मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन 01 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे
कुशीनगर -जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि यूनिसेफ एवं हिन्दुस्तान यूनिलिवर के संयुक्त प्रयास से उत्तर प्रदेश में 10 लाख साबुनों का वितरण हेतु प्रदेश में दस्तक अभियान के चलते 6 लाख साबुनों का वितरण गोरखपुर और बस्ती मण्डल के सात जिलों - बस्ती, सिद्दार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया एवं महराजगंज में करने का निर्णय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा किया गया है, तथा ये जिले जे0ई/ए0ई0एस0 के सर्वाधिक प्रभावित है।
उन्होने बताया कि नामित 7 जिलों में मीडिया को साबुन वितरण की जानकारी देने हेतु एक मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन जूम के माध्यम से किया जायेगा। जो दिनांक 01 अक्टूबर, 2020 को सायं 3.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसका जूम लिंक https://unicef.zoom.us/j/99692371387 Passcode:451552 है |
उन्होने समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया की सहभागिता हेतु उक्त निर्धारित तिथि व समय पर लिंक से जुड़ने हेतु अपेक्षा की है।