छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के आधार नम्बर का अथेन्टिकेशन होने पर ही ऑनलाइन आवेदन हेतु की गयी व्यवस्था

सुलतानपुर - जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत के आधार नंबर का अथेन्टिकेशन होने के पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन किये जाने की व्यवस्था की गयी है।

 

इस व्यवस्था में छात्र का आधार नम्बर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम लिंग व जन्म तिथि का मिलान आधार कार्ड (UIDAI) से ऑनलाइन मिलान किया जायेगा, जिस हेतु आधार लिंकेज मोबाइल पर OTP की व्यवस्था की गयी है। 

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने बताया कि प्रायः संज्ञान में आ रहा है कि छात्र छात्रवृत्ति आवेदन समय आधार नंबर/छात्र/छात्रा का सही नाम/सही जन्मतिथि के गलत अंकन के कारण OTP वेरीफिकेशन  नहीं हो पा रहा है। चूंकि OTP वेरीफिकेशन की व्यवस्था केवल 3 बार ही उपलब्ध है, जिससे छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने में अवरोध हो रहा है। 

 

उन्होंने बताया कि उक्त को ध्यान में रखते हुए निदेशालय समाज कल्याण द्वारा प्रथम 3 अवसर पूर्ण करने के पश्चात पुनः 3 अवसर प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गयी है। यह अतिरिक्त 3 अवसर प्रथम 3 अवसरों के पश्चात आवेदन पत्र न भर पाने की स्थिति में 3 दिन के पश्चात (72 घण्टे के उपरांत) उपलब्ध होगा। यह ध्यान रहे कि प्रथम 3 अवसर पूर्ण  करने के पश्चात पुनः 3 अवसर ही मिलेंगे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य