कृषि स्नातकों हेतु कृषि विविधीकरण पर प्रशिक्षण सम्पन्नःप्रो. रवि प्रकाश
बलिया - आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया के तत्वाधान मे जनपद के बेरोजगार कृषि स्नातकों हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विविधीकरण पर 12-18 अक्टूबर तक आयोजित किया गया।
केन्द्र के अध्यक्ष प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कृषि ,उधान ,सब्जी, मधुमक्खी पालन ,मशरूम उत्पादन पर विशेष जानकारी दी गयी , जिससे ये युवा स्वरोजगार कर सके।।मृदा स्वास्थ्य बीज उत्पादन पर,श्री बेद प्रकाश.सिंह, उधान सब्जी पर श्री राजीव कुमार सिंह, मशरूम मधुमक्खी पालन., कीट , रोग पर डा. रवि प्रकाश मौर्य, फल सब्जी परिरक्षण एवं मूल्य संम्बर्धन पर डा.प्रेमलता श्रीवास्तव ने जानकारी दी ।
जनपद स्तरीय अधिकारियों मे श्रीमती प्रियानन्दा कृषि रक्षा अधिकारी ने एकीकृत नाशीजीव प्रबंन्धन, विकेश कुमार जिला कृषि अधिकारी ने कृषि विभाग की योजनाओं, नेपाल राम, जिला उधान अधिकारी ने उधान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। ई. एम.पी.सिंह ने आधुनिक कृषि यंत्रो की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम रामगढ़ ब्लाक गड़वार के मशरुम उत्पादक टुन टुन यादव के मशरुम उत्पादन प्रक्षेत्र का भ्रमण कर चर्चा किया गया।
केन्द्र के प्रक्षेत्र पर लगी हल्दी, धान, अरहर की फसलों के साथ- साथ आँवला के बाग तथा फल फूल व सब्जियों की नर्सरी का अवलोकन कराया गया। प्रशिक्षणोपरान्त आज सभी को प्रमाण पत्र संयुक्त रूप से जिला उधान अधिकारी एवं केन्द्र के अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया।प्रशिक्षण मे कुल 18 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।