डीएम एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न



  • राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित | 

     



 

देवरिया-  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर एवं निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के नामित सामान्य प्रेक्षक डी डी कपाडिया एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रैण्डमाइजेशन किया गया। जिलाधिकारी एवं प्रेक्षक ने इवीएम रैंडमाइजेशन सहित रख-रखाव आदि कार्यो को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से किये जाने का निर्देश दिया। यह भी कहा गया कि आज राजनैतिक दलो की उपस्थिति में इवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन सदर विधानसभा के निर्वाचन कार्य को सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिये किया गया।

 

इस रेंडमाइजेशन के समय एएसडीएम संजीव कुमार यादव, सहायक अभियंता सिचाईं खंड, सहायक अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खंड, डीआईओ एनआईसी एवं राजनैतिक दलो में भाजपा से अजय कुमार दूबे, अम्बिकेश पाण्डेय, सपा से अशोक कुमार यादव, बीएसपी से रोहित कुमार गौतम तथा कांग्रेस पार्टी से शिव शंकर सिंह ने अपनी प्रतिभागिता दिये।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य