नारी कवच अभियान जनपद में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के मध्य

कुशीनगर -जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि नारी कवच अभियान के तहत 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2020 के मध्य जनपद में महिलाओं, बालिकाओं,की सहभागिता एवं सुरक्षा पाक्सो एक्ट एवं महिला अपराध सम्बन्धी कानून लागू किये जाने एवं उनका वृहद प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

 

इस कार्यक्रम में महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार के अधिकारी/कर्मचारी , एनजीओ, चाइल्ड लाइन तथा यूनिसेफ के तकनीकी विशेष  पर्सन के साथ समन्वय बैठक आज विकास भवन में आयोजित कर अभियान के संचालन हेतु अधिकारियों तथा कार्मिकों की भूमिका की जानकारी दी गयी।तथा अभियान हेतु निर्धारित विषयों ,सामग्री तथा रिपोर्ट प्रारूप से भी अवगत कराया गया।

 

विजय कुमार पांडेय ने बताया कि महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास पुष्टाहार  विभाग तथा चाइल्ड लाइन के सक्रिय सदस्यों को मास्टर ट्रेनर के रूप में एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।।  उन्होंने बताया कि दिनांक 16-10-2020 को मास्टर ट्रेनर द्वारा महिला शक्ति केंद्र , वन स्टॉप सेंटर, बाल संरक्षण इकाई, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा चाइल्ड लाइन प्रतिनिधियों , समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ति के साथ भौतिक /अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य