संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बुलंदशहर में बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या

बुलंदशहर (उप्र)- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक गांव में नकाबपोश हमलावरों ने शुक्रवार देर रात प्रखंड विकास समिति (बीडीसी) के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना खालोर गांव में देर रात दो बजे हुई जब 35 वर्षीय बीडीसी सदस्य हृदयेश कबड्डी मैच देखने के बाद घर लौट रहा था। गांव में कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा है और हृदयेश वहां रोजाना मैच देखने के लिए जाता था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में नकाबपोश हमलावरों ने हृदयेश पर हमला किया। उसे चार गोली लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं एक गोली मोटरसाइकिल में भी लगी है। बीडीसी सदस्य की पत्नी अभी चंडीगढ़ में है और परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी। हमलावरों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- ३१-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.५ (+१.८) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : १५.० (-१.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८८ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३६ प्रतिशत  हवा की गति : १.४ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी थे-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। वर्षा की संभावना नहीं है। मुख्यत: पश्चिमी हवा के सामान्य गति से चलने एवं औसत तापमान के सामान्य के आसपास रहने  के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

जनपद में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई गई

चित्र
जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलायी शपथ।     सुलतानपुर -  मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के दिये गये निर्देशों के क्रम में शनिवार को लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयन्ती के रूप में पूरे उत्साह उमंग एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत जनपद में मनाया गया, जिसमें पटेल जी के चित्र पर मार्ल्यापण एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गयी।     जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के अवसर पर पटेल जी के चित्र पर मार्ल्यापण करने के पश्चात राष्ट्र की एकता, अखण्डता तथा सुरक्षा की दृष्टि से शपथ दिलायी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/राज0) उमाकान्त त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल आदि ने भी लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और शपथ ली। इस माके पर कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/कर्मचारी ने भी प्रतिभाग किया।   जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों क...

दीवानी में रहेगा 16 एवं 17 नवंबर को अतिरिक्त अवकाश-जनपद न्यायाधीश

देवरिया -  जनपद न्यायाधीश रविनाथ ने बताया है कि आगामी 16 एवं 17 नवंबर को अतिरिक्त अवकाश रहेगा। इस दिन दीवानी न्यायालय के समस्त न्यायालय व अधीनस्थ कार्यालय बन्द रहेगें।   उन्होने बताया है कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों प्रयोगार्थ निर्गत कैलेन्डर वर्ष 2020 में दीपावली अवकाश 14 नवंबर को द्वितीय शनिवार एवं दिनांक 15 नवंबर दिन रविवार को सार्वजनिक अवकाश में पड जाने के कारण मा0 उच्च न्यायालय द्वारा यह व्यवस्था दी गयी है कि यदि कोई राष्ट्रीय या अन्य अवकाश द्वितीय शनिवार या रविवार को पडता है तो इसकी एवज में अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जा सकता है।   इस परिप्रेक्ष्य में सचिव डिस्ट्रिक्ट बार एशोसिएशन सिविल कोर्ट देवरिया द्वारा 16 एवं 17 नवंबर को अतिरिक्त अवकाश हेतु प्रस्ताव दिया गया है। मा0 उच्च न्यायालय के दी गयी व्यवस्था एवं प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में दिनांक 16 एवं 17 नवंबर दिन सोमवार एवं मंगलवार को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया है।    

मोदी ने सीप्लेन सेवा का उद्घाटन किया

केवडिया-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से जोड़ने वाली सीप्लेन सेवा का उद्घाटन किया।प्रधानमंत्री ने से साबरमती फ्रंट तक की इस विमान से यात्रा भी की।विमान पर सवार होने से पहले उन्होंने यहां स्थित जल हवाई अड्डे पर अधिकारियों से बात की और विमान के बारे में जानकारी ली। इस विमान में 19 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। लगभग 200 किलोमीटर की दूरी को सीप्लेन के जरिये लगभग 40 मिनट में तय किया जा सकेगा।

साक्षात्कार 06 नवम्बर को विकास भवन सभागार में

कुशीनगर -जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा धोबी समाज के व्यक्तियों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लांड्री एवं ड्राइक्लीनिंग खोलने के लिए ब्याज मुक्त ऋण की योजना इस विभाग द्वारा संचालित की जा रही है, उक्त के क्रम में धोबी समाज के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले बेरोजगार व्यक्तियों से दिनांक 10-09-2020 तक वर्ष 2020-21 में चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए थे,, जिसके क्रम में कुल 28 धोबी समाज के लाभार्थियों द्वारा आवेदन पत्र कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है|   जिनका साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा दिनांक 06-11-2020 को प्रातः 11.30 बजे से विकास भवन सभागार में होना नियत है।   जिला समाज कल्याण अधिकारी ने धोबी समाज के आवेदन करने वाले लाभार्थीयों को उक्त वर्णित स्थान पर साक्षात्कार हेतु स समय उपस्थित होने की अपेक्षा की है। अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी कमरा न0 15, द्वितीय तल विकास भवन में स्थित है से सम्पर्क कर सकते हैं।

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २९-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.० (+१.३) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : १३.० (-३.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : २६ प्रतिशत  हवा की गति : २.१ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। मुख्यत: पश्चिमी हवा के सामान्य गति से चलने  के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

जिलाधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय में टेम्पों एवं बैट्री रिक्शा चालकों का कराया कोरोना टेस्ट

चित्र
सुलतानपुर- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में आज से चल रहे टेम्पों चालको व बैट्री रिक्शा चालकों की कोरोना जॉच कराये जाने हेतु अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ आफिस में चल रहे कोविड-19 जॉच का निरीक्षण किया गया, जिसमें 02 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये।    जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय तक एआरटीओ कार्यालय में चल रहे कोविड-19 की जॉच 12ः30 बजे तक 150 लोगों की हुई थी, जिसमें 02 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं, जिनके समुचित इलाज के लिये डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से ऐसे व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिये जायें।     इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेयी, एआरटीओ प्रवर्तन अखिलेश द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

मायावती ने सात बागी विधायकों को निलंबित किया

नयी दिल्ली- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को अपनी पार्टी के सात बागी विधायकों को निलंबित कर दिया। इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी रामजी गौतम के नामांकन का विरोध किया था। मायावती ने अपने कुछ विधायकों के पाला बदलने की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा और कहा कि भविष्य में विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव में सपा के उम्मीदवारों को हराने के लिए उनकी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी तथा जरूरत पड़ी तो भाजपा या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देगी। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही बागी विधायक किसी भी अन्य पार्टी में शामिल होते हैं तो बसपा उनके खिलाफ दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई करेगी।उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को सूचित किया गया है कि निलंबित विधायकों को पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए। मायावती ने एक बयान में कहा कि भविष्य में सपा उम्मीदवारों को हराने के लिए बसपा पूरी ताकत लगाएगी और जरूरत पड़ी तो भाजपा या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देगी। बसपा को बुधवार को उस ...

जिला खाद्य विपणन कार्यालय में किसानों को किसान पंजीयन तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

सुलतानपुर - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के क्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा ने बताया कि जनपद सुलतानपुर में खरीद विपणन सत्र 2020-21 के अन्तर्गत 44 धान क्रय केन्द्र स्वीकृत हैं। उन्होंने किसानों को किसान पंजीयन तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य के सम्बन्ध में लगातार जानकारी प्रसारित करायी जा रही है। शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 1668 रू0 प्रति कुन्तल (कॉमन 1888 रू0 प्रति कु0 ग्रेड A) है।   उन्होंने बताया है कि विक्रय हेतु इच्छुक किसानों को किसान पंजीयन अथवा कोई समस्या के निसतरण हेतु जिला विपणन अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूप स्थापित है, जिससे दूरभाष नम्बर पूर्व में प्रसारित कराया गया है एवं किसानों की सुविधा के लिये पुनः प्रसारित किया जा रहा हे। कृष्णानन्द शाह कनिष्ठ लिपिक जिसका मोबाइल नम्बर 8299701776 है तथा राकेश कुमार चतुर्थ श्रेणी जिनका मोबाइल नम्बर 9455161994 है। इस कन्ट्रोल रूम नम्बर पर आप सब जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

बाल्मिकी जयन्ती पर आयोजित होगें भव्य कार्यक्रम

कुशीनगर - जिलाधिकारी भुपेंद्र  एस चौधरी ने बताया कि इस वर्ष 31 अक्तूबर, 20 को महर्षि बाल्मिकी जयन्ती जिले में भव्य रूप से मनाई जाएगी। उन्होंने मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्तूबर,2020 को मह्रिषी बाल्मिकी जयन्ती के आयोजन के अवसर पर महर्षि बाल्मिकी से संबंधित स्थलों/मन्दिरों आदि पर दीप प्रज्जवलन/दीप दान के साथ-साथ अनवरत् 08, 12 अथवा 24 घण्टे का बाल्मिकी रामायण के पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।   उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम तहसील एवं विकास खण्डों में महर्षि बाल्मिकी स्थलों/मन्दिरों को चिन्हित करने के लिए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर निकाय निर्धारित निर्देशों के अनुपालन में  कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न कराएंगें तथा चयनित स्थलों की सूचना उन्हें, मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों के आयोजन के लिए स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का प्रभावी अनुश्रवण स्वयं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा।   उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ...

