संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मौसम की जानकारी

चित्र
  मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- ३०-११-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (-२.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : ७.५ (-२.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८४ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३३ प्रतिशत  हवा की गति : २.० कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

मोदी ने किया हंडिया - राजातालाब खंड के 6 लेन हाईवे का उद्घाटन

वाराणसी-  अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र   वाराणसी   के एकदिवसीय दौरे पर आए मोदी   ने सोमवार को हंडिया-राजा तालाब खंड के छह—लेन चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया।  covid-19  के बीच पहली बार काशी आये प्रधानमंत्री ने खजूरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो के हंडिया-राजा तालाब खंड का छह-लेन चौड़ीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित किया। गौरतलब है कि हंडिया-राजा तालाब मार्ग का चौड़ीकरण एक बेहद महत्वपूर्ण परियोजना है, जो दो प्राचीनतम एवं पवित्र नगरों-प्रयाग (प्रयागराज) तथा काशी (वाराणसी) को आपस में जोड़ती है। यह राजमार्ग स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना-एक (दिल्ली-कोलकाता गलियारे) का भी प्रमुख भाग है। पूर्व में, प्रयागराज से वाराणसी के बीच यात्रा में लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लगता था। इस परियोजना के कारण यह दूरी मात्र डेढ़ घंटे में पूरी की जा सकेगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गत दो नवम्बर को पूरी हुई कुल 72.644 किलोमीटर की इस परियोजना की लागत 2,447 करोड़ रुपए है। प्रधानमंत्री ने इससे पहले, इसी माह डिजिटल माध्यम से वाराणसी की 614 करोड़ रुपए की विभिन्...

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान कल होगा

  मतदान के समय सभी मतदान केन्द्रों की होगी वीडियोंग्राफी | जनपद में बनाये गये है कुल 16 मतदान केन्द्र | जनपद को 16 सेक्टर एवं 7 जोन में विभक्त कर की गयी है मजिस्ट्रेटों की तैनाती | देवरिया-  जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिक्षक निर्वाचन अमित किशोर ने बताया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के  द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के तहत कल 01 दिसम्बर को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है |  जिला प्रशासन सकुशल  निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ,मतदान पार्टियां आज कलेक्ट्रेट से रवाना  हुई | जनपद में कुल  3358  मतदाता अपने  मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसके लिए  सभी 16 ब्लाक मुख्यालयों को मतदान केन्द्र बनाया गया है।  मतदान प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। तथा मतदान पश्चात् मत पेटिकायें कलक्ट्रेट में ही संग्रहित होगी, जहां से मजिस्ट्रेट के देख-रेख में भारी सुरक्षा के साथ मत पेटिकाये गोरखपुर पहुॅचायी जायेगी, जहां मतगणना आगामी 3 दिसम्बर को की...

उत्पल कुमार सिंह लोकसभा के महासचिव नियुक्त

नयी दिल्ली-  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा महासचिव नियुक्त किया।  उत्तराखंड कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी सिंह एक दिसंबर को इस पद का कार्यभार संभालेंगे। वह स्नेहलता श्रीवास्तव की जगह लेंगे।  लोकसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि सिंह की नियुक्ति लोकसभा महासचिव के रूप में की गई है जो एक दिसंबर 2020 से प्रभावी होगी और उनका दर्जा मंत्रिमंडल सचिव के बराबर होगा।  वर्तमान में सिंह लोकसभा के सचिव के रूप में पदस्थ हैं। बयान के अनुसार सिंह के पास 34 साल का विभिन्न प्रकार का प्रशासनिक अनुभव है और उन्होंने विभिन्न क्षमताओं में केंद्र तथा राज्य सरकारों दोनों में ही काम किया है।  सचिवालय ने कहा कि ढाई साल से अधिक समय तक उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में उनके कार्यकाल में राज्य और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में नीति निर्धारण एवं प्रबंधन को एक मजबूत गति प्राप्त हुई।  सिंह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद सहित केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २९-११-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (-१.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : ८.० (-२.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८८ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३१ प्रतिशत  हवा की गति : २.५ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

किशोरी की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

बलिया(उoप्रo) -  बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव में एक 16 वर्षीया किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे ने रविवार को बताया कि पुलिस ने सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव में 27 नवंबर को एक किशोरी की हत्या के मामले में मोहम्मद सैयद नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोप है कि 27नवंबर को जब किशोरी खेत में काम कर रही थी तभी सैयद ने उसकी सहेलियों की मौजूदगी में गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।  उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा बैठक , दिए आवश्यक निर्देश

चित्र
देवरिया-  जिलाधिकारी अमित किशोर कैंप कार्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु गठित टास्कफोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने डीटीएफ एवं बीटीएफ के  कतिपय अधिकारियों द्वारा  विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किये जाने पर नाराजगी जताई तथा उन्हें पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया।  साथ ही उन्होंने माध्यमिक शिक्षा के कुछ विद्यालयों की सूची मध्यान भोजन से संबंधित उपलब्ध नही कराए जाने को लेकर डीआईओएस पर नाराजगी जताई। उन्हें निर्देश दिया कि प्रधानाचार्य से समन्वय कर ऐसे विद्यालयों से अपेक्षित सूचना तत्कालिक रूप से उपलब्ध कराएं। समाज कल्याण विभाग द्वारा भी संचालित एमडीएम से  संबंधित सूचना भी उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। जिससे की प्रेरणा एप पर सभी डाटा  का शत प्रतिशत अपलोड किया जा सके।  उन्होंने ऐसे एबीएसए जिनकी प्रगति खराब है उनसे भी स्पष्टीकरण तलब किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने ड्रेस, स्वेटर जूता मोजा वितरण काम को भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों क...

आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सक करायें पंजीकरण- डॉ इरशाद

सुलतानपुर - क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुलतानपुर/अमेठी डॉ0 मो0 इरशाद ने सूचित किया है कि आयुर्वेदिक एवं यूनानी के विद्या के चिकित्सक, निजी चिकित्सा प्रतिष्ठान अथवा चिकित्सकीय कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय में अपना पंजीकरण करायें हैं अथवा जो नहीं कराये हैं उन्हें शासन/जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के आदेश/निर्देशों के अनुपालन में अपना पंजीकरण क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में  अवश्य करायें अन्यथा झोला छाप की श्रेणी में  माना जायेगा।   उन्होंने बताया कि पंजीकरण के समय अपना पैन कार्ड, दो फोटो तथा  भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा पंजीकृत प्रमाण पत्र की छाया प्रति, मोबाइल नम्बर, पिन कोड के साथ तत्काल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय जिला पंचायत परिसर, सुलतानपुर में सम्पर्क करें। जिनका पंजीकरण उनके कार्यालय में हो चुका है वे भी पैन कार्ड, दो फोटो, मोबाइल नम्बर व पिन कोड को उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें। कार्यालयय का दूरभाष संख्या-05362-241368 तथा मोबाइल नम्बर-9415662691 पर सम्पर्क कर सकते ...

जबरन धर्मांतरण के खिलाफ अध्यादेश को राज्यपाल ने दी मंजूरी

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ‘उत्‍तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपविर्तन प्रतिषेध अध्‍यादेश, 2020’ को मंजूरी दे दी है।  उत्‍तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव (विधायी) अतुल श्रीवास्‍तव ने राज्‍यपाल की मंजूरी के बाद 'उत्‍तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपविर्तन प्रतिषेध अध्‍यादेश, 2020' की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी।   मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में पिछले मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इस अध्‍यादेश को मंजूरी दी गई थी। इसमें विवाह के लिए छल, कपट, प्रलोभन देने या बलपूर्वक धर्मांतरण कराए जाने पर अधिकतम 10 वर्ष कारावास और जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

मौसम की जानकारी

चित्र
  मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २८-११-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २८.० (+१.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : १०.० (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८८ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३९ प्रतिशत  हवा की गति : १.१ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

रबी उत्पादकता गोष्ठी /किसान मेले का आयोजन किया गया

चित्र
  कुशीनगर-   जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में आज जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी /किसान मेले का आयोजन जिला पंचायत के प्रांगण में सम्पन्न किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी द्वारा किसान मेले में लगे विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों का अबलोकन किया गया, उन्होंने अपने सम्बोधन दौरान उपस्थित कृषक बन्धुओं एवं महिला कृषकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी गण द्वारा दी गई जानकारी का अनुश्रवण करें, तथा उन्होंने सुझाव दिया कि आप अपने गांव के ऐसे कृषक जो आप से अच्छा उत्पादन प्राप्त करता हो उससे जानकारी कर उसी विधि अनुरूप खेती का कार्य करें| ताकि अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके, एवं आपके उत्पादन का अच्छा समर्थन मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप द्वारा रबी वर्ष 2020 में निर्धारित उत्पादन प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उक्त गोष्ठी का संचालन डॉ0 बाबूराम मौर्य ,भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा किया गया, तकनीकी सत्र के प्रारम्भ में कृषि रक्षा विभाग के व0प्रा0सहा0 ग्रुप बी नरेंद्र मिश्रा द्वारा कविता के माध्यम से एवं...

किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के प्रयास को लेकर राहुल और प्रियंका ने सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली-  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली पहुंचने से रोके जाने के प्रयास को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहंकार’ ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने दावा किया कि दिल्ली आने वाले पूंजीपतियों के लिए लाल कालीन बिछाई जाती है, जबकि किसानों के आने पर रास्ते खोदे जा रहे हैं।  राहुल गांधी ने एक सुरक्षाकर्मी द्वारा किसान पर लाठी भांजने संबंधी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बड़ी ही दुखद फ़ोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया। यह बहुत ख़तरनाक है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट के माध्यम से दावा किया, ‘‘भाजपा सरकार में देश की व्यवस्था को देखिए जब भाजपा के खरबपति मित्र दिल्ली आते हैं तो उनके लिए लाल कालीन डाली जाती है। मगर किसानों के लिए दिल्ली आने के रास्ते खोदे जा रहे हैं।  उन्होंने सवाल किया, ‘‘दिल्ली किसानों के खिलाफ कानून बनाए वह ठीक, मग...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २७-११-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २८.० (+१.३) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : ९.५ (-०.९) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९५ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३५ प्रतिशत  हवा की गति : १.० कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-  आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक वादल दिख सकते हैं। वर्षा होने की संभावना नहीं है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं। औसत तापमान के सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं।

