संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- ३०-०९-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.५ (-०.६) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २२.८ (+१.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८४ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ४६ प्रतिशत  हवा की गति : २.६ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : १०७८.४ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में आसमान साफ रहेगा, वर्षा होने की संभावना नहीं है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की वार्षिक कार्ययोजनाओं सबंधित बैठक सम्पन्न

चित्र
  कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रचार-प्रसार पर जोर दिए जाने का निर्देश | उ0प्र0 सरकार के महत्वाकांक्षी योजना कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक हर हाल में पहुंचाएं जाएं-जिलाधिकारी |   कुशीनगर-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं की सुरक्षा व समृद्धि तथा बालिकाओं की शिक्षा एवं भागीदारी सुनिश्चित करना है।   जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने समीक्षा दौरान कहा कि जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन कर योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये, तथा विभिन्न सरकारी विभागों/गैर सरकारी संस्थाओं के साथ बैठक कर आम जन से सम्पर्क कर कार्यक्रम के बारे में चर्चा की जाय । उन्होंने जनपद व ब्लॉक स्तर पर टॉस्क फोर्स के साथ बैठक करने व परियोजना क्रियान्वयन हेतु आच्छादित ब्लॉकों /ग्राम पंचायतों में किये गए कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश सम्बन्धित को दिए। ...

हाथरस मामलाः प्रधानमंत्री मोदी ने की मुख्यमंत्री से बात, योगी ने एसआईटी गठित की

लखनऊ-  हाथरस में दलित लड़की के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और मौत के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी | उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी को सात दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हाथरस मामले में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। ट्वीट में कहा ' आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए ।' इससे पहले कथित सामूहिक बलात्कार और पीड़िता की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी ने उप्र शासन के गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल के गठन के आदेश दिए। एसआईटी अपनी रिपोर्ट सात दिन में पेश करेगी । मुख्यमंत्री ने इस मामले में आरोपिय...

न्यायालय का सिविल सेवा परीक्षा 2020 स्थगित करने से इंकार

नयी दिल्ली-  उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी और देश के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर चार अक्टूबर को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा 2020 स्थगित करने से बुधवार को इंकार कर दिया। न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने केन्द्र से कहा कि वह उन अभ्यर्थियों को एक अवसर और प्रदान करने पर विचार करे जो कोविड महामारी की वजह से अपने अंतिम प्रयास में शामिल नहीं हो सकेंगे। पीठ ने सिविल सेवा की 2020 की परीक्षा को 2021 के साथ मिलाकर आयोजत करने पर विचार करने से इंकार कर दिया और कहा कि इसका प्रतिकूल असर होगा। पीठ कोविड-19 महामारी और बाढ़ के हालात की वजह से आयोग की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक 2020 परीक्षा दो से तीन महीने के लिये स्थगित करने हेतु दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। संघ लोकसेवा आयोग ने इसका विरोध करते हुये कहा था कि चार अक्टूबर को परीक्षा के आयोजन के लिये सभी जरूरी तैयारियां कर ली गयीं हैं। यूपीएससी का कहना था कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 31 मई को होनी थी लेकिन इसे बार स्थगित क...

मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन 01 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे

कुशीनगर -जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि यूनिसेफ एवं हिन्दुस्तान यूनिलिवर के संयुक्त प्रयास से उत्तर प्रदेश में 10 लाख साबुनों का वितरण हेतु प्रदेश में दस्तक अभियान के चलते 6 लाख साबुनों का वितरण गोरखपुर और बस्ती मण्डल के सात जिलों - बस्ती, सिद्दार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया एवं महराजगंज में करने का निर्णय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा किया गया है, तथा ये जिले जे0ई/ए0ई0एस0 के सर्वाधिक प्रभावित है।   उन्होने बताया कि नामित 7 जिलों में मीडिया को साबुन वितरण की जानकारी देने हेतु एक मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन जूम के माध्यम से किया जायेगा। जो दिनांक 01 अक्टूबर, 2020 को सायं 3.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसका जूम लिंक  https://unicef.zoom.us/j/ 99692371387 Passcode:451552 है |   उन्होने समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया की सहभागिता हेतु उक्त निर्धारित तिथि व समय पर लिंक से जुड़ने हेतु अपेक्षा की है।

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २९-०९-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.० (+०.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २४.०(+०.६) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८५ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ५० प्रतिशत  हवा की गति : १.७ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : १०७८.४ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में आसमान साफ रहेगा, वर्षा होने की संभावना नहीं है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