मिशन शक्ति अभियान के तहत साक्षी जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
कुशीनगर - उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत अभियोजन निदेशालय के तत्वावधान में अभियोजन कार्यालय जनपद कुशीनगर द्वारा साक्षी जागरूकता एवं महिला व बाल अपराधों के संबंध में जन जागरूकता अभियान का आयोजन आज दिनांक 28- 10- 2020 को कलेक्ट्रेट परिसर कुशीनगर में किया गया |  शिविर को संबोधित करते हुए शिविर के अध्यक्ष  धनंजय मौर्य संयुक्त निदेशक अभियोजन ने कहा कि यह कार्यक्रम साक्षीयो को जागरूक करने के लिए आयोजित किया जा रहा है | साक्षी वह होता है जिसने किसी घटना को देखा या सुना हो या अपनी ज्ञानेंद्रियों द्वारा उसे महसूस किया हो | स्वस्थ समाज में इसकी जरूरत है कि साक्षी उस तथ्य के विषय में न्यायालय में आकर घटना के संबंध में सही तथ्य को बताएं तभी दोषियों को सजा दिलाई जा सकेगी | समाज में महिला एवं बालको के प्रति जो अपराध घटित हो रहे हैं उसे रोकने व अपराधियों को सजा कराने के लिए साक्षीगण को जागरूक होना अति आवश्यक है | महेंद्र चावला के केस का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि साक्षी निर्भीक होना चाहिए | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साक्षियों के हित को ध्यान में रखते हुए साक्षी...

मतदान के दिन 3 नवंबर को जनपद के सभी कार्यालय रहेगें बन्द

देवरिया विधानसभा क्षेत्र के वाणिज्य एवं अधिष्ठान/दुकानों में भी मतदाताओं के लिये रहेगा बन्दी दिवस-डीएम |      देवरिया-  जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि देवरिया विधानसभा के लिये नियत मतदान दिवस 3 नवंबर(मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, इस दिन कोषागार सहित जिले के सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय/सावर्जनिक/ निजी अधिष्ठान बन्द रहेगें।   इसी क्रम में जिलाधिकारी ने देवरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत अवस्थित सभी दुकानो और वाणिज्य अधिष्ठान के प्रबंधको/मालिकों/मतदाताओं को सूचित किया है कि यदि मतदान के वास्तविक दिन 3 नवंबर को इस क्षेत्र में कार्यरत मतदाताओं हेतु बन्दी दिवस के रुप में होगा।   लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135(ख) के तहत अविरल प्रक्रिया वाले कारखानो में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान के उपर्युक्त अवसर प्रदान किया जाये तथा कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान के दिवस को सवेतन अवकाश रहेगा।

महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में बनेगा स्ट्रान्ग रुम, सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इन्तजाम

मतगणना 10 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से होगी शुरु |    देवरिया- 337-देवरिया विधानसभा उप निर्वाचन के तहत मतदान 3 नवंबर को सम्पन्न होनी है। मतदान पश्चात् पोल्ड इवीएम जनपद मुख्यालय अवस्थित महाराजा अग्रसेन कालेज आफ कामर्स जलकल रोड देवरिया में मतगणना केन्द्र/स्थल में स्थापित स्ट्रान्ग रुम में पीठासीन अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता निगहवानी में जमा की जायेगी।   मतगणना दिनांक 10 नवंबर को पूर्वान्ह् 8 बजे प्रारम्भ होगी। इवीएम हेतु स्ट्रान्ग रुम कक्ष संख्या 1,2,3, तथा 4 को बनाया गया है। मतगणना इस विद्यालय के हाल नम्बर 1 व 2 में होगी। मतगणना के लिये 15 टेबुल लगाये जायेगें।   यह जानकारी जिलाधिकारी अमित किशोर ने देते हुए सभी प्रत्याशियों व निर्वाचन अभिकर्ताओं को अवगत कराया है कि 3 नवंबर को वे स्ट्रान्ग रुम के सीलिंग के समय उपस्थित रहकर अपनी पहचान के लिये स्ट्रान्ग रुम के दरवाजे अथवा खिडकियों पर अपनी सील लगा सकते है तथा मतगणना होने तक मतदान मशीनो के रखे जाने वाले स्थान की निगरानी के लिये अभिकर्ता तैनात कर सकते है। अभिकर्ता को स्ट्रान्ग रुम के सबसे बाहर की परिधि के बाहर रहने की अ...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २८-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.५ (+१.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : १३.५ (-३.२) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९० प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३३ प्रतिशत  हवा की गति : १.६ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश मे आसमान साफ रहेगा वर्षा की संभावना नहीं है। मुख्यत: पश्चिमी हवा के सामान्य गति से चलने  के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग उ0प्र0 ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से धान क्रय सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा की

चित्र
सुलतानपुर - प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग उ0प्र0 बीना कुमारी ने आज वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से धान क्रय सम्बन्धी तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में सभी धान क्रय केन्द्र संचालित करा लिये जायें, मिल अटैचमेन्ट करा ली जाय और केन्द्रों पर खरीदे गये धान का 24 घण्टे में मिलर को प्रेषण एवं किसानों के भुगतान निर्धारित अवधि में सुनिश्चि कराया जाये ।    प्रमुख सचिव द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक धान क्रय क्रेन्द्र पर किसानों को पर्याप्त सुविधाएं दी जाय तथा जनपद में उत्पादित धान में जो भी राजकीय क्रय केन्द्रों के लिये मानक के अनुरूप हो और जिनमें रिकवरी मानक के अनुरूप हो उन्हीं धान को क्रय किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि विभाग के पास संकलित हाइब्रिड धान की वैरायटी की सूची जल्द ही प्रसारित करा दी जायेगी और उन्हीं के अनुरूप रिकवरी प्रतिशत के अनुरूप ही जनपदों में धान क्रय किये जायें, ताकि क्रय के पश्चात चावल की रिकवरी सम्बन्धी किसी प्रकार की वित्तीय हानि न हो।...

गोवा में एक नवंबर से खुलेंगे कसीनो

पणजी-  गोवा सरकार के मंत्रिमंडल ने बुधवार को निर्णय लिया कि कोविड-19 रोकथाम के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राज्य में एक नवंबर से कसीनो पुनः खोल दिए जाएंगे।इस साल मार्च में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के दौरान राज्य के कसीनो बंद कर दिए गए थे। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, “राज्य मंत्रिमंडल ने एक नवंबर से कसीनो पुनः खोलने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि कसीनो पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे और राज्य गृह विभाग की ओर से दी गई मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करेंगे। सावंत ने यह भी कहा कि संचालकों को कसीनो खोलने से पहले लाइसेंस शुल्क अदा करना होगा।

प्रदूषण केवल एक पार्टी या सरकार की समस्या नहीं है :गोपाल राय

नयी दिल्ली-  दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि वायु प्रदूषण सिर्फ आम आदमी पार्टी या दिल्ली सरकार की समस्या नहीं है । साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष के नेता भी इससे निपटने के प्रयासों में सहयोग देंगे। मंत्री ने बताया कि सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में ‘‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान चलाया जाएगा। वाहन जनित प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए शुरू किया गया यह अभियान एक नवंबर तक शहर के सभी 272 वार्डों तक पहुंचेगा। राय ने कहा कि इस अभियान से जुड़ने के लिए उन्होंने विपक्ष के विधायकों को भी आमंत्रित किया था लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे अपने स्तर पर कदम उठाएंगे। वायु प्रदूषण केवल आप या दिल्ली सरकार की समस्या नहीं है; इससे निपटना हर किसी की जिम्मेदारी है। राय ने बताया कि लाल बत्ती पर वाहनों का इंजन बंद करने से वाहन जनित प्रदूषण पंद्रह से बीस फीसदी तक घटाया जा सकता है।

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २७-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.० (+१.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : १४.५ (-२.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९१ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३० प्रतिशत  हवा की गति : २.५ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश मे आसमान साफ रहेगा वर्षा होने की संभावना नहीं है। औसत तापमान के सामान्य के आस-पास रहने व मुख्यत: पश्चिमी हवा के सामान्य गति से चलने  के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

केरल में ‘हरित जांच चौकियां’ की गईं स्थापित

तिरुवनंतपुरम- केरल के दर्शनीय पहाड़ी इलाके में ‘हरित जांच चौकियां’ स्थापित की गई हैं, ताकि इलाके को प्लास्टिक-मुक्त बनाने के साथ ही उसके पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा की जा सके। मध्य केरल के इडुक्की जिले में ब्रिटिशकालीन बागान शहर वागामोन में राज्य द्वारा संचालित ‘हरित केरलम’ (हरित केरल) अभियान के तहत सभी प्रवेश बिंदुओं पर ऐसी पांच जांच चौकियां स्थापित की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहर अपनी हरियाली, घाटियों और शानदार घास के मैदानों के लिए पहचाना जाता है, लेकिन लंबे समय से यहां प्लास्टिक और अन्य कचरा बढ़ गया था। इसलिए इस प्रयास के जरिए इसे इसकी सुंदरता फिर से लौटाने और इसके पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करने की कोशिश की जा रही है। राज्य सरकार ने चार साल पहले ‘हरित केरलम’ अभियान शुरू किया गया था, जिसका लक्ष्य लोगों के समर्थन से अपशिष्ट प्रबंधन, जैविक खेती और जल संसाधनों के संरक्षण की दिशा में काम कर राज्य को साफ एवं हरित बनाना है। अभियान के कार्यकारी उपाध्यक्ष टी. एन. सीमा ने बताया कि राज्य में पहली बार वागामोन में इस तरह की चौकियां स्थापित की गई हैं। यह पहल 'हरित पर्यटन' का एक प...

