नीट की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली आकांक्षा को किया गया सम्मानित
- कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में डीएम, एसपी, व मुख्य विकास अधिकारी ने किया सम्मानित |
जिलाधिकारी ने आकांक्षा की इस सफलता पर धन्यवाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी साथ ही उन्होंने कहा कि आकांक्षा ने इस जनपद का मान बढ़ाया है। कसया विकास खण्ड के अभिनायक पुर निवासी आकांक्षा के पिता राजन कुमार राव ने बताया कि शिक्षा के मामले में शुरू से ही आकांक्षा होनहार व काफी मेहनती रही है उसकी लगन व मेहनत का ही परिणाम है कि पूरे देश मे द्वितीय स्थान मिला है जबकि वो प्रथम स्थान की हकदार है परंतु आकांक्षा की आयु अभी मात्र 17 वर्ष 6 माह होने के कारण द्वितीय स्थान मिला है।
जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने अपना अनुभव साझा करते हुए भविष्य में आने वाले परिस्थिति के अनुकूल कब क्या व कैसे करें सफलता के मूल मंत्र भी दिए ।उन्होंने आकांक्षा के पिता श्री राव से बिटिया की पढ़ाई पूरी लगन व उचित मार्गदर्शन में पूरी कराने की अपेक्षा भी की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य बिकास अधिकारी द्वारा आकांक्षा को संयुक्त रूप से गिफ्ट भी दिया गया। इस दौरान जिला विद्द्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जे0ए0 ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।