बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की वार्षिक कार्ययोजनाओं सबंधित बैठक सम्पन्न

 



  • कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रचार-प्रसार पर जोर दिए जाने का निर्देश |



  • उ0प्र0 सरकार के महत्वाकांक्षी योजना कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक हर हाल में पहुंचाएं जाएं-जिलाधिकारी |



 

कुशीनगर-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं की सुरक्षा व समृद्धि तथा बालिकाओं की शिक्षा एवं भागीदारी सुनिश्चित करना है।

 

जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने समीक्षा दौरान कहा कि जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन कर योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये, तथा विभिन्न सरकारी विभागों/गैर सरकारी संस्थाओं के साथ बैठक कर आम जन से सम्पर्क कर कार्यक्रम के बारे में चर्चा की जाय । उन्होंने जनपद व ब्लॉक स्तर पर टॉस्क फोर्स के साथ बैठक करने व परियोजना क्रियान्वयन हेतु आच्छादित ब्लॉकों /ग्राम पंचायतों में किये गए कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश सम्बन्धित को दिए।

 

जिलाधिकारी ने जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर युवाओं/ स्वयं सेवकों, एनसीसी/ सिविल सोसाइटी ग्रुप्स /विद्यार्थियों/ नेहरू युवा केन्द्र, मंगल दल,स्वयं सहायता समूहों अध्यापकों का प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण करना जिससे कि समूह कार्यक्रम में स्वयं सेवकों के रूप में अधिकतम योगदान दे सके।

 

चौधरी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शपथ का दिलवाया जाना व प्रत्येक स्तर पर बैठक व प्रशिक्षण कराएं जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये, उन्होंने कहा कि हर स्तर से प्रयास हो कि जनपद में कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे, उन्होंने कार्ययोजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी को शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिए।

 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, समस्त उप जिलाधिकारी , जिला प्रोवेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय, जिला विद्द्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य