रबी उत्पादकता गोष्ठी /किसान मेले का आयोजन किया गया

 


कुशीनगर-  जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में आज जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी /किसान मेले का आयोजन जिला पंचायत के प्रांगण में सम्पन्न किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी द्वारा किसान मेले में लगे विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों का अबलोकन किया गया, उन्होंने अपने सम्बोधन दौरान उपस्थित कृषक बन्धुओं एवं महिला कृषकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी गण द्वारा दी गई जानकारी का अनुश्रवण करें, तथा उन्होंने सुझाव दिया कि आप अपने गांव के ऐसे कृषक जो आप से अच्छा उत्पादन प्राप्त करता हो उससे जानकारी कर उसी विधि अनुरूप खेती का कार्य करें| ताकि अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके, एवं आपके उत्पादन का अच्छा समर्थन मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप द्वारा रबी वर्ष 2020 में निर्धारित उत्पादन प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित करेंगे।


उक्त गोष्ठी का संचालन डॉ0 बाबूराम मौर्य ,भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा किया गया, तकनीकी सत्र के प्रारम्भ में कृषि रक्षा विभाग के व0प्रा0सहा0 ग्रुप बी नरेंद्र मिश्रा द्वारा कविता के माध्यम से एवं अपने सम्बोधन के द्वारा मृदा स्वास्थ्य के सम्बंध में विस्तार से अवगत कराया गया। 

वैज्ञानिक डॉ0 अंजली साहू द्वारा गोष्ठी में उपस्थित कृषक एवं महिला कृषक को स्वयंसहायता समूह से प्राप्त होने वाले लाभ के सम्बंध में अवगत कराया गया तथा खेती मे महिला की भागीदारी सुनिश्चित कराने पर विशेष बल दिया गया । 

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा0 टी0एन0 साहू द्वारा मृदा स्वास्थ्य के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

 उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी द्वारा विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही विशेष कर पराली न जलाये जाने के प्रति जागरूक किया गया ।

 उन्होंने विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत अनुदान पर उपलब्ध कृषि यंत्रों एवं प्रमाणित बीज पर अनुदान तथा प्रदर्शन के बारे में भी बताया गया। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि गन्ने का छेत्रफल 91117 हे0 है, वर्तमान में 238 प्रजाति के गन्ना सुख जाने  के कारण नुकसान हुआ है, उन्होंने कृषक बन्धुओं से निचली भूमि पर 238 प्रजाति के स्थान पर 8272 एवं  118 गन्ने की प्रजाति की बुआई करने का आह्वान किया । सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना एवं मछली पालन,तालाब निर्माण के सम्बंध में जानकारी दी गई। 

गोष्ठी में गन्ना संस्थान के डॉ0 ओम प्रकाश गुप्ता, जिला उद्दान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, पशुपालन अधिकारी, द्वारा भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, ए0आर0 कोऑपरेटिव, सहायक निदेशक मत्स्य,सहायक निदेशक रेशम, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व कृषक बन्धु आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य