जिला सेवायोजन कार्यालय में कैंपस सलेक्शन 28 नवंबर को

देवरिया-  जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी ने बताया है कि कल 28 नवंबर को पूर्वान्ह 10:30 बजे से निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों का कैंपस चयन किया जाएगा। प्रमुख कंपनियों में शिव शक्ति बायोटेक, पारस एंग्रोटेक, स्फाकिया एग्रोटेक, एक्लेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट सर्विस लायम ग्रुप आदि इस कैंपस सिलेक्शन में सम्मिलित होंगे। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी कल पुर्वान्ह 10:00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय में अपने समस्त शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतन लगभग 8500 से 14500 के मध्य या योग्यता अनुसार होगा ।आयु सीमा लगभग 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई देय नहीं होगा।

दशम कक्षा 9-10 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन पत्रों में आधार प्रमाणीकरण

कुशीनगर-  जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2020-21 में पूर्व दशम कक्षा 9-10 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन पत्रों में आधार प्रमाणीकरण हेतु निर्धारित तीन बार से अधिक सुविधा प्रदान किये जाने एवं स्पेलिंग सम्बन्धी गलती को लॉगिन से सत्यापित किये जाने के सम्बंध में निदेशालय की लॉगिन पर दिनांक 10-11-2020 को जनपदवार उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार इस जनपद में पूर्व दशम छात्रवृत्ति के कुल 49 छात्रों एवं दशमोत्तर छात्रवृति के कुल 499 छात्रों का डाटा स्पेलिंग आदि सही करने हेतु कार्यालय की लॉगिन पर सत्यापन हेतु लम्बित प्रदर्शित हो रहा है  | जिसके कर्म में अधोहस्ताक्षरी के लॉगिन पर उपलब्ध डाटा के सत्यापन हेतु सभी शिक्षण संस्थानों को अवगत कराते हुये ऐसे छात्रों का प्रार्थना पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति तथा हाई स्कूल अंक पत्र या प्रमाण पत्र की छाया प्रति प्राप्त करते हूए उसे यथा स्थान अपलोड करने हेतु निर्देश प्राप्त है, जिससे कि छात्र/छात्रा आन लाइन आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि 01 दिसम्बर 2020 पूर्व दशम छात्र वृत्ति, तथा दिनांक 15 दिसम्...

मौसम की जानकारी

चित्र
  मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २६-११-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (-०.८) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : १०.० (-०.७) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९४ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ४१ प्रतिशत  हवा की गति : १.१ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के वादल छाए रहेंगे। वर्षा होने की संभावना नहीं है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं। औसत तापमान के सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं।

प्रशिक्षण प्राप्त न करने एवं डाटा उपलब्ध न कराने वाले चिकित्सालय के पंजीयन होंगे निरस्त

कुशीनगर -  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नरेंद्र गुप्ता ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा जारी निर्देश के क्रम में बताया कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु जनपद में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बन्धित कार्मिको (सरकारी एवं प्राइवेट) को सूचीबद्ध कर डेटा बेस संकलन कर अग्रेत्तर समस्त इकाइयों सरकारी/प्राइवेट चिकित्सालयों से संकलित सुचियों को  COVID-19 Vaccination Beneficiary Management System (CVBM) पर अपलोड किया जाना है,।  तत्सम्बन्ध में  सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों के प्रबंधकों/ संचालकों को टेमपलेट एक्सेल शीट पर डाटा अपलोड किए जाने का प्रशिक्षण दिया गया। किंतु अभी भी कुछ निजी चिकित्सालय के प्रबंधक/संचालकों द्वारा उक्त का प्रशिक्षण प्राप्त न कर सम्बन्धित डाटा उपलब्ध नही कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उक्त के अनुपालन में निजी चिकित्सालय के प्रबंधकों एवं संचालको को अंतिम अवसर देते हुए निर्देशित किया है कि उक्त का प्रशिक्षण प्राप्त कर सम्बन्धित डाटा कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति अवशेष( उनको छोड़कर जो प्रशिक्षण प...