आश्रम पद्धति विद्द्यालयों में प्रवेश परीक्षा हेतु नामित किये गए अधिकारी

कुशीनगर -मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय सिरसिया हेतिमपुर  एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय लक्ष्मीपुर पडरौना कुशीनगर में कक्षा 6,7,8 में रिक्त स्थानों के सापेक्ष प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने और सफल छात्र/छात्राओं की सूची प्रकाश हेतु  अधिकारियो को दायित्व सौपा गया है।   मुख्य विकास अधिकारी ने प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिण संस्थान कुशीनगर  को परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवेश हेतु आवेदन पत्रो को कक्षावार संख्या दिनांक 28.10.2020 अपरान्ह 3.00 बजे प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर को प्राप्त करायेगें और प्राप्त कक्षावार विवरण के अनुसार प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर प्रश्न पत्र तैयार कर सील बन्द लिफाफे में बरिष्ठ कोषाधिकारी कुशीनगर को दिनांक 31.10.2020 को अपरान्ह 3.00 बजे तक प्राप्त करायेगें।   प्रधानाचार्य बुद्ध इण्टरमीडिएट कालेज कुशीनगर/ प्रधानाचार्य आश्रम पद्धति बालिका ...

राजस्थान विधानसभा का सत्र 31 अक्तूबर से

जयपुर-  राजस्थान विधानसभा की बैठक 31 अक्तूबर से फिर होगी जिसमें केंद्र द्वारा हाल ही में पारित कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ पंजाब सरकार की तर्ज पर संशोधन विधेयक लाए जाने की संभावना है। राजस्थान विधानसभा सचिवालय द्वारा शनिवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की गई। इसके अनुसार राजस्थान विधानसभा के पांचवें सत्र की बैठक 24 अगस्त को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी, वह अब 31 अक्टूबर हो पुनः होगी। अधिसूचना के अनुसार राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने विधानसभा की यह बैठक राज्य सरकार द्वारा अति आवश्यक शासकीय विधाई कार्य संपादित किए जाने हेतु की गई अनुशंसा पर बुलाई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस सरकार इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित कृषि संबंधी विधेयकों का राज्य में प्रभाव 'निष्प्रभावी' करने के लिए संशोधन विधेयक ला सकती है। उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्री परिषद की इसी सप्ताह हुई बैठक में इस बारे में फैसला किया गया था। बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया था, “मंत्री परिषद ने राज्य के किसानों के हित में यह निर्णय किया कि किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए शीघ्र...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २५-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.५ (+१.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : १५.५ (-२.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९४ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : २७ प्रतिशत  हवा की गति : २.८ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश मे आसमान साफ रहेगा बर्षा होने की संभावना नहीं है। औसत तापमान के सामान्य के आस-पास रहने के आसार हैं।  कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे पायलट

जयपुर-  कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने जाएंगे। यहां जारी बयान के अनुसार पायलट भिंड, मुरैना व शिवपुरी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। पायलट 27 व 28 अक्तूबर को दो दिन के अपने चुनावी अभियान के दौरान नरवर-शिवपुरी, शैतानबाड़ा, जोरा, सुमावली, नूराबाद, मानबसाई, गोर्मी व गोहद में सभा करेंगे। उनका 28 अक्तूबर को ग्वालियर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा।

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २४-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.५ (+१.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : १८.० (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९६ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : २१ प्रतिशत  हवा की गति : १.७ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश मे वर्षा नहीं होने की संभावना है। औसत तापमान के सामान्य के आस-पास रहने के आसार हैं। मुख्यत: पश्चिमी हवा के सामान्य गति से चलने  के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा की हत्‍या

फिरोजाबाद (उप्र )-  फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात छेड़खानी का विरोध करने पर एक छात्रा की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली कक्षा 12वीं की एक छात्रा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी क्‍योंकि उसने स्‍कूल से आते वक्‍त छींटाकशी कर रहे लड़कों का विरोध किया था। इस बारे में वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीया छात्रा शुक्रवार को दोपहर अपने स्‍कूल से लौट रही थी तो तीन युवकों ने उस पर छींटाकशी की। उन्होंने कहा कि लड़की ने छेड़खानी का विरोध करते हुए लड़कों को भला-बुरा कहा और अपने घर आ गई। शुक्रवार की रात वही तीनों लड़के पीड़िता के घर आ गये और उसकी पिटाई शुरू कर दी। पटेल ने बताया कि पिता व परिवार के अन्य लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने गोलियां चलाकर लड़की की हत्‍या कर दी और मौके से फरार हो गए। परिजनों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में लड़की के परिजनों की तहरीर पर तीन युवकों...

सांसदों व विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों की सूची दो सप्ताह में पेश करने का अदालत का निर्देश

जबलपुर-  मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने अपने रजिस्ट्रार जनरल को पूर्व एवं मौजूदा सांसदों व विधायकों के खिलाफ अदालतों में चल रहे आपराधिक मामलों की सूची दो सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। सहायक सॉलिसिटर जनरल जे के जैन ने बताया कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव और न्यायमूर्ति सुजॉय पाल की पीठ ने रजिस्ट्रार जनरल को दो सप्ताह के अंदर पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों विशेष कर ऐसे मामले जिनमें स्थगन आदेश दिया गया है, की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि अदालत ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के 16 सितंबर के आदेश के अनुपालन में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान यह निर्देश जारी किया। शीर्ष अदालत ने राज्यों से पूर्व और वर्तमान सांसदों तथा विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मुक़द्दमों की प्रगति की निगरानी के लिये कहा था। उच्चतम न्यायालय ने अश्विनी कुमार उपाध्याय व अन्य बनाम भारत सरकार व अन्य के एक मामले की सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिया था।

गोरखपुर मंडल के आरएफसी निलंबित

लखनऊ-  गोरखपुर मंडल के संभागीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) राममूर्ति पांडेय को अनियमितता के आरोप में शासन ने निलंबित कर दिया है। यह जानकारी शुक्रवार को सरकारी प्रवक्‍ता ने दी है। सरकारी प्रवक्‍ता के मुताबिक गोरखपुर मंडल में तैनात संभागीय खाद्य नियंत्रक राममूर्ति पांडेय पर गंभीर आरोपों के चलते निलंबन की कार्रवाई की गई है। प्रवक्‍ता के मुताबिक आरएफसी द्वारा राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यान्‍न उठान के लिए परिवहन एवं हैंडलिंग कार्य के लिए ठेकेदारों की नियुक्ति के संबंध में की गई शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया गया। उन पर पूर्ण पारदर्शिता, स्‍पष्‍टता और गुणवत्ता नहीं बरतने का भी आरेाप है। प्रवक्‍ता ने बताया कि इन आरोपों में उन्‍हें निलंबित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया है।

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २३-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.५ (+०.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २०.५ (+२.२) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९१ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ४६ प्रतिशत  हवा की गति : ०.९ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश मे वर्षा नहीं होने की संभावना है। औसत तापमान के सामान्य के आस-पास रहने के आसार हैं। मुख्यत: पश्चिमी हवा के सामान्य गति से चलने  के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

महिलाओं से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कुड़वार में किया गया

चित्र
सुल्तानपुर - आज अपराह्न 01 बजे से माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ  के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा  के आदेशानुसार माननीय  जनपद न्यायाधीश  महोदय  की संरक्षकता  व  सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  की अध्यक्षता में महिलाओं से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन विकासखंड मुख्यालय कुड़वार में किया गया, जिसमें रिसोर्स पर्सन शशि मिश्रा अधिवक्ता सुल्तानपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी कुड़वार  मिशन शक्ति योजना से संबंधित परामर्शदाता  गीता वर्मा उपस्थित रही।   इसके अतिरिक्त इस विधिक साक्षरता शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी कुड़वार के अधीन कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित रही इस विधिक साक्षरता शिविर में सर्वप्रथम रिसोर्स पर्सन शशि मिश्रा द्वारा उपस्थित महिलाओं को महिलाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। तदोपरांत परामर्शदाता गीता वर्मा व बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।  प्रदीप तिवारी ...

संसदीय व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन व्यय की सीमा में वृद्धि

देवरिया-   उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल ने बताया है कि विधि एवं न्याय मंत्रालय विधायी विभाग की निर्गत अधिसूचना अनुसार संसदीय व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन व्यय की सीमा में वृद्धि कर दी गयी है। अब विधानसभा निर्वाचन हेतु प्रत्याशियों द्वारा 30 लाख 80 हजार की अधिकतम व्यय सीमा तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये 77 लाख की अधिकतम व्यय सीमा निर्धारित कर दी गयी है।

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रिनिवल आवेदन हेतु 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता  वर्ष 2020-21 के लिए समाप्त

कुशीनगर- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र राम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्री-मैट्रिक , पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट कम -मीन्स आधारित छात्रवृत्ति योजनाओं में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रिनिवल आवेदन हेतु 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता  वर्ष 2920-21 के लिए समाप्त कर दी गई है।   उन्होने जनपद में संचालित समस्त  अनुदानित/ मान्यता प्राप्त मदरसों /विद्द्यालयों/ महा विद्द्यालयों के  प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य/प् राचार्यगण, एवं छात्र/छात्राओं को अवगत कराया है कि उक्तानुसार भारत सरकार की छात्रवृत्ति वेबसाइट  http://scholarships.gov.in  में National Scholarship portal पर उपलब्ध सॉफ्टवेयर में दी गई व्यवस्था व निर्गत समय सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु समस्त कार्यवाही समय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

हिमाचल प्रदेश में 2.7 तीव्रता का भूकंप

शिमला-  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में शुक्रवार को 2.7 तीव्रता का भूकंप आया।मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। इस दौरान किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है, विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र चम्बा जिले के पूर्वोत्तर में पांच किलोमीटर की गहराई में था। उसने बताया कि दोपहर सवा बारह बजे जिले में और इसके आस-पास भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नीट की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली आकांक्षा को किया गया सम्मानित

