कुशीनगर- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शबीना खान ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के एक्शन प्लान के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिव्यांगजन हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उन्होने बताया कि दिव्यांग असगर अली पुत्र तास हुसेन को ट्राइंग साईकिल दिया गया। उसके उपरान्त दिव्यांगजन को विधि जानकारी दी गयी साथ ही उन्होने दिव्यांगजनों से कहा कि वे अपने को असहाय, लाचार कभी भी न समझे, प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर एक हुनर होता है आप सभी लोग अपने हुनर को पहचाने और अपने हुनर से किये गये कार्य कुशलता से समाज को अवगत कराये। आज के समय में यह देखा जा रहा है कि जिन्होने ने अपनी कमजोरियों से हार नही मानी और अपने कौशल को पहचाना वे समाज से अच्छे कार्य कर रहे है। साथ ही अन्य लोगों से अपेक्षा भी कि वे दिव्यांगों को हीन भावना से ना देखे, अगर कोई दिव्यांग अपने हुनर से कुछ करना चाहता है तो उसकी मदद करें जिससे समाज का विकास हो।
इस अवसर पर मुकेश कुमार श्रीवास्तव, शिवंशकर गुप्त, राजकुमार वर्मा, अमरनाथ यादव, रवीन्द्र नाथ, राजेन्द्र प्रसाद एवं भारी मात्रा में प्रतिभाग कर रहे लोग उपस्थित रहे।