महिलाओं के अधिकार/उत्पीड़न सम्बन्धित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न

चित्र
  सिर्फ पुरुषों के जागरूक होने से देश का विकास सम्भव नही-जिला जज |   कुशीनगर - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वाधान में ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय परिसर कुशीनगर स्थान पडरौना के सभाकक्ष में महिलाओं के अधिकार, महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न आदि से सम्बन्धित कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शबीना खान एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रश्मि द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।   जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे देश में महिलाओं व पुरूषों की जनसंख्या लगभग बराबर है और सिर्फ पुरुषों के जागरूक होने से देश का विकास नही हो सकता, इसलिए महिलाओं को जागरूक होना बहुत जरूरी हैं हमारे देश की संविधान ने महिलाओं व पुरुषों को समान अधिकार दिया है। लेकिन हमारे समाज में लोग जागरूकता के अभाव में भेद-भाव करते है और प...

जनपद के नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज, कोविड-19 एल-1 एवं एल-2 अस्पताल सहित कई कार्य परियोजनाओं का किया औचक निरीक्षण

चित्र
          मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर किया जाये पूर्ण | न्यू पी0एच0सी0 मझौलीराज में चिकित्सा कार्य में और सक्रियता लाये जाने का दिये गये निर्देश | खामपार में निर्माणाधीन आयुष चिकित्सालय के समयबद्धता व गुणवत्ता के मानको के पालन नही पाये जाने पर जताई नाराजगी |    देवरिया-  जनपद के नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा राजन शुक्ला आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय के एम0सी0एच0विंग में स्थापित कोविड-19 अस्पताल, निर्माणाधीन मेडिकल कालेज, न्यू पी0एच0सी0 मझौलीराज एवं खामपार में निर्माणाधीन 50 शैय्या के आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पाये कमियों के लिये आवश्यक निर्देश दिये।   अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला सबसे पहले एम0सी0एच0विंग कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करने पहुॅचें। इस दौरान उन्होने जिलाधिकारी को इस अस्पताल में एल-1 तथा एल-2 में भर्ती मरीजों से सी0सी0टी0वी0 कैमरा के कन्ट्रोल कक्ष से बात कर उनसे साफ-सफाई, खाने-पीने की सुविधा एवं दवा-इलाज के बारे में जानकारी करने को कहा।   इस...

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में प्लेसमेन्ट 13 अक्टूबर को

सुलतानपुर- प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुलतानपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि 13 अक्टूबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में श्रीराम पिस्टन्स एण्ड रिंग्स लिमिटेड पथरेडी, भिवाड़ी जिला-अलवर(राजस्थान) द्वारा 18 से 30 वर्ष आयु के हाईस्कूल, इण्टर एवं आई0टी0आई0 उत्तीर्ण (फिटर, टर्नर, मशीनिष्ठ, मैकेनिक मोटर व्हीकल, ऑटोमोबाइल, फाउन्ड्रीनमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इन्स्ट्रूमेन्ट मैकेनिक एवं वायरमैन) प्रशिक्षार्थियों के लिये एक कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया है। अधिकारी जानकारी हेतु तत्काल कार्यालय के अप्रेन्टिस रोल में सम्पर्क करें। समस्त अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठायें।    उन्होंने समस्त अभ्यर्थी संस्थान परिसर में कोविड-19 के अन्तर्गत निहित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें एवं साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी करें। किसी भी अभ्यर्थी को मास्क के बिना साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं किया जायेगा। 

किसानों की आवाज संसद और बाहर दोनों जगह दबाई गई: राहुल

नयी दिल्ली- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि संबंधी कानूनों को लेकर सोमवार को सरकार पर फिर निशाना साधा और आरोप लगाया कि किसानों की आवाज संसद और बाहर दोनों जगह दबाई गई। उन्होंने राज्यसभा में इन विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान हुए हंगामे से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कृषि संबंधी कानून हमारे किसानों के लिए मौत का फरमान हैं। उनकी आवाज संसद और बाहर दोनों जगह दबाई गई। यहां इस बात का सबूत है कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है। कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें दावा किया गया है कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा था कि सदन में कृषि संबंधी विधेयकों पर मतदान की मांग करते समय विपक्षी सदस्य अपनी सीट पर नहीं थे, लेकिन राज्यसभा टीवी की फुटेज से इसकी उलट बात साबित होती है। हाल ही में संपन्न मानसून सत्र में संसद ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को इन विधेयकों को मंजूरी प्रदान कर दी जिसके बाद ये...

