'' हक की बात'' जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया


सुलतानपुर- ‘मिशन शक्ति‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में”हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित बालिकाओं द्वारा संवाद कर यौन हिंसा, लैगिंग असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज हिंसा आदि  समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसका उचित सुझाव/निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं को दिया गया। हनीफ मेमोरियल कॉलेज की छात्रा खुशनूर बानों द्वारा संवाद कर पूछा गया कि दहेज प्रथा निषेध है, तो फिर समाज में दहेज क्यों लिया जा रहा है?

 जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि समाज के सभी पक्ष को आगे आना होगा और इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी। तभी समाज में दहेज प्रथा बन्द होगी। 

रामराजी बालिका इण्टर कॉलेज की छात्रा सौम्या सोनी द्वारा प्रश्न किया गया कि भारत में रेप केस क्यों बढ रहे हैं? जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग के सीनियर आफिसर एवं महिला थाना अध्यक्ष से मिलकर शिकायतों का निस्तारण करना त्वरित गति से सुनिश्चित कराकर न्याया दिलाया जायेगा। तभी भारत में रेप केस के मामलों में कमी आयेगी। 

छात्रा द्वारा प्रश्न किया गया कि छेडखानी होने पर हमेशा लडकियों को ही क्यों गलत समझा जाता है? जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कानून में बदलाव आ गया है और कोर्ट में दोनों पक्षों की बात सुनकर ही उचित निर्णय लिया जाता है और मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत वाद-संवाद के माध्यम से बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन व उनके हक एवं अधिकार के विषय में बताया जा रहा है और हमारे समाज में जब तक बेटा-बेटी में भेदभाव होता रहेगा तब तक समाज और देश आगे नहीं बढ़ेगा। इसलिये उ0प्र0 सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं एवं समाज को जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर जागरूक किया जा रहा है। 

कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार द्वारा जिलाधिकारी  को बैच लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया गया। महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता द्वारा डिप्टी एस.पी. डा0 चारू द्विवेदी को पुष्प देकर स्वागत किया गया और मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं को उनके हक एवं अधिकार के विषय में बताया गया। 

इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल, सब इस्ंपेक्टर चित्रा सिंह, स्काउड गाइड की कैप्टन ज्योति सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका श्रद्धा सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई  के कर्मचारी आदि उपस्थित रहें। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य