जिलाधिकारी ने की राजस्व कार्यों की समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश

देवरिया- जिलाधिकारी अमित किशोर जिला पंचायत सभागार में राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा के दौरान कर करेक्त्तर,  मुख्य देयो, विविध देयो सहित आरसी आदि की वसूली कार्य को प्राथमिकता के साथ करते हुए प्रत्येक माह के निर्धारित लक्ष्य एवं क्रमिक लक्ष्य की पूर्ति करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से होनी चाहिए ,इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता व कोताही  क्षम्य नहीं होगी।


जिलाधिकारी अमित किशोर ने विद्युत विभाग एवं वाणिज्य कर की  प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर  संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ  समन्वय  बनाकर वसूली कार्य में तेजी लाएं और हर हाल में अगले माह की समीक्षा बैठक में प्रगति में सुधार आनी चाहिए।

जिलाधिकारी अमित  किशोर न्यायिक कार्यों व लंबित पट्टो का निस्तारण एवं विभागीय कार्यवाही के लंबित प्रकरणों का समाधान भी राजस्व विभाग के अधिकारियों को किए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने मत्स्य पालन के ऐसे पट्टे जिनकी समय अवधि समाप्त हो गई हैं उसका  अनुश्रवण कर पुनः पट्टा कराये जाने को कहा  । 

जिलाधिकारी  अमित किशोर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, आय जाति निवास प्रमाण पत्र सहित जनहित गारंटी अधिनियम से जुड़े सभी कार्यों को तय समय सारणी अनुसार किए जाने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए जो भी प्रमाण पत्र जिस समय दिए जाने हैं उस समय का पालन हर हाल में सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।  नगरों के अतिक्रमण हटाए जाने के लिए उप जिलाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर अधिशासी अधिकारी कार्य करें।


इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, सी आर ओ अमृत लाल बिंद, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय ,बरहज सुनील कुमार सिंह, सलेमपुर ओम प्रकाश, भाटपार रानी ध्रुव कुमार शुक्ला,ए0 एसडीएम लल्लन राम संजीव कुमार यादव ,तहसीलदार गण डीएसओ विनय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी  रामपाल यादव, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी सहित अन्य जुड़े अधिकारीगण अधिशासी अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य