सईदा बानो के जीवन पर अक्टूबर में आएगी किताब

नयी दिल्ली- भारत की पहली महिला रेडियो समाचार वाचक सईदा बानो के जीवन को अब एक किताब में बयां किया जाएगा। ‘पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया’ ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मूल रूप से पहले उर्दू में लिखे गए संस्मरण को अब किताब का रूप दिया जा रहा है। प्रकाशक कम्पनी ने कहा, ‘‘ इसमें विभाजन और एक नए स्वतंत्र भारत की राजधानी के एक व्यक्ति के निजी अनुभव को साझा किया जाएगा। उसने कहा कि यह एक आकर्षक महिला की आशा की एक कहानी है जो सामाजिक दबाव में जीने और प्यार करने के लिए क्या करना चाहिए, इसको बयां करेगी।‘जुबान पब्लिशर्स’ इसके सह-प्रकाशक होंगे। किताब 12 अक्टूबर को बाजार में आएगी।

धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि सदस्य, राज्य स्तरीय निगरानी समिति उ0प्र0 शासन लखनऊ का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित

सुलतानपुर - धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि सदस्य, राज्य स्तरीय निगरानी समिति उ0प्र0 शासन लखनऊ का पूर्व में जारी प्रस्तावित कार्यक्रम 29 सितम्बर, 2020 को दोपहर 12 बजे प्रतापगढ़ से प्रस्थान दूरभाष पर वार्ता के क्रम में स्थगित कर दिया गया है।यह जानकारी प्रभारी अधिकारी (नजारत) कलेक्ट्रेट सुलतानपुर ने अपने पत्र संख्या 891/नाजिर सदर दिनांक 28.09.2020 द्वारा दी गयी है। 

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २८-०९-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.० (+१.४) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २४.५ (+०.६) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८९ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ४३ प्रतिशत  हवा की गति : १.२ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : १०७८.४ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में कहीं-कहीं आंशिक वादल दिख सकते हैं जबकि वर्षा होने की संभावना नहीं है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

प्रदेश सरकार की ई0 स्टाम्पिंग नीति से हो रही है राजस्व वृद्धि

देवरिया-  उत्तर प्रदेश सरकार की ई0 स्टाम्पिंग नीति से न सिर्फ स्टाम्पों की छपाई, ढुलाई आदि खर्चो को कम किया गया बल्कि इस नीति से राजस्व में भी वृद्धि हो रही है। इस क्रम में प्रदेश में कार्यरत समस्त स्टाम्प विक्रताओं में से इच्छुक स्टाम्प विक्रेताओं को ए0सी0सी0 (प्राधिकृत संग्रह केन्द्र)बनाया जा रहा है। अब तक 830 से अधिक स्टाम्प विक्रेताओं को ए0सी0सी बनाया जा चुका है।   प्रदेश में स्टेट बैंक आफ इंडिया व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं द्वारा ई- स्टाम्प जारी किया जा रहा है। सरकार ने निबन्धन शुल्क को 02 प्रतिशत से घटाकर 01 प्रतिशत कर दिया है।इससे न सिर्फ अल्प एवं मध्यम आय वर्ग के लाखों लोगों को बचत हुई अपितु राज्य के राजस्व में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।   प्रदेश में जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा पंजीकृत लेखपत्रों का एक पेज का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इस तरह का प्रमाण पत्र जारी करने वाला उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी राज्य  हो गया है। प्रदेश के सभी उपनिबन्धक कार्यालयों में जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं की...

जिला उद्योग बन्धु की मासिक बैठक 30 सितम्बर को

सुलतानपुर- उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि माह सितम्बर की जिला उद्योग बन्धु की मासिक बैठक जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में 30 सितम्बर, 2020 को 04 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आहूत की गयी है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों व सम्बन्धित सदस्य एवं उद्यमी अपनी समस्या के बारे में विवरण सहित उक्त बैठक में प्रतिभाग करने के लिये अनुरोध किया है। 

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में

नयी दिल्ली-  राष्ट्रीय राजधानी से मॉनसून वापसी में हुई देरी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर सप्ताहांत तक नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। एक सरकारी एजेंसी ने यह संभावना जतायी। दिल्ली में रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 116 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। वहीं शनिवार को यह 165 रहा था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच एक्यूआई को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानीकर्ता एजेंसी ‘सफर’ ने कहा कि दक्षिण पश्चिम के शुष्क क्षेत्रों से आने वाली धूल ने दिल्ली को प्रभावित करना शुरू कर दिया है तथा खेतों में पराली जलनी शुरू हो गई है और इससे शहर की वायु गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली से मॉनसून की वापसी सोमवार से शुरु होगी। विभाग ने कहा, मॉनसून वापसी में हो रही देरी से इस सप्ताहांत तक वायु गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।” नासा में यूनिवर...

