वाहनों के फिटनेस जांच सहित यातायात नियमों की दी गई जानकारी


कुशीनगर- तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज कुशीनगर व रविन्दरनगर धूस में सहायक परिवहन अधिकारी संदीप कुमार पंकज की देखरेख में  विद्यालय वाहनों के माननीय सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन के आधार पर फिटनेस की जांच की गई जिन वाहनों में कमी पाई गई उसको सही कराने हेतु विद्यालय प्रबंधन को 1 सप्ताह का समय दिया गया है| सभी चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों तथा यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई, किसी भी रूप  में मध्य पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाने की हिदायत दी गई बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करना है कैसे उनको बसों में सुरक्षित तरीके से चढ़ाना उतारना है?


 इसके बारे में भी चालकों परिचालकों को विद्यालय प्रबंधन की टीम के साथ प्रशिक्षित किया गया| विद्यालय बसों के निरीक्षण का कार्यक्रम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन  संदीप कुमार पंकज की देख-रेख में संभागीय निरीक्षक आर डी प्रसाद वर्मा तथा यात्री कर अधिकारी  राजकुमार द्वारा संपन्न किया गया |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य