सैनिक बन्धु की बैठक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभागार में  सम्पन्न 


कुशीनगर -सैनिक बन्धु की बैठक जिलाधिकारी भूपेंन्द्र एस0 चौधरी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभागार में  सम्पन्न  की गयी। 

 

 बैठक में जिलाधिकरी के समक्ष पूर्व सैनिको के आश्रितों/विधवाओं के समस्याओं से सम्बंधित कुल 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसके निस्तारण के लिए उन्होने बैठक में उपस्थित सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को मौके पर पहुॅच कर समस्याओं के समाधान करने हेतु आदेशित किया गया, साथ ही जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण शीघ्र करा दिया जाएगा।

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, जॉइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण बोहरा, उप जिलाधिकारी हाटा प्रमोद कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकरी ले0 कर्नल के0 ए0 मैथ्यू, पूर्व सैनिक बनारसी प्रसाद मिश्र, कैप्टन लाल बहादूर तिवारी,  जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रभारी ब0सहाय  प्रभाकर नाथ तिवारी सहित पूर्व सैनिक तथा विधवाए, समस्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य