पराली व फसल अवशेष जलाये जाने पर करें प्रभावी कार्यवाही-डीएम

देवरिया-  जिलाधिकारी अमित किशोर ने पराली व फसल अवशेष को जलाये जाने की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु सभी मजिस्ट्रेटों, कृषि विभाग एवं अन्य जुडे सभी विभाग के अधिकारियों को कडे निर्देश दिये है कि वे भ्रमणशील रहे और फसल अवशेष जलाने वालो के विरुद्व कडी कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही जो भी जुर्माने लगाये जाये उसकी वसूली भी सुनिश्चित कराये। उन्होने कृषको से भी अपील के साथ कहा है कि वे पराली व फसल अवशेष कदापि न जलाये, इससे पर्यावरण दूषित होता है तथा खेत की उर्वरकता शक्ति समाप्त होती है।    

जिलाधिकारी एनआइसी में फसल अवशेष प्रबंधन कार्य की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश देते हुए यह भी कहा कि इसके अनुश्रवण कार्य में पंचायती विभाग एवं आपदा प्रबंधन के अधिकारी/कर्मचारियों का भी सहयोग लिये जाये। उन्होने प्रधानो को भी इस कार्य में उनकी सहभागिता लिये जाने पर बल दिया। उन्होने किसानो को भी जागरुक करने में प्रधानो की अहम भूमिका बतायी, इसके लिये उन्हे पूरी सक्रियता से कार्य करने की अपेक्षा की।

उपनिदेशक कृषि  डा ए के मिश्र ने बताया है कि  पराली प्रबंधन हेतु अनेक योजनाएं संचालित है,  जिसका उपयोग फसल अवशेष प्रबंधन में करें। उन्होंने बताया कि 5500 डी कंपोजर कृषकों में वितरित किया जा चुका है, का प्रभावी प्रबंधन हेतु सतत  नजर रखी जाती है |

इस दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, एडीएम एफआर उमेश कुमार मंगला, एसडीएम बरहज सुनील कुमार सिंह, सदर सौरभ सिंह,  जिला कृषि अधिकारी मो मुजम्मिल आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य