व्यय प्रेक्षक ने आम जन से मिलने का समय किया निर्धारित

देवरिया-   देवरिया विधानसभा निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित व्यय प्रेक्षक राजीव रंजन मतदाताओं, नागरिकों, प्रत्याशी गणों, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों आदि से मिलने का समय निर्धारित किया है। वे लोक निर्माण विभाग देवरिया के शूट नम्बर 3 में अवस्थान कर रहे है जहां प्रतिदिन वे जनता से प्रतिदिन मिलने हेतु सायं 4 से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया है।

 

साथ ही उन्होने अपना मोबाइल नम्बर 7275817705 प्रचलित करते हुए निर्वाचन व्यय के निमित्त किसी प्रकार की समस्या या सुझाव के लिये इस पर संम्पर्क करने की भी अपेक्षा की है। उक्त जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल ने दी है।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य