जिलाधिकारी ने की राजस्व कार्यों की समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश

चित्र
देवरिया- जिलाधिकारी अमित किशोर जिला पंचायत सभागार में राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा के दौरान कर करेक्त्तर,  मुख्य देयो, विविध देयो सहित आरसी आदि की वसूली कार्य को प्राथमिकता के साथ करते हुए प्रत्येक माह के निर्धारित लक्ष्य एवं क्रमिक लक्ष्य की पूर्ति करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से होनी चाहिए ,इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता व कोताही  क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी अमित किशोर ने विद्युत विभाग एवं वाणिज्य कर की  प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर  संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ  समन्वय  बनाकर वसूली कार्य में तेजी लाएं और हर हाल में अगले माह की समीक्षा बैठक में प्रगति में सुधार आनी चाहिए। जिलाधिकारी अमित  किशोर न्यायिक कार्यों व लंबित पट्टो का निस्तारण एवं विभागीय कार्यवाही के लंबित प्रकरणों का समाधान भी राजस्व विभाग के अधिकारियों को किए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने मत्स्य पालन के ऐसे पट्टे जिनकी समय अवधि समा...

किसानों पर लाठियां भांजना और पानी की बौछार मारना सरकार की तानशाही का प्रमाण : कांग्रेस

नयी दिल्ली-  कांग्रेस ने किसानों के ‘दिल्ली चलो मार्च’ का समर्थन करते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार कृषकों की आवाज सुनने के बजाय उन पर सर्दियों में पानी की बौछार और लाठियां मार रही है जो उसके तानाशाही होने का प्रमाण है।  पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि आखिर ‘दिल्ली दरबार’ के लिए किसान कब से खतरा हो गए? कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  ने किसानों पर पानी की बौछार मारे जाने का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून का विरोध का रहे किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है। किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं।’’ सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘भीषण ठंड के बीच अपनी जायज़ मांगों को लेकर गांधीवादी तरीक़े से दिल्ली आ रहे किसानों को ज़बरन रोकना और पानी की तेज बौछार मारना मोदी-खट्टर सरकार की तानाशाही का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा, ‘‘ खेती बिलों के विरोध को लेकर हमारा...

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ की श्रेणी में

नयी दिल्ली,-दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह ‘‘बहुत खराब’’ से ‘‘गंभीर’’ की श्रेणी में आ गई।  राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 15 नवंबर तक ‘‘गंभीर’’ की श्रेणी में था लेकिन इसके बाद इसमें सुधार आया और यह 22 नवंबर तक ‘खराब’ अथवा ‘मध्यम’’ की श्रेणी में रहा।  केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ऐप समीर के अनुसार शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 रहा। मंगलवार को एक्यूआई 388, सोमवार को 302, रविवार को 274,शनिवार को 251 , शुक्रवार को 296 और बृहस्पतिवार को 283 रहा।  उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।  पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की निगरानी प्रणाली सफर के अनुसार बुधवार को एक्यूआई में सुधार के आसार हैं।

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २५-११-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.५ (-१.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : ८.० (-३.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९५ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३३ प्रतिशत  हवा की गति : ०.७ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:-  आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के वादल छाए रहेंगे। वर्षा होने की संभावना नहीं है।

'' हक की बात'' जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
सुलतानपुर- ‘मिशन शक्ति‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में”हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित बालिकाओं द्वारा संवाद कर यौन हिंसा, लैगिंग असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज हिंसा आदि  समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसका उचित सुझाव/निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं को दिया गया। हनीफ मेमोरियल कॉलेज की छात्रा खुशनूर बानों द्वारा संवाद कर पूछा गया कि दहेज प्रथा निषेध है, तो फिर समाज में दहेज क्यों लिया जा रहा है?  जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि समाज के सभी पक्ष को आगे आना होगा और इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी। तभी समाज में दहेज प्रथा बन्द होगी।  रामराजी बालिका इण्टर कॉलेज की छात्रा सौम्या सोनी द्वारा प्रश्न किया गया कि भारत में रेप केस क्यों बढ रहे हैं? जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग के सीनियर आफिसर एवं महिला थाना अध्यक्ष से मिलकर शिकायतों का निस्तारण करना त्वरित गति से सुनिश्चित कराकर न्याया दिलाया जायेगा। तभी भारत में रेप केस के मामलों में कमी आयेगी। ...

मतदान कार्मिकों एवं माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कल

देवरिया-  गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों एवं माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम कल 26 नवंबर को पूर्वान्ह् 10 बजे से टाउनहाल आडिटोरियम में निर्धारित है।  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय तथा माइक्रो आब्जर्वरों की उपस्थिति जिलाधिकारी द्वारा अनिवार्य की गयी है।   यह जानकारी जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय ने देते हुए सभी संबंधितो को समय से प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है ।

हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवा बाधित हुई

मुम्बई-  मुम्बई में मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवा कुर्ला और चूनाभट्टी रेलवे स्टेशनों के बीच चहारदिवारी का एक हिस्सा पटरियों के पास गिर जाने से मंगलवार शाम को बाधित हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।  अधिकारी के अनुसार यह घटना करीब सवा चार बजे घटी, तब कुछ तोड़फोड़ का काम चल रहा था। उनके अनुसार यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन सेवाएं रोक दी गयी हैं। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’’ उनके अनुसार शीघ्र ही उपनगरीय सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।  हार्बर लाइन नवी मुम्बई और पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्रों को दक्षिण मुम्बई से जोड़ती है। करीब 10 लाख यात्री हर रोज इस मार्ग से सफर करते हैं।  फिलहाल मध्य रेलवे सीमित संख्या में उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन कर रहा है तथा यह सुविधा जरूरी सेवाओं तक सीमित है।