चित्र
कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में डीएम, एसपी, व मुख्य विकास अधिकारी ने किया सम्मानित |     कुशीनगर-नीट की परीक्षा में द्वितीय स्थान पाने वाली आकांक्षा को आज जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, व मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग द्वारा संयुक्त से सम्मानित किया गया |    जिलाधिकारी ने आकांक्षा की इस सफलता पर धन्यवाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी साथ ही उन्होंने कहा कि आकांक्षा ने इस जनपद का मान बढ़ाया है।  कसया विकास खण्ड के अभिनायक पुर निवासी आकांक्षा के पिता राजन कुमार राव ने बताया कि शिक्षा के मामले में शुरू से ही आकांक्षा होनहार व काफी मेहनती रही है उसकी लगन व मेहनत का ही परिणाम है कि पूरे देश मे द्वितीय स्थान मिला है जबकि वो प्रथम स्थान की हकदार है परंतु आकांक्षा की आयु अभी मात्र 17 वर्ष 6 माह होने के कारण द्वितीय स्थान मिला है।   जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने अपना अनुभव साझा करते हुए भविष्य में आने वाले परिस्थिति के अनुकूल कब क्या व कैसे करें सफलता के मूल मंत्र भी दिए ।उन्होंने आकांक्षा के पिता श्री राव...

देवरिया सदर अप - डाउन ठहराव वाली रेलगाड़ियों की सूची

चित्र
देवरिया - बिहार संपर्क क्रांति 02565 - 02566 , वैशाली स्पेशल 02553 - 02554, शहीद एक्सप्रेस 04673 - 04674 ,कर्मभूमि प्रत्येक बुद्धवार 02407- 02408, कृषक एक्सप्रेस 05007- 05008 , गोदान एक्सप्रेस 01055- 01056, दादर एक्सप्रेस 05017- 05018,पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 02529- 02530, पूर्वांचल एक्सप्रेस ( सलेमपुर मऊ वाया बलिया , छपरा ) 05049- 05050 दो दिन, पूर्वांचल एक्सप्रेस 05047 - 05048चार दिन , शालीमार एक्सप्रेस 05021- 05022, अमरनाथ एक्सप्रेस 05097- 05098,बाघ एक्सप्रेस 03019- 03020, बरौनी एर्नाकुलम एक्सप्रेस 02521- 02522 चल रही है | रिजर्वेशन टिकट पर ही यात्रा कर सकतें हैं , प्लेटफार्म टिकट की सुविधा अभी उपलब्ध नही है | उक्त जानकारी देवरिया स्टेशन अधीक्षक आई अंसारी ने निष्पक्ष प्रतिनिधि की टीम को दिया |

मुकदमे से पहले मध्यस्थता की प्रक्रिया अनिवार्य बनाने के लिये याचिका पर न्यायालय का केन्द्र को नोटिस

नयी दिल्ली- उच्चतम न्यायालय ने देश की अदालतों में लंबित मुकदमों की संख्या कम करने के इरादे से अदालत में मुकदमा शुरू करने से पहले मध्यस्थता की प्रक्रिया अनिवार्य बनाने के वास्ते मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के लिये दायर याचिका पर केन्द्र को नोटिस जारी किया है। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने यूथ बार एसोसिएशन और अधिवक्ता सनप्रीत सिंह अजमानी की याचिका पर यह नोटिस जारी किया। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि याचिका पर विधि एवं न्याय मंत्रालय और सभी उच्च न्यायालयों को नोटिस जारी किये जायें। इन सभी से चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है। इस याचिका में सुझाव दिया गया है कि विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों की संख्या कम करने के लिये मुकदमे की कार्यवाही शुरू होने से पहले मध्यस्थता की प्रक्रिया अपनाना अनिवार्य किया जाना चाहिए। याचिका के अनुसार विवाद समाधान के वैकल्पिक तरीकों को अपनाने से सुनवाई के लिये मिथ्यापूर्ण मामलों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी क्योंकि मुकदमे की कार्यवाही शुरू करने से पहले संबंधित पक्षों को विवाद ...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २२-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.० (सा०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २०.० (+१.९) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९१ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६३ प्रतिशत  हवा की गति : १.५ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश मे आंशिक वादल छाए रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है। तापमान के सामान्य के आस-पास रहने व हवा की गति सामान्य रहने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

सभी बूथों पर अनिवार्य रुप से मूलभुत सुविधायें होनी चाहिए उपलब्ध

किसी भी प्रकार की न रहे कोई कमी, अन्यथा होगी कार्यवाही- डी एम |    देवरिया-  जिलाधिकारी अमित किशोर विकास भवन के गांधी सभागार में देवरिया विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर इस विधानसभा क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारियो, पंचायत सचिवों, ए डी ओ पंचायत सहित जुडे अन्य अधिकारियों की आहूत बैठक में निर्देश दिया है कि वे सभी मतदेय स्थलों व बूथो पर आवश्यक सभी मूलभुत सुविधायें अनिवार्य रुप से उपलब्ध करायेगें। किसी भी बूथ पर किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिये, इसके लिये पूर्व में ही भ्रमण कर उसे सुनिश्चित कर लें और जहां कहा कोई कमी हो, उसे दूर करते हुए आभारभुत सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करायें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही नही होनी चाहिये, अन्यथा संबंधित की जिम्मेदारी तय कर उनके विरुद्ध कठोरम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।   जिलाधिकारी श्री किशोर ने  खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत सचिव को सभी बूथों पर भेज कर इन सभी मूलभुत सुविधाओं का अनुश्रवण सुनिश्चित करायें। हर बूथ पर आधारभुत सुविधायें अनिवार्य रुप से उपलब्ध हो...

कृषक कैशलेस/डिजिटल भुगतान प्रणाली के माध्यम से करें उर्वरक क्रय- जिला कृषि अधिकारी

देवरिया-   जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल ने  बताया है कि फुटकर उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर कृषकों द्वारा उर्वरक क्रय करने के लिये कैशलेस/डिजिटल भुगतान प्रणाली के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिये गये हैं कि जनपद के फुटकर उर्वरक विक्रेता तत्काल क्यू आर कोड जनरेट कर लें।   जिला कृषि अधिकारी ने सभी फुटकर उर्वरक व्यावसायियों से अपेक्षा किया है कि वे अपने उर्वरक प्रतिष्ठानों पर उर्वरक क्रय करने हेतु आने वाले प्रत्येक कृषकों से नगद न लेकर उनसे कैशलेस/डिजिटल भुगतान प्राप्त करें तथा साथ ही साथ जनपद के सभी कृषकों से अपेक्षा किया है कि वे नगद उर्वरक क्रय न कर कैशलेस/डिजिटल भुगतान प्रणाली के माध्यम से उर्वरक क्रय करे। अन्यथा की स्थिति में ऐसा न करने वाले के विरुद्ध कडी कार्यवाही करते हुए उनका उर्वरक लाइसेन्स निरस्त कर दिया जायेगा।

आश्रम पद्धति विद्यालयों में नामांकन परीक्षा 01 नवम्बर को

कुशीनगर - जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि  समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यायल सिरसिया हेतिमपुर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय  लक्ष्मीपुर, कुशीनगर में कक्षा 6, 7, 8, के नामांकन प्रवेश परीक्षा हेतु परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 01.11.2020 का प्रात:10:00 से 12:30 बजे के बीच परीक्षा सम्पन कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया है |   उन्होने बताया की प्रवेश परीक्षा के दिन छात्र/छात्राओं को विद्यायल से प्राप्त प्रवेश पत्र,आधार कार्ड एवं मास्क सहित परीक्षा समय से 1घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य हैं तथा बालक वर्ग की परीक्षा बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर एवं बालिका वर्ग की परीक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रमपद्धति बालिका विद्यालय सिरसिया हेतिमपुर कुशीनगर में सम्पन होंगी |  

बाढ़ की समस्या का निकालेंगे स्थायी हल : योगी

लखनऊ-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में हर साल कहर ढाने वाली बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान निकालने का इरादा जाहिर करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस सिलसिले में कार्ययोजना तैयार हो रही है। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को यहां अपने आवास पर बाढ़ प्रभावित 19 जिलों के 3,48,511 किसानों को उनकी फसलों की क्षतिपूर्ति के बदले 113.21 करोड़ रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाढ़ का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। इस सिलसिले में कार्य योजना तैयार की जा रही है। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक बाढ़ से सुरक्षा के लिए सभी संवेदनशील जगहों पर समय से मानक के अनुसार काम होगा। योगी ने कहा "यह हो भी रहा है। यही वजह है कि हिमालय से लगे तराई के इलाके में इस साल औसत से दो-तीन गुना बारिश होने के बावजूद कहीं भी बाढ़ के कारण गंभीर समस्या नहीं उत्पन्न हुई। उन्होंने किसानों को क्षतिपूर्ति के तौर पर धनराशि देते हुए कहा कि हालांकि आपकी मेहनत और क्षति की तुलना में यह रकम मामूली है, पर मरहम जैसी यह रकम आपके हितों की प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सुबूत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रध...

