जनपद में उपलब्ध करायी गयी दुधारू गाय


देवरिया -  गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिये राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत  मुख्यमन्त्री महोदय की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी  अमित किशोर द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विकास खण्ड गौरी बाजार के रैश्री ग्राम के हरेन्द्र पटेल तथा विकास खण्ड रामपुर कारखाना के विशुनपुर कला की कमलेश पासवान को बाल विकास विभाग एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संयुक्त प्रयास से दुधारू गाय प्रदान की गयी।


दोनो परिवार की महिलायें स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उपायुक्त एन0आर0एल0एम0  सुमित यादव (आई0ए0एस0) द्वारा  बताया गया कि पोषण स्तर बेहतर करने के लिये मा0 मुख्यमन्त्री जी के निर्देशानुसार कुपोषित परिवार जिनके पास गाय रखने के लिये स्थान उपलब्ध हो व वे गोपालन के इच्छुक हों उन्हे निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल से गाय उपलब्ध कराया जा रहा है।


कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 विकास साठे ने बताया कि इन परिवारों को गोवंश के पालन हेतु 30 रू0 प्रति दिन की दर से 30 दिन (प्रतिमाह) के लिये 900 रूपये प्रदान किया जायेगा। जनपद में कुल 15 लाभार्थियों को गाय उपलब्ध करायी जानी है जिसमें 04 लाभार्थियों को गाय उपलब्ध करायी जा चुकी हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी, देवरिया द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत वन विभाग द्वारा प्रत्येक विकास खण्डों एवं एक शहरी परियोजना पर प्रति परियोजना 500 सहजन के वृक्ष उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिन्हे आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषण वाटिका के स्थापना के दौरान रोपण किया जायेगा।


ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट  सुमित यादव द्वारा केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 06 माह पूरे कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर परियोजना की मुख्य सेविकायें एवं आंगनबाडी कार्यकत्रिया व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य