सभी बूथों पर अनिवार्य रुप से मूलभुत सुविधायें होनी चाहिए उपलब्ध
- किसी भी प्रकार की न रहे कोई कमी, अन्यथा होगी कार्यवाही- डी एम |
देवरिया- जिलाधिकारी अमित किशोर विकास भवन के गांधी सभागार में देवरिया विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर इस विधानसभा क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारियो, पंचायत सचिवों, ए डी ओ पंचायत सहित जुडे अन्य अधिकारियों की आहूत बैठक में निर्देश दिया है कि वे सभी मतदेय स्थलों व बूथो पर आवश्यक सभी मूलभुत सुविधायें अनिवार्य रुप से उपलब्ध करायेगें। किसी भी बूथ पर किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिये, इसके लिये पूर्व में ही भ्रमण कर उसे सुनिश्चित कर लें और जहां कहा कोई कमी हो, उसे दूर करते हुए आभारभुत सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करायें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही नही होनी चाहिये, अन्यथा संबंधित की जिम्मेदारी तय कर उनके विरुद्ध कठोरम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री किशोर ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत सचिव को सभी बूथों पर भेज कर इन सभी मूलभुत सुविधाओं का अनुश्रवण सुनिश्चित करायें। हर बूथ पर आधारभुत सुविधायें अनिवार्य रुप से उपलब्ध होनी चाहिये। सभी बूथों को विधुत, पेयजल, शौचालय, सम्पर्क मार्ग जैसी मूलभुत सुविधाओं से जुडे होना चाहिये। उन्होने सभी बूथों की साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि ए बी एस ए को लगाकर सभी बूथों की चेंकिंग भी करायें। उन्होने अधीक्षण अभियंता विधुत को सभी मतदेय स्थलों बूथों पर विधुत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने का भी निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, रिटर्निंग आफिसर/एस डी एम सदर सौरभ सिंह, अधीक्षण अभियंता विधुत एस जी श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश, बी एस ए सन्तोष कुमार राय, इस विधान सभा क्षेत्र के संबंधित ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी, ए डी ओ पंचायत, पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।