पराली व फसल अवशेष जलाये जाने पर करें प्रभावी कार्यवाही-डीएम

देवरिया-  जिलाधिकारी अमित किशोर ने पराली व फसल अवशेष को जलाये जाने की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु सभी मजिस्ट्रेटों, कृषि विभाग एवं अन्य जुडे सभी विभाग के अधिकारियों को कडे निर्देश दिये है कि वे भ्रमणशील रहे और फसल अवशेष जलाने वालो के विरुद्व कडी कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही जो भी जुर्माने लगाये जाये उसकी वसूली भी सुनिश्चित कराये। उन्होने कृषको से भी अपील के साथ कहा है कि वे पराली व फसल अवशेष कदापि न जलाये, इससे पर्यावरण दूषित होता है तथा खेत की उर्वरकता शक्ति समाप्त होती है।     जिलाधिकारी एनआइसी में फसल अवशेष प्रबंधन कार्य की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश देते हुए यह भी कहा कि इसके अनुश्रवण कार्य में पंचायती विभाग एवं आपदा प्रबंधन के अधिकारी/कर्मचारियों का भी सहयोग लिये जाये। उन्होने प्रधानो को भी इस कार्य में उनकी सहभागिता लिये जाने पर बल दिया। उन्होने किसानो को भी जागरुक करने में प्रधानो की अहम भूमिका बतायी, इसके लिये उन्हे पूरी सक्रियता से कार्य करने की अपेक्षा की। उपनिदेशक कृषि  डा ए के मिश्र ने बताया है कि  पराली प्रबंधन हेतु अने...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २४-११-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (-१.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : ७.५ (-३.६) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९४ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३४ प्रतिशत  हवा की गति : ०.५ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:-  आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। वर्षा होने की संभावना नहीं है।

मोदी के खिलाफ चुनाव में नामांकन रद्द करने के मामले में जवान की याचिका खारिज

नयी दिल्ली-  उच्चतम न्यायालय ने 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल के बर्खास्त जवान तेज बहादुर का नामांकन पत्र रद्द होने के मामले में दायर याचिका को मंगलवार को रद्द कर दिया। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने 18 नवम्बर को तेज बहादुर की अपील पर सुनवाई पूरी की थी।  पीठ ने आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा। उच्च न्यायालय ने तेज बहादुर का नामांकन पत्र रद्द करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी थी। निर्वाचन अधिकारी ने पिछले साल एक मई को तेज बहादुर का नामांकन अस्वीकार कर दिया था। तेज बहादुर ने समाजवादी पार्टी की ओर से नामंकन दाखिल किया था।  उच्च न्यायालय ने निर्वाचन अधिकारी के फैसले को बरकरार रखा था।  तेज बहादुर को 2017 में सीमा सुरक्षा बल से बर्खास्त कर दिया गया था । उसने एक वीडियो में आरोप लगाया था कि सशस्त्र बल के जवानों को घटिया किस्म का भोजन दिया जाता है।

1 दिसम्बर को होगा मतदान

जनपद में बनाये गये है कुल 16 मतदान केन्द्र | मतदान के समय सभी मतदान केन्द्रों की होगी वीडियोंग्राफी | जनपद को 16 सेक्टर एवं 7 जोन में विभक्त कर की गयी है मजिस्ट्रेटों की तैनाती | देवरिया-  जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिक्षक निर्वाचन अमित किशोर ने बताया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के  द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के तहत आगामी 01 दिसम्बर को मतदान होगा। इसके लिये जनपद में सभी ब्लाक मुख्यालयों को मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। मतदान पार्टियां 30 नवंबर को कलक्ट्रेट परिसर से रवाना होगी तथा मतदान पश्चात् 01 दिसम्बर को मत पेटिकायें कलक्ट्रेट में ही संग्रहित होगी, जहां से मजिस्ट्रेट के देख-रेख में भारी सुरक्षा के साथ मत पेटिकाये गोरखपुर पहुॅचायी जायेगी, जहां मतगणना आगामी 3 दिसम्बर को की जायेगी।  मतदान कार्य को सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के लिये पोलिंग पार्टियों की तैनाती कर दी गयी है तथा उन्हे निर्देश दिया गया है कि वे अपने दायित्वों को पूरी निष्पक्षता के साथ सुनिश्चित करेगें। राजनैतिक दलों सहित...

