माटी कला कामगारों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक वितरण किया गया


कुशीनगर-  उ0 प्र0 माटी कला बोर्ड के तत्वाधान में विकास खण्ड कायार्लय पडरौना के सभागार में  वित्तीय वर्ष 2019-20 में चयनित माटी कला कामगारों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक वितरण किया गया इसके  अतिरिक्त कुल 8 मूर्तिकारों के समूहो में उनके उत्साहवर्धन व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निःशुल्क गणेश लक्ष्मी की पी0ओ0पी0 मास्टर डाई 8 एक-एक जोड़ी तथा एयरकम्पेशर मशीन एक-एक अदद का वितरण  सदस्य उ0 प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ लल्लन तिवारी के करकमलों द्वारा किया गया उनके द्वारा अपने सम्बोधन में कामगारों का उत्साह वर्धन करते हुये अधिक से अधिक मिट्टी के बर्तन इस विद्युत चालित चाक के माध्यम से करने व उसमें पहले से अधिक सुधार करने का सुझाव दिया गया तथा यह बताया गया कि सरकार कुशल कारीगारों को हर सम्भव मदद के लिए कटिबद्ध है। 

 

इस अवसर पर जिला सहकारी बैक कसया-देवरिया के सभापति लल्लन मिश्र, नायब तहसीलदार पडरौना, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर मण्डल गोरखपुर एन0पी0मौर्या व महेन्द्र यादव परिक्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल सहित कार्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।   

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य