हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवा बाधित हुई
मुम्बई- मुम्बई में मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवा कुर्ला और चूनाभट्टी रेलवे स्टेशनों के बीच चहारदिवारी का एक हिस्सा पटरियों के पास गिर जाने से मंगलवार शाम को बाधित हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार यह घटना करीब सवा चार बजे घटी, तब कुछ तोड़फोड़ का काम चल रहा था। उनके अनुसार यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन सेवाएं रोक दी गयी हैं।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’’ उनके अनुसार शीघ्र ही उपनगरीय सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। हार्बर लाइन नवी मुम्बई और पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्रों को दक्षिण मुम्बई से जोड़ती है। करीब 10 लाख यात्री हर रोज इस मार्ग से सफर करते हैं। फिलहाल मध्य रेलवे सीमित संख्या में उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन कर रहा है तथा यह सुविधा जरूरी सेवाओं तक सीमित है।