डीएम द्वारा धान की फसल का स्वयं क्राप कटिंग कर किया शुभारम्भ

चित्र
सुलतानपुर- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज पूर्वान्ह 10 बजे तहसील सदर, परगना मीरानपुर,ग्राम अफलेपुर के अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 45 मुस्तकीम सुत नजीर के धान की फसल का अपने हाथों से स्वयं क्राप कटिंग कर शुभारम्भ किया। उन्होंने तहसील सदर के राजस्व टीम से क्राप कटिंग कराया।    जिलाधिकारी ने ग्राम अफलेपुर में स्वयं अपने हाथों से धान की फसल का क्राप कटिंग करके जनपद के कृषक भाईयों से अपील किया कि हमारा देश श्रम प्रधान देश है। इसलिये आप सब लोगों से अपील है कि आप सब भी अपने हाथों से ही अधिक से अधिक फसलों की कटाई करें, जिससे पैरा (पराली) जानवरों को खिलाने के प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने खेतों में अवशेष पराली को भी न जलायें।    उन्होंने जनपद के समस्त किसानों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा फसल हाथ से काटें और पराली को पशुओं के चारा के रूप में स्वयं प्रयोग करें और अपने निकटतम गोशाला में उपलब्ध करायें, ताकि गोशाला में रहने वाले गोवंशों को चारा की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि जनपद के 02 किसानों द्वारा पराली जलाने पर सम्बन्धित के खिलाफ तथा कम्बाइन मालिक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज क...

मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत श्रम विभाग द्वारा गोष्ठी का किया गया आयोजन

चित्र
कुशीनगर - आज दिनाँक 22 अक्टूबर 2020 को ग्राम सभा जंगल नाहर छपरा विकास खंड विशुनपुरा में मिशन शक्ति अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे ग्रामसभा की महिला श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी कुशीनगर, मनीष कुमार सिंह  द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। साथ ही साथ उपस्थित महिला श्रमिकों को समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976 , मातृत्व लाभ अधिनियम 1961, कार्यरत महिला के यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 के बारे में चर्चा की गयी।   उक्त अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह, ग्राम प्रधान उदय कुशवाहा,  कमलेश, नवनीत पांडेय, रमेश गौड़ एवं तमाम महिला एवं पुरुष श्रमिक, बालक एवं बालिकाएं उपस्थित रहे।

पूरे जनपद में मतदान के 48 घंटा पूर्व से ही रहेगी शराब बन्दी

मतगणना के दिन मतगणना स्थल से 8 कि मी परिधि की आबकारी दुकाने रहेगी बन्द-डी एम |     देवरिया- जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अमित किशोर ने बताया है कि जनपद स्थित 337-देवरिया के उप निर्वाचन-2020 हेतु 3 नवंबर को मतदान तथा 10 नवंबर को मतगणना निर्धारित है। इसके अतिरिक्त बिहार राज्य के जनपद सिवान तथा गोपालगंज में भी 3 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन-2020 हेतु मतदान निर्धारित है।   अमित किशोर ने बताया कि इसके दृष्टिगत लोक शान्ति बनाये रखने, निष्पक्ष, निर्विघ्न और शान्तिपूर्ण निर्वाचन हेतु उ0प्र0 आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 के अन्तर्गत प्राप्त अधिकारों एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम- 1951 की धारा-135(ग) के प्राविधानों के अन्तर्गत निर्गत आदेश संख्या-316/दिनांक 14.10.2020 को संशोधित करते हुए 3 नवंबर को मतदान समाप्ति के निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्त होने तक सम्पूर्ण जनपद में शुष्क दिवस(ड्राई डे) घोषित किया गया है।   जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त 10 नवंबर को जनपद देवरिया में सदर के निर्धारित मतगणना के दिन मतगणना स्थल से 8 कि मी परिधि के भीतर स्थित आबकारी के ...

सूचना विभाग द्वारा एलईडी एवं सांस्कृतिक दलों के माध्यम से जनपद में किया जा रहा प्रचार-प्रसार

चित्र
सुलतानपुर - उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं/कार्यक्रमों  ‘‘नारी सशक्तिरण, कोविड-19 (कोरोना) से बचाव‘‘ तथा ‘‘आत्मनिर्भर भारत‘‘ थीम पर आधारित जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एक एलईडी वीडियो वैन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 द्वारा पंजीकृत 16 सांस्कृतिक दलों के माध्यम से किये जाने के निर्देश सूचना निदेशक उ0प्र0 द्वारा दिये गये।    उपरोक्त निर्देश के क्रम में उप निदेशक सूचना, अयोध्या मण्डल, अयोध्या डॉ0 मुरलीधर सिंह के दिशा निर्देशन में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के 16 सांस्कृतिक दलों को जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्ड अन्तर्गत तहसील/ब्लाक/न्याय पंचायतों में ‘‘नारी सशक्तिरण, कोविड-19 (कोरोना) से बचाव‘‘ तथा ‘‘आत्मनिर्भर भारत‘‘ थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाने के लिये विकास खण्डों में सांस्कृतिक दलों को 19 से 25 अक्टूबर, 2020 तक प्रत्येक दल को आवंटित 14-14 कार्यक्रम खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अवंटित स्थलों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रचार-प्रसार क...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २१-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.० (+२.२) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २०.० (+१.३) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८७ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३८ प्रतिशत  हवा की गति : १.० कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश मे आसमान साफ रहने व तापमान के सामान्य के आस-पास रहने की संभावना है। हवा की गति सामान्य रहने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची

नयी दिल्ली- दिल्ली में बुधवार की सुबह प्रदूषण का स्तर “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच गया। एक सरकारी एजेंसी की ओर से यह जानकारी दी गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार को पूर्वाह्न दस बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 268 था जबकि मंगलवार को यह 223 दर्ज किया गया था। उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था ‘सफर’ ने कहा, “यह पूर्वानुमान लगाया जाता है कि कल वायु की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहेगी और 23 अक्टूबर को बहुत खराब से खराब के बीच रहेगी। सफर के अनुसार हरियाणा, पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में कल (मंगलवार को) पराली जलाने की 849 घटनाएं हुई। सफर के अनुसार पराली जलाने का पीएम 2.5 के उत्सर्जन में आज 15 प्रतिशत योगदान रहा। शहर में मंगलवार को एक्यूआई 223 था।यह सोमवार को 244 और रविवार को 254 दर्ज किया गया था। दिल्ली...

छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के आधार नम्बर का अथेन्टिकेशन होने पर ही ऑनलाइन आवेदन हेतु की गयी व्यवस्था

सुलतानपुर - जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत के आधार नंबर का अथेन्टिकेशन होने के पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन किये जाने की व्यवस्था की गयी है।   इस व्यवस्था में छात्र का आधार नम्बर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम लिंग व जन्म तिथि का मिलान आधार कार्ड (UIDAI) से ऑनलाइन मिलान किया जायेगा, जिस हेतु आधार लिंकेज मोबाइल पर OTP की व्यवस्था की गयी है।    जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने बताया कि प्रायः संज्ञान में आ रहा है कि छात्र छात्रवृत्ति आवेदन समय आधार नंबर/छात्र/छात्रा का सही नाम/सही जन्मतिथि के गलत अंकन के कारण OTP वेरीफिकेशन  नहीं हो पा रहा है। चूंकि OTP वेरीफिकेशन की व्यवस्था केवल 3 बार ही उपलब्ध है, जिससे छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने में अवरोध हो रहा है।    उन्होंने बताया कि उक्त को ध्यान में रखते हुए निदेशालय समाज कल्याण द्वारा प्रथम 3 अवसर पूर्ण करने के पश्चात पुनः 3 अवसर प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गयी है। यह अतिरिक्त 3 अवसर प्रथम 3 अवसरों के पश्चात आवेदन पत्र न भर पाने की ...

गुण्डा घोषित करते हुए जनपद की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित किया गया

कुशीनगर -  जिला मजिस्ट्रेट भूपेंन्द्र एस0 चौधरी द्वारा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/4 के अन्तर्गत ऐसे अभियुक्त जिनके विरूद्व सम्बन्धित थाने से गम्भीर अपराध पंजीकृत है के क्रम मे नागेन्द्र सिहं पुत्र विजयी सिंह, ग्राम कुरमौटा, थाना तुर्कपट्टी, जनपद कुशीनगर, वीरू उर्फ भकोल पुत्र तुफानी प्रसाद, ग्राम धुरिया इमिलिया, थाना सेवरही, जनपद कुशीनगर, सनी साहनी पुत्र सत्यनरायन, ग्राम पैकौली, थाना+को0 हाटा, केशव मौर्य पुत्र रामवृक्ष मौर्य, ग्राम पिपरा उर्फ तितला, थाना+को0 हाटा, अंकित सिंह पुत्र सुबाष सिंह, ग्राम पिपरा उर्फ तितला, थाना+को0 हाटा, सुबाष सिंह पुत्र बुद्वू सिंह, ग्राम पिपरा उर्फ तितला, थाना+को0 हाटा, जनपद कुशीनगर को लोक शांति के दृष्टिगत गुण्डा घोषित करते हुए जनपद की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित करते हुए जनपद महराजगंज जिलाबदर किया गया है।    इसी प्रकार महेंद्र पुत्र रामवृक्ष, ग्राम खड्डा बुजुर्ग, थाना+को0 पडरौना,  सुबाष चौहान पुत्र चन्द्रिका चौहान ग्राम पुर्नहा मिश्रा, थाना जटहाॅबाजार, अमेरिका चौहान पुत्र सोहन चौहान ग्राम पुर्नहा मिश्रा थाना जटहाॅबाजार, गोविन्द...

