उप निर्वाचन को सकुशल, शान्तिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष संपादित कराये जाने के लिये कलक्ट्रेट सभागार में कन्ट्रोल रुम स्थापित

देवरिया-  उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल ने बताया है कि 337- देवरिया विधानसभा के उप निर्वाचन को सकुशल, शान्तिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष संपादित कराये जाने के लिये कलक्ट्रेट सभागार में कन्ट्रोल रुम स्थापित है, जिसमें स्थापित टेलीफोन नम्बर 05568-220079, 220308 एवं 222220 पर निर्वाचन से संबंधित अपनी समस्या/सुझाव की जानकारी दी जा सकती है। इस कन्ट्रोल रुम में अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गयी है एवं उन्हे निर्देशित किया गया है कि प्राप्त किसी भी समस्या/सुझाव का अंकन पंजिका में करेगें तथा उसका समाधान भी सुनिश्चित करायेगें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य