मदरसा प्रबन्ध समिति चुनाव हेतु समय- सारिणी जारी

03 दिसम्बर 2020 को होना है चुनाव | नामांकन/नाम वापसी/मतदान/मतगणना तथा परिणाम की घोषणा उसी दिन | कुशीनगर-  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम ने बताया कि मदरसा गौसिया इमदादुल उलूम तमकुहीराज, के प्रबंध समिति का चुनाव पंजीयन सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के प्राविधानों अन्तर्गत अधोहस्ताक्षरी के स्तर से चुनाव के समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण किये जाने के लिये प्रबन्ध समिति का गठन /निर्वाचन दिनांक 03-12-2020 दिन वृहस्पतिवार को विकास भवन स्थित सभा कक्ष में सम्पन्न होगी। जिलाअल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रबन्ध समिति का नामांकन दिनांक 03-12-2020 को अपरान्ह 1.00 बजे से 1.30 बजे तक, नाम वापसी 1.30 बजे से 2.00 बजे तक, मतदान 2.00 बजे से 3.00 बजे तक, तथा मतदान के उपरांत मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने सोसायटी के समस्त (31) सदस्यों को अवगत कराया है कि दिनांक 03-12-2020 को पूर्वान्ह 11.00 बजे विकास भवन सभागार में उपस्थित हो कर  निर्वाचन में भाग लेने का कष्ट करें साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों को अपनी पहचान पत्र हेतु फोटो पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, अवश...

महिला मिशन शक्ति के तहत स्वयं सहायता समूहों को एमओयू वितरण का कार्यक्रम कल

देवरिया-  महिला मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को स्वालम्बी व आत्मनिर्भर बनाये जाने के दृष्टि से आजीविका मिशन द्वारा कल 24 नवंबर को पूर्वान्ह 10 बजे विकास भवन के गांधी सभागार में स्वयं सहायता समूहों को मध्यान्ह भोजन में उनकी सहभागिता लिये जाने के लिये एम ओ यू प्रदान किये जाने संबंधित कार्यक्रम आयोजित की गयी है।  यह जानकारी ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट/डीसी एनआरएलएम सुमित यादव ने देते हुए संबंधितों को इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिये जाने हेतु समय से उपस्थित होने को कहा है।

पोस्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्र
सुलतानपुर- मिशन शक्ति 2020 के द्वितीय चरण में शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल नेतृत्व में आज बाल-विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी रोकथाम के दौरान मानसिक स्वास्थ्य व परामर्श मुद्दे पर केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज में मिशन शक्ति के अन्तर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  उक्त कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी राम जी लाल, अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल, सी0ओ0 सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, स्काउड गाइड की कैप्टन ज्योति सिंह, केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या संगीता एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रवीश्वर दास जी उपस्थित होकर केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर में हरी झंड़ी दिखाकर मिशन शक्ति के तत्वाधान रैली को रवाना किया गया, जिसमें उपस्थित बालिकाओं की संख्या लगभग 250 थी। उक्त कार्यक्रम में केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर, रामराजी बालिका इण्टर कालेज, राधा रानी कुवंर कृष्ण, हनीफ मेमोरियल, रामकली इण्टर कालेज की बालिकाओं द्वारा पोस्टर मेकि...

जनपद में कुल 16 मतदेय स्थल निर्धारित

देवरिया- जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रकरण अधिकारी  अमित किशोर ने बताया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु जनपद में कुल 16 मतदेय स्थल बनाये गये है। ये सभी मतदेय स्थल संबंधित क्षेत्र पंचायत कार्यालयों में बनाये गये है, संबंधित खण्ड विकास क्षेत्र के शिक्षक मतदाता अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाल सकेगें। मतदान आगामी 01 दिसम्बर को सम्पन्न होगी।   बनाये गये मतदेय स्थल के पूर्ण विवरण अनुसार देसही देवरिया में मतदेय स्थल संख्या 69 क्षेत्र पंचायत कार्यालय देसही देवरिया में, मतदेय स्थल संख्या 70 क्षेत्र पंचायत कार्यालय पथरदेवा, मतदेय स्थल संख्या 71 क्षेत्र पंचायत रामपुर कारखाना, मतदेय स्थल संख्या 72 क्षेत्र पंचायत कार्यालय तरकुलवां, मतदेय स्थल संख्या 73 क्षेत्र पंचायत कार्यालय बैतालपुर, मतदेय स्थल संख्या 74 क्षेत्र पंचायत कार्यालय गौरी बाजार, मतदेय स्थल संख्या 75 क्षेत्र पंचायत कार्यालय रुद्रपुर, मतदेय स्थल संख्या 76 क्षेत्र पंचायत कार्यालय सदर देवरिया,  मतदेय स्थल संख्या 77 क्षेत्र पंचायत कार्यालय भलुअनी, ...

