जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित


कुशीनगर - नेहरू युवा केंद्र, कुशीनगर के तत्वाधन में जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  बैठक में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रस्तावित जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले युवा कार्यक्रमों पर समिति के सदस्यों द्वारा चर्चा-परिचर्चा की गई। इस दौरान सदस्यों ने कई सुझाव दिए जिन पर विचार विमर्श के उपरांत समिति ने एकमत में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर सहमति व्यक्त करते हुए कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक सचिन कुमार को शुभकामनाएँ ज्ञापित की। 

 

बैठक में जिला समन्वयक द्वारा  वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2020-21 संछिप्त विवरण कोर कार्यक्रम यथा आत्म निर्भर भारत योजना की बुकलेट तैयार करने , युवाओं का अभिमुखीकरण करना, व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम एवं सहायता अभियान , बुनियादी व्यवसायिक शिक्षा, डिजिटल सहायता हेतु बैंक मित्र तैयार करना सहित विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी समिति को दी गयी, तथा जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का अनुमोदन भी समिति की बैठक में दिया गया।

 

बैठक दौरान  जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ रेड क्रॉस सोसाइटी,विज्ञान क्लब के प्रतिनिधि, जिले के अग्रणी बैंक के प्रतिनिधि, इज़्हारुल खान (भारत स्काउट एंड गाइड),केंद्र के लेखाकार त्रिलोकी नाथ तिवारी, चन्दन मिश्रा, सीमा सिंह, इज़्हारुल खान (भारत स्काउट एंड गाइड), रितेश वर्मा (जिला समन्वयक, डूड़ा), ममता भारती (खेल विभाग), श्रीनारायन दुबे (प्रतिनिधि जिला समाज कल्याण अधिकारी), पूजा रानी (प्रतिनिधि डीपीओ कुशीनगर), अभय श्रीवास्तव (मैनेजर कौशल विकास मिशन) आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य