हिमाचल प्रदेश में 2.7 तीव्रता का भूकंप
शिमला- हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में शुक्रवार को 2.7 तीव्रता का भूकंप आया।मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।
इस दौरान किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है, विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र चम्बा जिले के पूर्वोत्तर में पांच किलोमीटर की गहराई में था। उसने बताया कि दोपहर सवा बारह बजे जिले में और इसके आस-पास भूकंप के झटके महसूस किए गए।