श्रमिक पंजीयन/नवीनीकरण हेतु लगायी गयी कर्मियों की ड्यूटी

देवरिया-  श्रम प्रवर्तन अधिकारी रमण कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि अपर मुख्य सचिव, श्रम/अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में मिशन मोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी पात्र श्रमिकों का पंजीकरण/नवीनीकरण व उन्हें योजना में आच्छादित किए जाने हेतु जनपद के अंतर्गत विभिन्न लेबर अड्डो, निर्माण स्थलों पर श्रमिक पंजीयन हेतु शिविर/कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

 

पंजीयन हेतु आवश्यक अभिलेख है, यथा- श्रमिक का आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति, बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित छायाप्रति, एक पोसपोर्ट साइज फोटो, विगत 12 माह में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य करने का स्वघोषणा प्रमाण पत्र।  पंजीयन शुल्क रु0-20/-मात्र व अंशदान शुल्क एक वर्ष हेतु रु0-20/-, दो वर्ष हेतु रु0-40/- व तीन वर्ष हेतु रु0-60/- मात्र है।

 

उन्होने बताया है कि पंजीयन आयोजन हेतु विजय कुमार मिश्र क0आ0 व हरिकान्त अनुसेवक की तैनाती लगायी गयी है, जो 21 व 22 सितम्बर को लेबर अड्डा हनुमान मंदिर चैराहा देवरिया मे उपस्थित रह कर पंजीयन/नवीनीकरण करना सुनिश्चित करेगें।  प्रबल प्रताप सिंह क0आ0 व अश्वनी सिंह क0आ0  21 व 22 सितम्बर को लेबर अड्डा कसया ढाला, सुधाकर पाण्डेय क0आ0 व जीवानन्द श्याम अनुसेवक 23 व 24 सितम्बर को लेबर अड्डा सोन्दा चैराहा, रामबाबू क0आ0 व दिलीप कुमार यादव क0आ0 23 व 24 सितम्बर को लेबर अड्डा चकिया चैराहा तथा दुर्गेश कुमार गुप्ता क0आ0 व शैलेश सिंह पटेल सहा0लेखा0 23 व 24 सितम्बर को चटनी गढही देवरिया मे उपस्थित रह कर पंजीयन/नवीनीकरण करना सुनिश्चित करेगें।  

 

श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने उक्त कर्मियों को निर्देशित किया है कि श्रमिक पंजीयन फार्म व नवीन घोषणा पत्र के साथ उक्त लेबर अड्डो पर नियत तिथि व  प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक उपस्थित रह कर पंजीयन/नवीनीकरण करना सुनिश्चित करेगें तथा उन्होने श्रमिको से अपील की है कि उक्त निर्माण स्थल पर पहुॅचकर अपना श्रमिक पंजीकरण करायें।  

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य