मतदान के दिन 3 नवंबर को जनपद के सभी कार्यालय रहेगें बन्द
- देवरिया विधानसभा क्षेत्र के वाणिज्य एवं अधिष्ठान/दुकानों में भी मतदाताओं के लिये रहेगा बन्दी दिवस-डीएम |
देवरिया- जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि देवरिया विधानसभा के लिये नियत मतदान दिवस 3 नवंबर(मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, इस दिन कोषागार सहित जिले के सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय/सावर्जनिक/निजी अधिष्ठान बन्द रहेगें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने देवरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत अवस्थित सभी दुकानो और वाणिज्य अधिष्ठान के प्रबंधको/मालिकों/मतदाताओं को सूचित किया है कि यदि मतदान के वास्तविक दिन 3 नवंबर को इस क्षेत्र में कार्यरत मतदाताओं हेतु बन्दी दिवस के रुप में होगा।
लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135(ख) के तहत अविरल प्रक्रिया वाले कारखानो में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान के उपर्युक्त अवसर प्रदान किया जाये तथा कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान के दिवस को सवेतन अवकाश रहेगा।