। उल्लेखनीय है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्तियाँ ब्लाक स्तर पर होंगी

चित्र
सुल्तानपुर - डॉ० डी.आर विश्वकर्मा जिला विकास अधिकारी सुल्तानपुर ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 लखनऊ के तत्वाधान में बेरोजगारों  को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है इस शिविर में सुरक्षा  जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानो सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना होगा। विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है, जिसमें विकास खण्ड दुबेपुर 26 दिसंबर 2020, कूरेभार 27 दिसंबर 2020 , धनपतगंज 28 दिसंबर 2020 ,  बल्दीराय 29 दिसंबर 2020 ,    कुड़वार 30 दिसंबर 2020,  मोतिगरपुर 31 दिसंबर 2020 , दोस्तपुर 2 जनवरी2021, पीपी कमैचा 4 जनवरी 2021, लंभुआ 5 जनवरी 2021, कादीपुर 6 जनवरी 2021, भदैया 7 जनवरी 2021 इन तिथियो में भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है। किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्...

पालघर में मिलीं 12वीं सदी की मूर्तियां

पालघर (महाराष्ट्र)- पालघर के एक जनजातीय बहुल गांव में तीन मूर्तियां मिली हैं और ऐसा माना जा रहा है कि ये मूर्तियां 12वीं सदी की हैं। जवाहर के तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) संतोष शिंदे ने बताया कि जवाहर तालुका के जामसार गांव के कुछ लोग शुक्रवार को एक झील की खुदाई कर रहे थे, तभी उन्हें मूर्तियां मिलीं।  उन्होंने बताया कि खुदाई की दौरान मिलीं इन प्राचीन कला कृतियों में युद्ध नायकों और गाय की मूर्तियां शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये मूर्तिया मध्यकालीन हैं।  शिंदे ने कहा कि वह स्थल का दौरा करेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी भी इन मूर्तियों का मुआइना करेंगे। कुछ ग्रामीणों का दावा है कि इस इलाके में पहले कभी इस प्रकार की मूर्तियां नहीं मिली हैं।  उन्होंने कहा कि गांव में तीन झीलें है, जिनमें पानी भरा है और इनकी खुदाई से इस प्रकार की और मूर्तियां मिल सकती हैं। यह इलाका वार्ली चित्रकला के लिए मशहूर है।

मौसम की जानकारी

चित्र
  मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २१-१२-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २१.५ (-१.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : ४.५ (-३.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९७ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ५० प्रतिशत  हवा की गति : १.७ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-  आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादलों के छाए रहने के साथ-साथ सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है।

भूगर्भ जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बैठक आयोजित की गयी

चित्र
देवरिया- जिलाधिकारी अमित किशोर भूगर्भ जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विकास भवन गांधी सभागार में जुड़े विभागों की बैठक की।  इस दौरान उन्होंने कहा कि जल के  संरक्षण में प्राथमिकता होनी चाहिए किसी को भी जल का अनावश्यक ब्यय नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जल जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है यदि भूगर्भ में जल कम हो जाएगा या इसका क्षरण हो जाएगा तो इससे जीवन में अनेकों कठिनाई आ सकती हैं इसलिए अधिक से अधिक जल को बचाएं उसका संरक्षण करें इस पर विशेष रूप से सभी को कार्य करने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यवसायिक एवं उद्योगों से जुड़े संस्थानों आदि को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही जल के संरक्षण के  संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र लेनी होगी साथ ही कृषि एवं अन्य व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आर0ओ0 प्लांट बहुतायत बिना अनुमति के चलाए जा रहे हैं इन्हें नोटिस दिए जाएं तथा उन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी अमित  किशोर ने वन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्लांटेशन के लक्ष्य को विभाग वार आवंटित करने एवं सभी क...