मौसम की जानकारी

चित्र
  मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २३-११-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २५.५ (-२.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : ७.० (-४.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९४ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३७ प्रतिशत  हवा की गति : २.६ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-  आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। वर्षा होने की संभावना नहीं है।

आवास का ले-आउट एवं भूमि पूजन एक साथ 24 नवम्बर को

कुशीनगर - परियोजना निदेशक संजय पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद कुशीनगर के लिए कुल 20072 लक्ष्य आवंटित है। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 5541 परिवारों को पंजीकृत कराकर कुल 2840 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है, तथा 1815 लाभार्थियों को प्रथम क़िस्त व 45 लाभाथियो को द्वितीय क़िस्त एवं 02 लाभार्थियों को तृतीय क़िस्त की धनराशि उपलब्ध कराई गई है।  परियोजना निदेशक ने बताया कि जिन लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध करा दी गई है उन लाभार्थियों के आवास का ले-आउट एवं भूमि पूजन दिनांक 24 नवम्बर 2020  को एक साथ किया जाएगा। इस हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारीयो को निर्देशित किया गया है कि ले-आउट एवं भूमि पुजन हेतु समस्त सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक को यह निर्देशित कर दें कि दिनांक 24 नवम्बर 2020 को अपनी उपस्थिति में अपने से सम्बंधित ग्राम पंचायतों में उपर्युक्त कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए फोटोग्राफ अभिकरण कार्यालय को उपलब्ध करा दें, उन्होंने बताया कि योजना अन्तर्गत आवासों का ले-आउट जि...

एनएच 28 बी तथा जनपद के अन्य मार्गो पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध चेक चालान किया गया

चित्र
कुशीनगर-  तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के क्रम में  आज एनएच 28 बी तथा जनपद के अन्य मार्गो पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध चेक चालान की कार्यवाही की गई तथा चालकों को यह भी समझाया गया कि वह कहां-कहां अपने  वाहन को पार्क कर सकते हैं |इसके साथ ही साथ ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध भी चेक चालान की कार्यवाही की गई तथा सद्भावना पूर्ण तरीके से उनको वाहनों में हो रहे ओवरलोडिंग  के खतरों के बारे में बताया गया तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने हेतु चेतावनी दी गई वाहनों में नए रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने तथा अपने वाहनों के सभी लाइट को दुरुस्त कराने हेतु भी उन्हें निर्देश दिया गया | आज की इस कार्रवाई में लगभग 45 वाहनों के विरुद्ध चेक चालान की कार्यवाही की गई साथ ही साथ मादक पदार्थों का सेवन करके वाहन चलाने वालों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन द्वारा जांच की गई और सद्भावना पूर्ण तरीके से चालकों को नशे की हालत में वाहन कदापि ना चलाने हेतु चेतावनी दी गई।  अभियान की इस कार्यवाही को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी संदीप कुमार पंकज, यात्री कर अधिकारी राजकुमार, तथा एनएचआइए के जीए...

बहराइच में बाग से जली हुई लाश बरामद

बहराइच- बहराइच जिले के थाना कैसरगंज अंतर्गत अकबरपुर खुर्द गांव के एक बाग से रविवार सुबह एक व्यक्ति की जली हुई लाश बरामद हुई है। मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है।  पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार को इलाकाई ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि बहराइच-लखनऊ मार्ग से 500 मीटर दूरी पर स्थित अकबरपुर खुर्द गांव में अहद अली नाम के एक व्यक्ति के बाग में पेड़ के पास एक व्यक्ति की जली हुई लाश पड़ी है। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया, 'मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति को मृत अवस्था में लाकर साक्ष्य मिटाने के इरादे से जला दिया गया है। घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। फारेंसिक विशेषज्ञों व सर्विलांस सेल की भी मदद ली जा रही है। शव की शिनाख़्त के लिए आसपास के थानों में मृतक का फोटो व हुलिया इत्यादि भेजा जा रहा है।  उन्होंने बताया कि कैसरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एमएलसी स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन के दृष्टिगत सभी शराब, मदिरा व बीयर की दुकानें रहेंगी बन्द-डीएम

सुलतानपुर- जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने बताया कि विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या-2456 ई-2/तेरह-2020-38/2014 दिनांक 11.11.2020 के अन्तर्गत उ0प्र0 विधान परिषद के 05 स्नातक एवं 06 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 में मतदान तथा मतगणना दिवस पर शुष्क दिवस घोषित किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये हैं।  बताया कि उक्त निर्देशों के अनुपालन में उत्तर प्रदेश आबकारी (संशोधन) नियमावली, 1999, जिसे आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 की अधिसूचना संख्या-5131 /दस-97बी/लाइसेंस-99-2000 दिनांक 10.09.2020 द्वारा प्रकाशित किया गया है, के प्राविधानों  के अनुसार संयुक्त प्रान्त अधिनियम-1910 की धारा-59 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं रवीश गुप्ता, जिला मजिस्ट्रेट सुलतानपुर उ0प्र0 विधान परिषद के स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के मतदान तिथि 01.12.2020 (मंगलवार) के अवसर पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जनपद सुलतानपुर में स्थित समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर के फुटकर अनुज्ञापन एवं माडलशाप, सी0एल0-2, ए...

