श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण अब होगा निःशुल्क
कुशीनगर - श्रम विभाग में श्रमिकों के पंजीयन एवं नवीनीकरण के लिये अब शुल्क नही देना होगा। श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण को निःशुल्क कर दिया गया है। नवीनीकरण में होने वाले विलम्ब पर लगने वाले विलम्ब शुल्क को भी समाप्त कर दिया गया है। इसका उद्देश्य ज्यादा से श्रमिकों का पंजीयन एवं नवीनीकरण कराकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 90 दिनों के कार्य से संबंधित स्वघोषणा पत्र एवं मोबाइल नंबर के साथ जनसेवा केंद्र या सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से श्रमिक पंजीकरण एवं नवीनीकरण हेतु आवेदन कर सकते है। इसके लिये कोई शुल्क नही लिया जायेगा। निर्माण कार्यो से जुड़े समस्त श्रमिक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्रों, सहज जनसेवा केंद्रों पर पहुँचकर अपना पंजीकरण एवं नवीनीकरण करायें।