किसानों को पराली खेतों में जलाने पर लगेगा अर्थदण्ड -जिलाधिकारी

फसल अवशेष इन-सीटू प्रबन्धन योजना में  उपयोगी यंत्रों/मशीनों पर दिया जा रहा अनुदान-डीएम ।   सुलतानपुर-  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने  जनपद के किसान भाइयों को सूचित किया है कि कोई भी किसान भाई यदि खेतों में फसल अवशेष /पराली जलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने पर उसे जुर्माना देना पड़ेगा, यह जुर्माना जमीन के क्षेत्रफल के आधार पर लगेगा तथा एक बार से अधिक बार पराली जलाते पाये जाने पर अर्थदण्ड के साथ कारावास की कार्यवाही भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि किसान को फसल अवशेष जलाने पर जुर्माना राशि  02 एकड़ से कम पर 2500/- रूपये, 2 से 5 एकड़ पर 5000/- रूपये तथा 5 एकड़ से अधिक पर 15000/- रूपये का जुर्माना शासन द्वारा निर्धारित किया गया है।    डीएम ने बताया कि फसल का अवशेष जलाने पर रासायनिक क्रियाओं से पर्यावरण को बहुत तेजी से नुकसान पहुंचता है।  फसल अवशेषों को जलाने से जड़, तना, पत्तियो में संचित लाभदायक पोषण तत्वों का नष्ट हो जाना । फसल अवशेषों को जलाने से लाभदायक मित्र कीट जलकर  मर जाते हैं,जिसके कारण वातावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ता है । उन्होंने बताया कि राजस...

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दो जवान घायल

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। वहीं बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से दो जवान घायल हो गए। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने मंगलवार को बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोलाकोंडा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। सुंदरराज ने बताया कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद ‘डीआरजी’, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन के दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। उन्होंने कहा कि दल जब गोलाकोंडा गांव के करीब जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक नक्सली का शव, हथियार और माओवादियों के सामान बरामद किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था।...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २०-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.० (+२.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : १८.५ (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९१ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३३ प्रतिशत  हवा की गति : ०.९ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश मे आसमान साफ रहने व तापमान के सामान्य के आस-पास रहने की संभावना है। हवा की गति सामान्य व पूर्वी रहने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

अभियुक्तों की जमानत याचिका निरस्त

कुशीनगर -  दहेज मृत्यु के मुकदमों में मा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुशीनगर के न्यायालय से अभियुक्त की जमानत याचिका निरस्त कर दी   गयी  है |    1- अप. संख्या 540/2018धारा 304B,498A IPC व 3/4D/P एक्ट थाना कसया में अर्जुन अमित।   2- अप. संख्या224/2020 धारा 304B,498A आईपीसी व 3/4 डी/पी एक्ट थाना पटहेरवा अभियुक्त राम अशीष यादव व भवरा देवी।

दिव्यांगजन हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
कुशीनगर- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शबीना खान ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के एक्शन प्लान के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिव्यांगजन हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।    उन्होने बताया कि दिव्यांग असगर अली पुत्र तास हुसेन को ट्राइंग साईकिल दिया गया। उसके उपरान्त दिव्यांगजन को विधि जानकारी दी गयी साथ ही उन्होने दिव्यांगजनों से कहा कि वे अपने को असहाय, लाचार कभी भी न समझे, प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर एक हुनर होता है आप सभी लोग अपने हुनर को पहचाने और अपने हुनर से किये गये कार्य कुशलता से समाज को अवगत कराये। आज के समय में यह देखा जा रहा है कि जिन्होने ने अपनी कमजोरियों से हार नही मानी और अपने कौशल को पहचाना वे समाज से अच्छे कार्य कर रहे है। साथ ही अन्य लोगों  से अपेक्षा भी कि वे दिव्यांगों को हीन भावना से ना देखे, अगर कोई दिव्यांग अपने हुनर से कुछ करना चाहता है तो उसकी मदद करें जिससे समाज का विकास हो।   इस अवसर पर मुकेश कुमार श्रीवास्तव, शिवंशकर गुप्त, राजकुमार वर्मा, अमरनाथ यादव, रवीन्द्र नाथ, राजेन्द...

मिशन शक्ति अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया

चित्र
कुशीनगर - आज दिनाँक 20 अक्टूबर 2020 को ग्राम सभा बभनौली विकास खंड तमकुहीराज में मिशन शक्ति अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे ग्रामसभा की महिला श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी कुशीनगर, मनीष कुमार सिंह  द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। साथ ही साथ उपस्थित महिला श्रमिकों को समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976 , मातृत्व लाभ अधिनियम 1961, कार्यरत महिला के यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 के बारे में चर्चा की गयी।    उक्त अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह, समाजसेवी रामेश्वर सिंह,  वीरेन्द्र यादव एवं तमाम महिला एवं पुरुष श्रमिक, बालक एवं बालिकाएं उपस्थित रहे।

सरकार ने उम्मीदवारों की अधिकतम व्यय सीमा बढ़ाई

नयी दिल्ली-  चुनाव आयोग के सुझाव पर सरकार ने लोकसभा और विधानसभा उम्मीदवारों की अधिकतम व्यय सीमा 10 प्रतिशत बढ़ा दी है, क्योंकि कोविड-19 के कारण जारी दिशा-निर्देशों के चलते उन्हें प्रचार करने में परेशानी का सामना कर पड़ सकता है। इससे बिहार विधानसभा चुनाव और लोकसभा की एक तथा विधानसभा की 59 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में उम्मीदवारों को मदद मिलेगी। चुनाव आयोग ने एक महीने पहले कोविड-19 के मद्देनजर उम्मीदवारों के धन व्यय की सीमा 10 प्रतिशत बढ़ाने का सुझाव दिया था। कानून मंत्रालय द्वारा सोमवार रात जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार लोकसभा चुनाव लड़ रहा उम्मीदवार अब अधिकतम 77 लाख रुपये खर्च कर सकता है। पहले यह सीमा 70 लाख रुपये थी। वहीं विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार अब 28 लाख रुपये की जगह 30.8 लाख रुपये खर्च कर सकता है। उम्मीदवारों की प्रचार के लिए खर्च करने की अधिकतम सीमा हर राज्य में अलग है। चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अधिकतम व्यय सीमा किसी कारण से बढ़ाई गई है। लेकिन अधिसूचना में कारण का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है। लोकसभा चुनाव से पहले 2014 में आखिरी बार अधिकतम व्यय सीमा ब...

माटी कला कामगारों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक वितरण किया गया

चित्र
कुशीनगर-  उ0 प्र0 माटी कला बोर्ड के तत्वाधान में विकास खण्ड कायार्लय पडरौना के सभागार में  वित्तीय वर्ष 2019-20 में चयनित माटी कला कामगारों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक वितरण किया गया इसके  अतिरिक्त कुल 8 मूर्तिकारों के समूहो में उनके उत्साहवर्धन व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निःशुल्क गणेश लक्ष्मी की पी0ओ0पी0 मास्टर डाई 8 एक-एक जोड़ी तथा एयरकम्पेशर मशीन एक-एक अदद का वितरण  सदस्य उ0 प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ लल्लन तिवारी के करकमलों द्वारा किया गया उनके द्वारा अपने सम्बोधन में कामगारों का उत्साह वर्धन करते हुये अधिक से अधिक मिट्टी के बर्तन इस विद्युत चालित चाक के माध्यम से करने व उसमें पहले से अधिक सुधार करने का सुझाव दिया गया तथा यह बताया गया कि सरकार कुशल कारीगारों को हर सम्भव मदद के लिए कटिबद्ध है।    इस अवसर पर जिला सहकारी बैक कसया-देवरिया के सभापति लल्लन मिश्र, नायब तहसीलदार पडरौना, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर मण्डल गोरखपुर एन0पी0मौर्या व महेन्द्र यादव परिक्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल सहित क...

व्यय प्रेक्षक ने आम जन से मिलने का समय किया निर्धारित

देवरिया-   देवरिया विधानसभा निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित व्यय प्रेक्षक राजीव रंजन मतदाताओं, नागरिकों, प्रत्याशी गणों, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों आदि से मिलने का समय निर्धारित किया है। वे लोक निर्माण विभाग देवरिया के शूट नम्बर 3 में अवस्थान कर रहे है जहां प्रतिदिन वे जनता से प्रतिदिन मिलने हेतु सायं 4 से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया है।   साथ ही उन्होने अपना मोबाइल नम्बर 7275817705 प्रचलित करते हुए निर्वाचन व्यय के निमित्त किसी प्रकार की समस्या या सुझाव के लिये इस पर संम्पर्क करने की भी अपेक्षा की है। उक्त जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल ने दी है।  

कलक्ट्रेट सभागार में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रुम में दूरभाष नम्बरों पर शिकायतों व सुझावों के लिये करें सम्पर्क

देवरिया-  देवरिया विधान सभा के निर्वाचन कार्यो को सम्पन्न कराने हेतु कलक्ट्रेट सभागार में कन्ट्रोल रुम स्थापित है, जिसका दूरभाष नम्बर 05568-220071, 220308 एवं 222220 है। जिला निर्वाचन/जिलाधिकारी अमित किशोर ने इस कन्ट्रोल रुम में तैनात सभी कर्मियों को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया है। साथ ही निर्वाचन संबंधित किसी भी जानकारी, शिकायत व सुझाव के लिये कन्ट्रोल रुम के इस नम्बर पर सम्पर्क किये जाने की अपेक्षा आम जन से भी की है।

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १९-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.० (+२.४) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : १९.५ (+०.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९३ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३८ प्रतिशत  हवा की गति : १.५ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश मे आसमान साफ रहने व तापमान के सामान्य के आस-पास रहने की संभावना है।  कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

कृषि स्नातकों हेतु कृषि विविधीकरण पर प्रशिक्षण सम्पन्नःप्रो. रवि प्रकाश

चित्र
बलिया - आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र  सोहाँव बलिया के तत्वाधान मे जनपद के बेरोजगार कृषि स्नातकों हेतु  सात दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विविधीकरण पर 12-18 अक्टूबर तक आयोजित  किया गया। केन्द्र के  अध्यक्ष प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य  ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कृषि ,उधान ,सब्जी, मधुमक्खी पालन ,मशरूम उत्पादन पर विशेष जानकारी दी गयी , जिससे ये युवा स्वरोजगार कर सके।।मृदा स्वास्थ्य बीज उत्पादन पर,श्री बेद प्रकाश.सिंह, उधान सब्जी पर  श्री राजीव कुमार सिंह, मशरूम  मधुमक्खी पालन., कीट , रोग  पर डा. रवि प्रकाश मौर्य, फल सब्जी परिरक्षण एवं मूल्य संम्बर्धन  पर  डा.प्रेमलता श्रीवास्तव ने जानकारी दी । जनपद स्तरीय अधिकारियों मे श्रीमती प्रियानन्दा कृषि रक्षा अधिकारी ने  एकीकृत नाशीजीव प्रबंन्धन,  विकेश कुमार  जिला कृषि अधिकारी ने  कृषि विभाग की योजनाओं,  नेपाल राम, जिला उधान अधिकारी ने  उधान विभाग की विभिन्न योजनाओं  की जानकारी दी।  ई. एम...

