किशोरी की हत्या मामले में एक गिरफ्तार
बलिया(उoप्रo) - बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव में एक 16 वर्षीया किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे ने रविवार को बताया कि पुलिस ने सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव में 27 नवंबर को एक किशोरी की हत्या के मामले में मोहम्मद सैयद नामक युवक को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि आरोप है कि 27नवंबर को जब किशोरी खेत में काम कर रही थी तभी सैयद ने उसकी सहेलियों की मौजूदगी में गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।