महिलाओं से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कुड़वार में किया गया
सुल्तानपुर - आज अपराह्न 01 बजे से माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा के आदेशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय की संरक्षकता व सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में महिलाओं से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन विकासखंड मुख्यालय कुड़वार में किया गया, जिसमें रिसोर्स पर्सन शशि मिश्रा अधिवक्ता सुल्तानपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी कुड़वार मिशन शक्ति योजना से संबंधित परामर्शदाता गीता वर्मा उपस्थित रही।
इसके अतिरिक्त इस विधिक साक्षरता शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी कुड़वार के अधीन कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित रही इस विधिक साक्षरता शिविर में सर्वप्रथम रिसोर्स पर्सन शशि मिश्रा द्वारा उपस्थित महिलाओं को महिलाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। तदोपरांत परामर्शदाता गीता वर्मा व बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। प्रदीप तिवारी एडीओ द्वारा विकासखंड के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं द्वारा जानकारी प्रदान की गई।
इस विधिक साक्षरता शिविर में ज्ञानमती एडीओ महिला द्वारा महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के बारे में जानकारी दी गई। इस विधिक साक्षरता शिविर में माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा यह बताया गया कि अन्याय सहना अन्याय को बढ़ावा देने के बराबर होता है। इसलिए महिलाओं को आगे आना चाहिए और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए उन्हें अन्याय का विरोध करना चाहिए|
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि विधिक सेवा के माध्यम से महिलाओं उन्होंने यह भी बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से महिलाओं को विधिक सेवाएं प्राप्त करने का पूर्ण अधिकार है तथा उन्हें विधिक सेवाएं प्राप्त करना चाहिए।