कलक्ट्रेट सभागार में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रुम में दूरभाष नम्बरों पर शिकायतों व सुझावों के लिये करें सम्पर्क

देवरिया-  देवरिया विधान सभा के निर्वाचन कार्यो को सम्पन्न कराने हेतु कलक्ट्रेट सभागार में कन्ट्रोल रुम स्थापित है, जिसका दूरभाष नम्बर 05568-220071, 220308 एवं 222220 है। जिला निर्वाचन/जिलाधिकारी अमित किशोर ने इस कन्ट्रोल रुम में तैनात सभी कर्मियों को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया है। साथ ही निर्वाचन संबंधित किसी भी जानकारी, शिकायत व सुझाव के लिये कन्ट्रोल रुम के इस नम्बर पर सम्पर्क किये जाने की अपेक्षा आम जन से भी की है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य