मिशन शक्ति अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया
कुशीनगर - आज दिनाँक 20 अक्टूबर 2020 को ग्राम सभा बभनौली विकास खंड तमकुहीराज में मिशन शक्ति अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे ग्रामसभा की महिला श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी कुशीनगर, मनीष कुमार सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। साथ ही साथ उपस्थित महिला श्रमिकों को समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976 , मातृत्व लाभ अधिनियम 1961, कार्यरत महिला के यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 के बारे में चर्चा की गयी।
उक्त अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह, समाजसेवी रामेश्वर सिंह, वीरेन्द्र यादव एवं तमाम महिला एवं पुरुष श्रमिक, बालक एवं बालिकाएं उपस्थित रहे।