संसदीय व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन व्यय की सीमा में वृद्धि
देवरिया- उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल ने बताया है कि विधि एवं न्याय मंत्रालय विधायी विभाग की निर्गत अधिसूचना अनुसार संसदीय व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन व्यय की सीमा में वृद्धि कर दी गयी है। अब विधानसभा निर्वाचन हेतु प्रत्याशियों द्वारा 30 लाख 80 हजार की अधिकतम व्यय सीमा तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये 77 लाख की अधिकतम व्यय सीमा निर्धारित कर दी गयी है।