आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं प्रवासी श्रमिकों को किया जाएगा प्रशिक्षित
भाटपाररानी / देवरिया - पोषण माह सितंबर 2020" के अंतर्गत कल दिनांक 17 सितंबर को कृषि विज्ञान केंद्र, मल्हना भाटपार रानी देवरिया द्वारा एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में उन आंगनबाड़ियों कार्यकत्रियों को जिनके यहां पोषण वाटिका का निर्माण होना है को पोषण वाटिका की स्थापना एवं उसके महत्व के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम आईसीआर केवीके तथा इफको के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को फल एवं सब्जी के उत्पादन के टिप्स दिए जाएंगे तथा संतुलित आहार के बारे में भी बताया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अथवा आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका तैयार करने का काम करेंगी।
पोषण वाटिका तैयार करने के लिए कुछ सब्जी के बीज तथा सहजन का पौधा वितरित किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत चलाए जा रहे रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवासी श्रमिक भाइयों के लिए तीन दिवसीय दिनांक 17 से 19 सितंबर तक सब्जियों की जैविक खेती एवं वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा।
जो प्रवासी श्रमिक भाई सब्जी की जैविक खेती एवं वर्मी कंपोस्ट उत्पादन पर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वे दिनांक 17 सितंबर दिन बृहस्पतिवार को कृषि विज्ञान केंद्र पर 10:00 तक अवश्य पहुंचे। ध्यान रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 प्रवासियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा अतः समय से पहुंचकर अपना पंजीकरण करा कर प्रशिक्षण प्राप्त करें।