सभी कार्यालय भवनो पर अनिवार्य रुप से करें रुफ टाॅप रेनवाटर, हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना-डी0एम0
देवरिया- अमित किशोर ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय भवनो पर रुफ टाॅप रेनवाटर, हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना अनिवार्य रुप से किये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही अब तक की प्रगतियों से 3 दिन के अन्दर उपलब्ध कराये जाने को भी कहा है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जल संचयन में जन सहभागिता की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिये सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में भी व्यावासायिक प्रतिष्ठानो, औद्योगिक इकाईयों, गैर सरकारी संगठनो एवं कृषको आदि को भी जल संचयन हेतु प्रेरित करे और उनमें जल संरक्षण हेतु उन्हे जागरुक करने का कार्य करें।
ग्रामीण क्षेत्रो में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरंटी योजना के तहत व्यक्तिगत एवं सार्वजिक स्थानो पर जल संचयन के विविध कार्य किये जा रहे है, जिसमें गांव में शासकीय विद्यालयो में रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना तथा लाभार्थी कृषक के खेत में तालाब, रिचार्ज पिट आदि कार्य कराया जाना सम्मिलित है।
जल संचयन के कार्यो हेतु सुलभ डिजाईन भूगर्भ जल की बेवसाइट upgwd.gov.on मनरेगा के बेवसाइट www.nrega.nic.in अथवा जनपद के भूगर्भ जल विभाग/लघु सिचाई विभाग से प्राप्त की सकती है। इस कार्य में जनपद में नोडल अधिकारी पंकज कुमार राय सहायक अभियंता सिचाई विभाग को नामित किया गया है, जिन्हे निर्धारित अवधि तक अनिवार्य रुप से अपेक्षिक सूचना उके इमेल आई0डी0 aemi05@gmail.com पर उपलब्ध करायी जा सकती है।