ईट भट्ठा स्वामी विनियमन शुल्क की सम्पूर्ण बकाया धनराशि करें जमा-डी एम

देवरिया- जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि जनपद देवरिया में स्थापित समस्त ईट भट्ठा स्वामियों को विनियमन शुल्क की सम्पूर्ण बकाया धनराशि के जमा करने के उपरान्त ही ईट भट्ठा सत्र 2020-21 के संचालन की अनुमति प्रदान की जा सकेगी। यदि कोई ईट भट्ठा बगैर विनियमन शुल्क जमा किये व अनुमति प्राप्त किये बिना ईट भट्ठा संचालित किया जायेगा तो ऐसे ईट भट्ठा स्वामी के विरुद्व विधिक कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होने सभी ईट भट्ठा स्वामियों से अपेक्षा करते हुए कहा है कि वे अपने बकाया विनियमन शुल्क की सम्पूर्ण धनराशि जमा कर अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही अपने भट्ठे को वर्तमान सत्र में संचालित करेगें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य