मिशन शक्ति अभियान के तहत साक्षी जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया गया


कुशीनगर - उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत अभियोजन निदेशालय के तत्वावधान में अभियोजन कार्यालय जनपद कुशीनगर द्वारा साक्षी जागरूकता एवं महिला व बाल अपराधों के संबंध में जन जागरूकता अभियान का आयोजन आज दिनांक 28- 10- 2020 को कलेक्ट्रेट परिसर कुशीनगर में किया गया |  शिविर को संबोधित करते हुए शिविर के अध्यक्ष  धनंजय मौर्य संयुक्त निदेशक अभियोजन ने कहा कि यह कार्यक्रम साक्षीयो को जागरूक करने के लिए आयोजित किया जा रहा है |


साक्षी वह होता है जिसने किसी घटना को देखा या सुना हो या अपनी ज्ञानेंद्रियों द्वारा उसे महसूस किया हो | स्वस्थ समाज में इसकी जरूरत है कि साक्षी उस तथ्य के विषय में न्यायालय में आकर घटना के संबंध में सही तथ्य को बताएं तभी दोषियों को सजा दिलाई जा सकेगी | समाज में महिला एवं बालको के प्रति जो अपराध घटित हो रहे हैं उसे रोकने व अपराधियों को सजा कराने के लिए साक्षीगण को जागरूक होना अति आवश्यक है |


महेंद्र चावला के केस का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि साक्षी निर्भीक होना चाहिए | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साक्षियों के हित को ध्यान में रखते हुए साक्षी सुरक्षा योजना वर्ष 2018 एवं अन्य योजनाएं संचालित की जा रही है |


साक्षीयों की जागरूकता के संबंध में मुख्य वक्तागण विशेष लोक अभियोजक  महेंद्र प्रताप गोविंदराव द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं के प्रत्येक पहलू पर विशेष चर्चा की |


सहायक अभियोजन अधिकारी  संदीप कुमार चौबे द्वारा महिला एवं बाल अपराधों के संबंध में विधिक प्रावधानों से शिविर एवं उपस्थित जनता को अवगत कराया गया.सहायक अभियोजन अधिकारी  सत्येंद्र प्रताप मौर्य, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता  कृष्ण कुमार पांडे, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के कलाकार  नियामत अली द्वारा साक्षियों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी)  जी पी यादव, विशेष लोक अभियोजक  फूल बदन, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता  उपेंद्र कुमार पाठक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल)  रमेश राय, जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व)  संतोष दुबे, सहायक अभियोजन अधिकारी  दूधनाथ तथा आम जनता उपस्थित रहे.इस अवसर पर मंच का संचालन  सुधीर स्वरूप सहायक अभियोजन अधिकारी द्वारा किया गया |


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य