कृषक कैशलेस/डिजिटल भुगतान प्रणाली के माध्यम से करें उर्वरक क्रय- जिला कृषि अधिकारी
देवरिया- जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल ने बताया है कि फुटकर उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर कृषकों द्वारा उर्वरक क्रय करने के लिये कैशलेस/डिजिटल भुगतान प्रणाली के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिये गये हैं कि जनपद के फुटकर उर्वरक विक्रेता तत्काल क्यू आर कोड जनरेट कर लें।
जिला कृषि अधिकारी ने सभी फुटकर उर्वरक व्यावसायियों से अपेक्षा किया है कि वे अपने उर्वरक प्रतिष्ठानों पर उर्वरक क्रय करने हेतु आने वाले प्रत्येक कृषकों से नगद न लेकर उनसे कैशलेस/डिजिटल भुगतान प्राप्त करें तथा साथ ही साथ जनपद के सभी कृषकों से अपेक्षा किया है कि वे नगद उर्वरक क्रय न कर कैशलेस/डिजिटल भुगतान प्रणाली के माध्यम से उर्वरक क्रय करे। अन्यथा की स्थिति में ऐसा न करने वाले के विरुद्ध कडी कार्यवाही करते हुए उनका उर्वरक लाइसेन्स निरस्त कर दिया जायेगा।