जिलाधिकारी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूल किट्स एवं मुद्रा ऋण स्वीकृति पत्र किया गया वितरित

कुशीनगर- मुख्यमंत्री जी द्वारा उ0प्र0 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम द्वारा चलायी जा रही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाके अन्तर्गत कल देर सायंकाल लाभार्थियों को  टूल किट्स एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मुद्रालोन की स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी द्वारा प्रदान किया गया।

 

वीडियों कान्फ्रेसिंग एन0आई0सी0  में विश्रकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत विभिन्न ट्रेड के लाभार्थियों को  टूल किट्स तथा मुद्रा ऋण बैंक स्वीकृति पत्र तथा जिला खादी ग्रामोद्दोग द्वारा दो लाभार्थियों को मुख्यमंत्री माटी कला, ग्रामोद्दोग योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र पत्र एवं 4 लाभार्थियों को जिला उद्दोग एवं उद्द्म प्रोत्साहन केंद्र से मुद्रा योजना अन्तर्गत बैंको से ऋण स्वीकृत पत्र  जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को प्रदान किया।

 

उन्होने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न ट्रेडो में अपने कौशल में और दक्षता लाते हुए अपना रोजगार किये जाने की व्यवस्था है, जिसके तहत इन लाभार्थियों को उन्हे प्रशिक्षित कर टूल किट्स व ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है।

 

उन्होने लाभार्थियों को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि वे निष्ठा से अपनी दक्षता के अनुरुप कार्य कर स्वालम्बी बने और जीविकोपार्जन करें। उन्होने  ऋणी लाभार्थियों को भी अपना रोजगार स्थापित कर पूरे मनायोग से कार्य किये जाने को कहा। उन्होने उपायुक्त उद्दोग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक को उद्योगपरक योजनाओं व कार्यक्रमों को लोगो तक पहुॅचाये जाने और जो भी कठिनायीयों हो उसे दूर करते हुए रोजगार का अवसर युवाओं को उपलब्ध कराये जाने को कहा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य