नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रिनिवल आवेदन हेतु 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता  वर्ष 2020-21 के लिए समाप्त

कुशीनगर- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र राम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्री-मैट्रिक , पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट कम -मीन्स आधारित छात्रवृत्ति योजनाओं में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रिनिवल आवेदन हेतु 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता  वर्ष 2920-21 के लिए समाप्त कर दी गई है।

 

उन्होने जनपद में संचालित समस्त  अनुदानित/ मान्यता प्राप्त मदरसों /विद्द्यालयों/ महा विद्द्यालयों के  प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य/प्राचार्यगण, एवं छात्र/छात्राओं को अवगत कराया है कि उक्तानुसार भारत सरकार की छात्रवृत्ति वेबसाइट http://scholarships.gov.in में National Scholarship portal पर उपलब्ध सॉफ्टवेयर में दी गई व्यवस्था व निर्गत समय सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु समस्त कार्यवाही समय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य