आवास का ले-आउट एवं भूमि पूजन एक साथ 24 नवम्बर को
कुशीनगर -परियोजना निदेशक संजय पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद कुशीनगर के लिए कुल 20072 लक्ष्य आवंटित है। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 5541 परिवारों को पंजीकृत कराकर कुल 2840 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है, तथा 1815 लाभार्थियों को प्रथम क़िस्त व 45 लाभाथियो को द्वितीय क़िस्त एवं 02 लाभार्थियों को तृतीय क़िस्त की धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
परियोजना निदेशक ने बताया कि जिन लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध करा दी गई है उन लाभार्थियों के आवास का ले-आउट एवं भूमि पूजन दिनांक 24 नवम्बर 2020 को एक साथ किया जाएगा। इस हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारीयो को निर्देशित किया गया है कि ले-आउट एवं भूमि पुजन हेतु समस्त सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक को यह निर्देशित कर दें कि दिनांक 24 नवम्बर 2020 को अपनी उपस्थिति में अपने से सम्बंधित ग्राम पंचायतों में उपर्युक्त कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए फोटोग्राफ अभिकरण कार्यालय को उपलब्ध करा दें, उन्होंने बताया कि योजना अन्तर्गत आवासों का ले-आउट जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक एवं उपायुक्त श्रम रोजगार तथा खण्ड विकास अधिकारी अपनी उपस्थिति में भी ले-आउट एवं भूमि पूजन का कार्य उक्त तिथि को कराया जायेगा।