मानव तस्करी रोकथाम हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
कुशीनगर- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शबीना खान ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के एक्शन प्लान के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वाधान में मानव तस्करी रोकथाम हेतु विधिक जागरूकता शिविर को आयोजन किया गया।   उन्होने बताया कि मानव तस्करी रोकथाम हेतु जागरूक किया गया जिसमें अन्य विभाग जैसे- शिक्षा, पुलिस, जी0आर0पी0 पुलिस, पंचायतीराज विभाग से मिल कार्य करने पर जोर किया गया एवं प्रत्येक ग्राम में माइगे्रशन रजिस्टर बनाने का सुझाव दिया गया। शिविर मंे बचपन बचाओं आन्दोलन नोवल पुरस्कार विजेता संस्था के राज्य समन्वयक सूर्य प्रताप मिश्र के AHTU, PLV, NGO के प्रतिभागियों में मानव तस्करी के विधिक प्राविधान AHTU, POLICE NGOs, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग के जिम्मेदारियों को बताया और तस्करों पर भा0द0स0 370,370(A),J.J Act   के  Sec.79  के तहत मुकदमा लिखने पर जोर दिया।    इस अवसर पर बचपन बचाओ आन्दोलन के प्रभारी सूर्य प्रताप मिश्र, पुलिस विभाग के राजा राम, निरीक्षक टीम सहित अभिमन्यु सिंह, पी0एल0वी0 अमिताब श्रीवास्तव, पी0एल0ब...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 20 अक्टूबर को तहसील लम्भुआ में होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस

सुलतानपुर - उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को प्रातः 10 बजे से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील स्तर पर कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए किया जायेगा। माह अक्टूबर, 2020 के तृतीय मंगलवार (20 अक्टूबर) को  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील लम्भुआ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा तथा अन्य तहसीलों में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) व अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा।     जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील लम्भुआ में जन समस्याओं/शिकायतों की सुनवाई की जायेगी और मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण भी कराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्रातः 10 बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अवश्य उपस्थित रहकर जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करें और शिकायतकर्ता के साथ सहानुभूतिपूर्ण एवं शालीन व्यवहार रखें। इसमें किसी प्रकार शिथिलता/उदासीनता पाये जाने पर सम्बन्धि...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १८-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.५ (+१.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २०.० (-१.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९६ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३४ प्रतिशत  हवा की गति : १.५ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश मे आसमान साफ रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

राजस्थान में कोविड-19 वार्ड से भागा कैदी

कोटा-  राजस्थान के बूंदी में जिला अस्पताल के कैदियों वाले कोविड-19 पृथक-वास वार्ड से 32 वर्षीय एक कैदी फरार हो गया। उसे आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था और न्यायिक हिरासत में लेने के बाद वार्ड में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के लाखेरी इलाके का रहने वाला लाखन बावरी शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात फरार हुआ। पुलिस उसे पकड़ने के प्रयास कर रही है। कारवार थाने के प्रभारी बन्नालाल ने बताया कि बावरी को बृहस्पतिवार को आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। लेकिन जेल भेजने से पहले आरोपी के नमूनों को कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया और रिपोर्ट आने तक उसे जिला अस्पताल में कैदियों के पृथक-वास वार्ड में भर्ती कराया गया था। बूंदी शहर के क्षेत्राधिकारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि आरोपी संभवत: वार्ड की खिड़की के रास्ते भागा है।

राहुल, प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को ले कर राज्य सरकार पर साधा निशाना

नयी दिल्ली-  कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया में आई उन खबरों को ले कर उत्तर प्रदेश सरकार पर रविवार को निशाना साधा जिनमें दावा किया गया है कि भाजपा के एक विधायक और उनका बेटा एक महिला के उत्पीड़न के आरोपी को पुलिस हिरासत से ले गए। कांग्रेस ने इसे राज्य सरकार के ‘‘अपराधी बचाओ’’ मिशन के तहत किया गया कार्य करार दिया। राहुल और प्रियंका ने राज्य सरकार के खिलाफ ट्वीट किया और साथ ही मीडिया की उन रिपोर्ट को भी टैग किया जिनमें दावा किया गया है कि भाजपा के एक विधायक, उनका बेटा और उनके समर्थक एक महिला के उत्पीड़न के आरोपी को शनिवार को पुलिस हिरासत से ले गए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कैसे यह शुरू हुआ:‘बेटी बचाओ। और कैसे यह चल रहा है: अपराधी बचाओ’। प्रियंका ने घटना पर मीडिया में आई एक खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ क्‍या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस मिशन के तहत हो रहा है। बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ। प्रियंका के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए भारतीय जनता पार्टी नेता के विजय बहादुर पाठक ने ट्वीट कर कहा कि उत्‍तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बन...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित

चित्र
कुशीनगर - नेहरू युवा केंद्र, कुशीनगर के तत्वाधन में जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  बैठक में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रस्तावित जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले युवा कार्यक्रमों पर समिति के सदस्यों द्वारा चर्चा-परिचर्चा की गई। इस दौरान सदस्यों ने कई सुझाव दिए जिन पर विचार विमर्श के उपरांत समिति ने एकमत में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर सहमति व्यक्त करते हुए कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक सचिन कुमार को शुभकामनाएँ ज्ञापित की।    बैठक में जिला समन्वयक द्वारा  वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2020-21 संछिप्त विवरण कोर कार्यक्रम यथा आत्म निर्भर भारत योजना की बुकलेट तैयार करने , युवाओं का अभिमुखीकरण करना, व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम एवं सहायता अभियान , बुनियादी व्यवसायिक शिक्षा, डिजिटल सहायता हेतु बैंक मित्र तैयार करना सहित विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी समिति को दी गयी, तथा जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों...

राष्ट्रीय समानता दल के संजयदीप कुशवाहा और अन्य 6 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र हुआ निरस्त

  देवरिया -  337- देवरिया विधानसभा के उप निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया में 7 अभ्यर्थियों के पर्चे त्रुटियुक्त पाये जाने पर उसे रिटर्निंग आफिसर द्वारा निरस्त किया गया, जबकि 14 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध मिला।   जिन अभ्यर्थियों के नामाँकन पत्र अवैध/त्रुटियुक्त पाये जाने पर निरस्त हुए है, उनमें संजयदीप कुशवाहा राष्ट्रीय समानता दल, अनिल चौहान जन अधिकार पार्टी, नत्थु यादव बहुजन मुक्ति पार्टी, दुर्गा पटेल जय हिन्द समाज पार्टी, ओम प्रकाश निषाद अभय समाज पार्टी एवं घनश्याम व विजय निर्दल के पर्चे शामिल है। ज्ञातव्य हो कि कुल 21 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे थे, जिसमें से 7 के पर्चे अवैध पाये जाने के फलस्वरुप निरस्त हो चुके है। 19 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है।

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १७-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३५.० (+२.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २२.० (+०.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९५ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ३६ प्रतिशत  हवा की गति : ०.८ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश मे आसमान साफ रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

मतदाता पहचान के लिये वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र भी आयोग द्वारा अनुमन्य

देवरिया-  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि 337- देवरिया सदर विधानसभा के उप निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत आगामी 3 नवम्बर को मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान के लिये मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते हैं, उन्हे आयोग द्वारा वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से कोई एक प्रस्तुत करने की अनुमन्यता की गयी है।   जिलाधिकारी अमित  किशोर ने अनुमन्य वैकल्पिक फोटो पहचान के दस्तावेजो के पूर्ण विवरण में बताया है कि मतदाता आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एन पी आर अन्तर्गत आर जी आई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज एवं राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त पहचान पत्र, सांसद/विधायकों/वि...