उत्तराखंड में देश का पहला मॉस गार्डन तैयार

देहरादून- उत्तराखंड में नैनीताल जिले के खुर्पाताल में भारत का पहला 'मॉस गार्डन' विकसित किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।  मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि इस गार्डन को उत्तराखंड वन विभाग की अनुसंधान सलाहकार समिति द्वारा सीएएमपीए योजना के तहत पिछले साल जुलाई में मंजूरी दी गई थी। उन्होंने बताया कि देश के पहले मॉस गार्डन का उद्घाटन शुक्रवार को प्रसिद्ध जल संरक्षण कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि मॉस एक तरह की काई होती है जो दीवारों और पेड़ों पर हरे रंग की दिखाई देती है। इसका औषधि में बहुतायत में इस्तेमाल होता है।  राज्य वन विभाग की अनुसंधान इकाई के प्रमुख चतुर्वेदी ने कहा कि उद्यान विकसित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य 'मॉस' और अन्य ब्रायोफाइट्स की विभिन्न प्रजातियों का संरक्षण करना और पर्यावरण में इसके महत्व से लोगों को अवगत कराना है। मॉस गार्डन, खुर्पाताल में मॉस की लगभग 30 विभिन्न प्रजातियां और कुछ अन्य ब्रायोफाइट प्रजातियां हैं।  उन्होंने बताया कि यहां पाई जाने वाली दो प्रकार की मॉस प्रजातियां यानी ह्योफिला इन्वोल्टा (सीमेंट ...

मौसम की जानकारी

चित्र
  कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २१-११-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (-०.९) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : ११.५ (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८८ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : २५ प्रतिशत  हवा की गति : २.३ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। वर्षा होने की संभावना नहीं है। औसत तापमान के सामान्य के आस-पास रहने के आसार हैं।

वाहनों के फिटनेस जांच सहित यातायात नियमों की दी गई जानकारी

चित्र
कुशीनगर-  तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज कुशीनगर व रविन्दरनगर धूस में सहायक परिवहन अधिकारी संदीप कुमार पंकज की देखरेख में  विद्यालय वाहनों के माननीय सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन के आधार पर फिटनेस की जांच की गई जिन वाहनों में कमी पाई गई उसको सही कराने हेतु विद्यालय प्रबंधन को 1 सप्ताह का समय दिया गया है|  सभी चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों तथा यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई, किसी भी रूप  में मध्य पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाने की हिदायत दी गई बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करना है कैसे उनको बसों में सुरक्षित तरीके से चढ़ाना उतारना है?  इसके बारे में भी चालकों परिचालकों को विद्यालय प्रबंधन की टीम के साथ प्रशिक्षित किया गया| विद्यालय बसों के निरीक्षण का कार्यक्रम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन  संदीप कुमार पंकज की देख-रेख में संभागीय निरीक्षक आर डी प्रसाद वर्मा तथा यात्री कर अधिकारी  राजकुमार द्वारा संपन्न किया गया |

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २०-११-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (-२.१) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : १५.० (+२.९) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९० प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ४५ प्रतिशत  हवा की गति : ०.८ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-  आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। वर्षा होने की संभावना नहीं है। औसत तापमान के सामान्य के आसपास रहने व हवा के सामान्य गति से पश्चिमी चलने आसार हैं

' शक्ति संवाद 'कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
सुलतानपुर-  मिशन शक्ति 2020 के द्वितीय चरण में शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल नेतृत्व एवं अध्यक्षता में आज केश कुमारी बालिका इण्टर कालेज में मिशन शक्ति के अर्न्तगत शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी द्वारा समाज में लैंगिक विषमताओं के दूर करने हेतु बालिकाओं को जागरूक किया गया और शक्ति संवाद के माध्यम से बालिकाओं  की समस्याओें को सुना गया और उसके निराकरण सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी। जिलाधिकारी माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  जिला विकास अधिकारी डा0 डी0 आर विश्वकर्मा द्वारा माताओं पर चर्चा करते हुए कहा गया कि मातायें ही बच्चां की प्रथम पाठशाला हैं, हमारी माताये और बहने धरा की अनुपम कृति है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा बालिकाओं  को प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि आज 02 बजे से 04 बजे तक प्रदेश के सभी थानो में महिला आरक्षी द्वारा कार्यभार देखा जायेगा। उन्हांने बालिकाओं  को सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार सम्बन्धी जानकारी दी तथा यातायात के नियमो का पालन करने के लिए ...

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन हेतु मतदान 01 दिसम्बर को

अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये प्रस्तुत करना होगा मतदाता फोटो पहचान पत्र | निर्वाचन दौरान पहचान पत्र हेतु 9 वैकल्पिक दस्तावेज मान्य | कुशीनगर -  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन 2020 के लिये 01 दिसम्बर 2020 को होने वाले मतदान में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय ऐसे मतदाता जिन्हें फ़ोटो पहचान पत्र जारी किए गए है, को अपने मतदान सिद्ध करने के लिए मत देने से पूर्व अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।  उन्होंने बताया कि निर्वाचक को अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते हैं उन्हें वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान स्टाफ को प्रस्तुत करना होगा। जिलाधिकारी    भूपेंद्र एस  चौधरी ने अनुमन्य वैकल्पिक फ़ोटो पहचान के दस्तावेजों के पूर्ण विवरण में बताया है कि  1- आधार कार्ड  2- ड्राइविंग लाइसेंस 3- पैन कार्ड 4-भारतीय पासपोर्ट 5-राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय नि...