नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रिनिवल आवेदन हेतु 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता वर्ष 2020-21 के लिए समाप्त
कुशीनगर- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र राम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्री-मैट्रिक , पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट कम -मीन्स आधारित छात्रवृत्ति योजनाओं में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रिनिवल आवेदन हेतु 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता वर्ष 2920-21 के लिए समाप्त कर दी गई है।
उन्होने जनपद में संचालित समस्त अनुदानित/ मान्यता प्राप्त मदरसों /विद्द्यालयों/ महा विद्द्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य/प्राचार्यगण, एवं छात्र/छात्राओं को अवगत कराया है कि उक्तानुसार भारत सरकार की छात्रवृत्ति वेबसाइट http://scholarships.gov.in में National Scholarship portal पर उपलब्ध सॉफ्टवेयर में दी गई व्यवस्था व निर्गत समय सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु समस्त कार्यवाही समय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।