फर्जी टीआरपी घोटाले में छठी गिरफ्तारी

मुंबई-  मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को ‘टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट’ (टीआरपी) घोटाले में छठी गिरफ्तारी की। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के उपनगर अंधेरी के निवासी उमेश मिश्रा को अपराध शाखा की टीम ने विरार इलाके से पकड़ा। उन्होंने बताया कि मिश्रा उन लोगों को कथित तौर पर लोकप्रिय चैनल देखने के लिए रिश्वत देता था जिनके घर पर दर्शक आंकड़ा संग्रह करने के लिए मीटर लगे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि कथित टीआरपी घोटाले का खुलासा तब हुआ जब ‘ब्रॉडकॉस्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बार्क) ने हंसा रिसर्च ग्रुप के जरिये पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि विज्ञापन के लालच में कुछ चैनल टीआरपी की संख्या में धोखाधड़ी कर रहे हैं।

ईट भट्ठा स्वामी विनियमन शुल्क की सम्पूर्ण बकाया धनराशि करें जमा-डी एम

देवरिया- जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि जनपद देवरिया में स्थापित समस्त ईट भट्ठा स्वामियों को विनियमन शुल्क की सम्पूर्ण बकाया धनराशि के जमा करने के उपरान्त ही ईट भट्ठा सत्र 2020-21 के संचालन की अनुमति प्रदान की जा सकेगी। यदि कोई ईट भट्ठा बगैर विनियमन शुल्क जमा किये व अनुमति प्राप्त किये बिना ईट भट्ठा संचालित किया जायेगा तो ऐसे ईट भट्ठा स्वामी के विरुद्व विधिक कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होने सभी ईट भट्ठा स्वामियों से अपेक्षा करते हुए कहा है कि वे अपने बकाया विनियमन शुल्क की सम्पूर्ण धनराशि जमा कर अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही अपने भट्ठे को वर्तमान सत्र में संचालित करेगें।

23 अक्टूबर को दीवानी न्यायालय में रहेगा अवकाश- जनपद न्यायाधीश

देवरिया-  जनपद न्यायाधीश रवि नाथ ने बताया है कि 23 अक्टूबर को अष्टमी(नवरात्रि का अन्तिम दिन) के पर्व के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित करने हेतु सचिव, डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट द्वारा प्रस्ताव दिया गया है। उन्होने बताया है कि 23 अक्टूबर को अष्टमी(नवरात्रि का अन्तिम दिन) के पर्व हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन दीवानी न्यायालय के समस्त न्यायालय व कार्यालय बन्द रहेगें।

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १६-१०-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३५.० (+२.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २३.५ (+२.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९७ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ४९ प्रतिशत  हवा की गति : १.० कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना नही है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है |

गुलाम नबी आजाद कोरोना वायरस से संक्रमित

नयी दिल्ली-  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने अपने आवास पर खुद को पृथक-वास में कर लिया है। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी। 71 वर्षीय आजाद ने कहा, ‘जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैंने घर पर ही खुद को पृथक-वास में कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग प्रोटोकॉल का अनुसरण करें। राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने आजाद के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। आजाद से पहले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कोविड की चपेट में आ चुके हैं। मोतीलाल वोरा, अहमद पटेल, अभिषेक मनु सिंघवी, पीएल पुनिया, तरूण गोगोई, आरपीएन सिंह तथा पार्टी के कुछ अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। यही नहीं, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित सत्तापक्ष तथा विपक्ष के कई अन्य नेता भी इस वायरस से संक्रमित हुए...

उप निर्वाचन को सकुशल, शान्तिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष संपादित कराये जाने के लिये कलक्ट्रेट सभागार में कन्ट्रोल रुम स्थापित

देवरिया-  उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल ने बताया है कि 337- देवरिया विधानसभा के उप निर्वाचन को सकुशल, शान्तिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष संपादित कराये जाने के लिये कलक्ट्रेट सभागार में कन्ट्रोल रुम स्थापित है, जिसमें स्थापित टेलीफोन नम्बर 05568-220079, 220308 एवं 222220 पर निर्वाचन से संबंधित अपनी समस्या/सुझाव की जानकारी दी जा सकती है। इस कन्ट्रोल रुम में अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गयी है एवं उन्हे निर्देशित किया गया है कि प्राप्त किसी भी समस्या/सुझाव का अंकन पंजिका में करेगें तथा उसका समाधान भी सुनिश्चित करायेगें।

श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण अब होगा निःशुल्क

कुशीनगर - श्रम विभाग में श्रमिकों के पंजीयन एवं नवीनीकरण के लिये अब शुल्क नही देना होगा। श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण को निःशुल्क कर दिया गया है। नवीनीकरण में होने वाले विलम्ब पर लगने वाले विलम्ब शुल्क को भी समाप्त कर दिया गया है। इसका उद्देश्य ज्यादा से श्रमिकों का पंजीयन एवं नवीनीकरण कराकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है।   श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 90 दिनों के कार्य से संबंधित स्वघोषणा पत्र एवं मोबाइल नंबर के साथ जनसेवा केंद्र या सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से श्रमिक पंजीकरण एवं नवीनीकरण हेतु आवेदन कर सकते है। इसके लिये कोई शुल्क नही लिया जायेगा। निर्माण कार्यो से जुड़े समस्त श्रमिक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्रों, सहज जनसेवा केंद्रों पर पहुँचकर अपना पंजीकरण एवं नवीनीकरण करायें।

डीएम एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न

चित्र
राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित |      देवरिया-  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर एवं निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के नामित सामान्य प्रेक्षक डी डी कपाडिया एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रैण्डमाइजेशन किया गया। जिलाधिकारी एवं प्रेक्षक ने इवीएम रैंडमाइजेशन सहित रख-रखाव आदि कार्यो को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से किये जाने का निर्देश दिया। यह भी कहा गया कि आज राजनैतिक दलो की उपस्थिति में इवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन सदर विधानसभा के निर्वाचन कार्य को सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिये किया गया।   इस रेंडमाइजेशन के समय एएसडीएम संजीव कुमार यादव, सहायक अभियंता सिचाईं खंड, सहायक अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खंड, डीआईओ एनआईसी एवं राजनैतिक दलो में भाजपा से अजय कुमार दूबे, अम्बिकेश पाण्डेय, सपा से अशोक कुमार यादव, बीएसपी से रोहित कुमार गौतम तथा कांग्रेस पार्टी से शिव शंकर सिंह ने अपनी प्रतिभागिता दिये।  

कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा महिला किसानों को किया गया सम्मानित

चित्र
  भाटपाररानी - कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आज दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को महिला किसान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में अग्रणी महिला कृषक शकुंतला देवी पूनम देवी एवं सुगांती देवी को पुरस्कृत करते हुए अंकित सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री राय ने कहा कि आज के परिवेश में महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में भी आने की जरूरत है वैसे तो महिलाएं शुरू से ही कृषि के काम में लगी हुई हैं | लेकिन उनकी अलग से कोई पहचान नहीं बन पाई है, इसलिए कुछ ऐसा काम करें जिससे कृषि को उद्योग के रूप में परिवर्तित कर सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केंद्र के प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव ने महिलाओं को संतुलित आहार एवं पोषण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कृषि के विभिन्न उद्योगों जैसे मछली पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, बकरी पालन, पशुपालन आदि से जोड़ने की सलाह दी केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर आर पी साहू ने महिलाओं को कृषि क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने की सलाह दी। प्रक्षेत्र प्रबंधक अजय तिवारी ने महिलाओं को फसल विविधीकरण एवं एकीकृत कृषि प्रणाली द्वारा अपनी आय बढ...

नारी कवच अभियान जनपद में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के मध्य

कुशीनगर -जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि नारी कवच अभियान के तहत 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2020 के मध्य जनपद में महिलाओं, बालिकाओं,की सहभागिता एवं सुरक्षा पाक्सो एक्ट एवं महिला अपराध सम्बन्धी कानून लागू किये जाने एवं उनका वृहद प्रचार-प्रसार किया जाएगा।   इस कार्यक्रम में महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार के अधिकारी/कर्मचारी , एनजीओ, चाइल्ड लाइन तथा यूनिसेफ के तकनीकी विशेष  पर्सन के साथ समन्वय बैठक आज विकास भवन में आयोजित कर अभियान के संचालन हेतु अधिकारियों तथा कार्मिकों की भूमिका की जानकारी दी गयी।तथा अभियान हेतु निर्धारित विषयों ,सामग्री तथा रिपोर्ट प्रारूप से भी अवगत कराया गया।   विजय कुमार पांडेय ने बताया कि महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास पुष्टाहार  विभाग तथा चाइल्ड लाइन के सक्रिय सदस्यों को मास्टर ट्रेनर के रूप में एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।।  उन्होंने बताया कि दिनांक 16-10-2020 को मास्टर ट्रेनर द्वारा महिला शक्ति केंद्र , वन स्टॉप सेंटर, बाल संरक्षण इकाई, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा चाइल्ड लाइन प्रतिनिधियों , समस्त आंगनवाड़...

बिहार चुनाव में कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और शरद यादव के पुत्री को दिया टिकट

चित्र
पटना - बिहार विधानसभा चुनाव  में बड़े राजनेताओं के बेटे-बेटियों व रिश्तेदारों को भी टिकट दिए जा रहे है। नया नाम पटना साहिब से पूर्व सांसद और भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुध्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा का है। कांग्रेस ने लव सिन्हा को पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।  सुभाषिनी यादव समाजवादी नेता शरद यादव की बेटी हैं। शरद यादव  वरिष्ठ नेता रहे हैं। वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। सुभाषिनी यादव अपने पिता शरद यादव की कर्मभूमि मधेपुरा जिला के बिहारीगंज से चुनाव लड़ सकती हैं। वह हाल फिलहाल में ही कांग्रेस में शामिल हुई है। सुभाषिनी यादव एमबीए पास है और सामाजिक कार्यों में रुचि लेती हैं। सुभाषिनी यादव की शादी हरियाणा के एक राजनीतिक परिवार में हुई है। हालांकि वह फिलहाल अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की इच्छुक हैं।