अक्टूबर में संचालित होगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

देवरिया-  माह अक्टूबर में संचालित हाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कराये जाने के लिये स्वास्थ्य विभाग सहित जुडे सभी विभागो को शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाईन अनुसार कार्यदायित्वों को अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ किये जाने का निर्देश जिलाधिकारी अमित किशोर ने दिया है।

 

उन्होने कहा है कि संचारी रोगो एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही में किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि नही होनी चाहिये। जिस विभाग की जो जिम्मेदारी निर्धारित है, उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेगें।

 

जिलाधिकारी अमित  किशोर आगामी 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य किये जाने को कहा है। उन्होने कहा है कि साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की भी व्यापक योजना बनायेगें, जिससे कि जन सामान्य तक सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित हो सकें।

 

इस अभियान के तहत दस्तक अभियान के स्वरुप में किये जाने वाले कार्यो के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि आशा कार्यकर्ती घर-घर भ्रमण के दौरान बुखार के रोगियों के साथ ही खांसी तथा सांस लेने में परेशानी के लक्षण वालो रोगियो के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेगी तथा ऐसे प्राप्त रोगियों की सूचीबद्ध सूचना ब्लाक मुख्यालय को प्रेषित करेगी।

 

इस दौरान सभी शिशुओं को चिन्हित व सूचीबद्ध कर समयबद्ध कार्ययोजना बनाते हुए इन सभी शिशुओं का नियमित टीकाकरण भी किया जायेगा। आशा कार्यकर्ती घर-घर भ्रमण के दौरान प्रत्येक परिवार में माह जनवरी से माह सितम्बर 2020 के बीचे नये जन्मे शिशु का नाम तथा पता अंकित करते हुए  अभी तक किये हुए सम्पूर्ण टीकाकरण को निर्धारित प्रारुप पर अंकित करते हुए ब्लाक मुख्यालय को उपलब्ध करायेगी जिससे कि यह आकलन किया जा सके कि कितने शिशु टीकाकरण से वंचित रह गये है।  

 

जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागो के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्यवाही करना इस बीमारी के लिये आवश्यक है, जिसके लिये पूर्व में दिये गये निर्देशो के अनुसार जनपद तथा ब्लाक स्तर पर समन्वय समितियों का गठन कर नियमित अंतराल पर विभिन्न विभागो द्वारा किये गये कार्य तथा जनपद में रोग की स्थिति की समीक्षा हेतु इन समितियों की बैठक आयोजित की जायेगी।            

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य