गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन हेतु मतदान 01 दिसम्बर को


  • अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये प्रस्तुत करना होगा मतदाता फोटो पहचान पत्र |
  • निर्वाचन दौरान पहचान पत्र हेतु 9 वैकल्पिक दस्तावेज मान्य |

कुशीनगर - जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन 2020 के लिये 01 दिसम्बर 2020 को होने वाले मतदान में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय ऐसे मतदाता जिन्हें फ़ोटो पहचान पत्र जारी किए गए है, को अपने मतदान सिद्ध करने के लिए मत देने से पूर्व अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।  उन्होंने बताया कि निर्वाचक को अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते हैं उन्हें वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान स्टाफ को प्रस्तुत करना होगा।

जिलाधिकारी  भूपेंद्र एस चौधरी ने अनुमन्य वैकल्पिक फ़ोटो पहचान के दस्तावेजों के पूर्ण विवरण में बताया है कि 
1- आधार कार्ड
 2- ड्राइविंग लाइसेंस
3- पैन कार्ड
4-भारतीय पासपोर्ट
5-राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र |
6- सांसद/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए अधिकारिक पहचान-पत्र
7- शैक्षिक संस्थाओं जिनमे सम्बन्धित शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान-पत्र 
8- विश्वविद्द्यालय द्वारा जारी उपाधि/डिप्लोमा का प्रमाण -पत्र मूल रूप में
9- सक्षम प्राधिकारी दावार जारी दिव्यांगता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, में से कोई एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य