जिलाधिकारी द्वारा वृहद गोसंरक्षण केन्द्र सिरवारा का किया गया निरीक्षण
सुलतानपुर - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज वृहद गोसंरक्षण केन्द्र सिरवारा विकास खण्ड कूरेभार का निरीक्षण किया। वृहद गोसंरक्षण केन्द्र संचालन संकल्प फाउण्डेशन सुलतानपुर द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय वृहद गोसंरक्षण केन्द्र में कुल 200 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 88 नर एवं 112 मादा हैं।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में बाउंड्रीवाल निमार्णधीन पाया, जिसका शीघ्र निर्माण कराने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने वृहद संरक्षण केन्द्र में साफ-सफाई एवं संरक्षित गोवंश के खान-पान पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश संचालक को दिया। उन्होंने संरक्षित गोवंश के गोबर को वर्मी कम्पोस्ट बनाकर जैविक खाद तैयार कराकर गोशाला को स्वलंबी बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निदेशित किया कि वृहद गोसंरक्षण केन्द्र का दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमा शंकर सिंह, संचालक दुर्गेश कुमार एवं पशु पालन विभाग/विकास विभाग अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।