एनएच 28 बी तथा जनपद के अन्य मार्गो पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध चेक चालान किया गया


कुशीनगर- तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के क्रम में  आज एनएच 28 बी तथा जनपद के अन्य मार्गो पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध चेक चालान की कार्यवाही की गई तथा चालकों को यह भी समझाया गया कि वह कहां-कहां अपने  वाहन को पार्क कर सकते हैं |इसके साथ ही साथ ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध भी चेक चालान की कार्यवाही की गई तथा सद्भावना पूर्ण तरीके से उनको वाहनों में हो रहे ओवरलोडिंग  के खतरों के बारे में बताया गया तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने हेतु चेतावनी दी गई वाहनों में नए रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने तथा अपने वाहनों के सभी लाइट को दुरुस्त कराने हेतु भी उन्हें निर्देश दिया गया |

आज की इस कार्रवाई में लगभग 45 वाहनों के विरुद्ध चेक चालान की कार्यवाही की गई साथ ही साथ मादक पदार्थों का सेवन करके वाहन चलाने वालों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन द्वारा जांच की गई और सद्भावना पूर्ण तरीके से चालकों को नशे की हालत में वाहन कदापि ना चलाने हेतु चेतावनी दी गई। अभियान की इस कार्यवाही को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी संदीप कुमार पंकज, यात्री कर अधिकारी राजकुमार, तथा एनएचआइए के जीएम इन लोहन कुमार सिंह दावार संचालित किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य