जनपद देवरिया को विकास की प्रक्रिया में अग्रणी रखना, यह हमारी जिम्मेदारी है, और रहेगी-सी0एम0

अतिकुपोषित बच्ची के परिजन को दिये दुधारु गाय | व्यवहार में स्वच्छता को आदत का हिस्सा बनायें | मेडिकल कालेज का निर्माण जनपद के लिये एक बहुत बडी उपलब्धि | देवरिया के नौजवानों को अब यही मिलेगी मेडिकल की शिक्षा | लोगो को इलाज की मिलेगी उच्च स्तरीय सुविधा | मुख्यमंत्री ने 16 दिव्यांगजनो को दी मोटरराईज्ड ट्राई साइकिल |      देवरिया- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने देवरिया में चीनी मिल ग्राउन्ड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 16 दिव्यांगजन मोटरराईज्ड ट्राई साइकिल तथा विकास खण्ड भलुअनी अन्तर्गत ग्राम कोरया निवासी एक अति कुपोषित बच्ची के परिजनों को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत दुधारु गाय व पोष्टिक डाली प्रदान किये। इस दौरान उन्होने कहा कि देवरिया को  विकास की प्रक्रिया में अग्रणी रखना एवं देवरिया कही भी उपेक्षित महसुस नही करेगा, यह हमारी जिम्मेदारी है और रहेगी।   मुख्यमंत्री  आदित्यनाथ ने आयोजित इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारम्भ किया एवं स्व0 विधायक श्री जन्मेजय सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होने कहा कि भारी अतिवृष्टि से देवरिया एवं प...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २६-०९-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.० (+१.४) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २४.५ (+०.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९५ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ४० प्रतिशत  हवा की गति : २.३ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : १०७८.४ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में हल्के वादल छाए रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं।  कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों पर प्रातः 8ः00 बजे होगा ध्वजारोहण -जिलाधिकारी

कुशीनगर-02 अक्टूबर के अवसर पर सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए,  सार्वजनिक स्थलों व इमारतों पर साफ-सफाई कराना सम्बन्धित अधिकारी गण सुनिश्चित करें, तथा इस अवसर पर महात्मा गांधी जी व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यर्पण किया जाये।   भूपेंद्र एस चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 02 अक्टूबर - 2020 (गांधी जयंती) के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों  पर राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 08 बजे फहराया जायेगें तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं  लाल बहादुर शास्त्री जी के बडे चित्र का अनावरण व माल्यापर्ण किया जाएगा, व सभी राजकीय भवनों/कार्यालयों/सार्वजनिक स्थलों/इमारतों तथा बाजार में 01 व 02 अक्टूबर की रात्रि में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित को दिए गए।   जिलाधिकारी ने कहा कि 02 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे कलेक्ट्रेट व विकास भवन परिसर में 5-5 पौधे एवं स्टेडियम में 10 व सभी ब्लॉकों  बेसिक शिक्षा अधिकार,व जिला वि...

जिलाधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठे उपजिलाधिकारी

प्रतापगढ़- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार को जिलाधिकारी आवास पर घटित एक अभूतपूर्व घटना में उपजिलाधिकारी विनीत उपाध्याय जिलाधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गये। जिलाधिकारी से बातचीत के बाद उपाध्याय ने देर शाम धरना खत्म कर दिया। अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य ने इस वक्त कुंडा तहसील में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) के पद पर तैनात उपाध्याय के जिलाधिकारी आवास पर धरने पर बैठने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने इस सिलसिले में शासन को रिपोर्ट भेजी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में लालगंज तहसील में तैनाती के दौरान उप जिलाधिकारी विनीत उपाध्याय और अधिवक्ताओं के बीच कुछ विवाद हुआ था। उस वक्त उन्होंने गार्ड की राइफल छीन कर अधिवक्ताओं पर तानते हुए अभ्रदता की थी। अधिवक्ता संघ ने शासन से इसकी शिकायत की थी और उच्च न्यायालय में एक याचिका भी दाखिल की थी। वैश्य ने बताया, 'शासन ने इस प्रकरण की जांच करने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया था। जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने मुझे यह जांच सौंपी थी। आदेश पर मैंने जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जिसमें एक लाइन उ...

छत्तीसगढ़ में करंट लगने से हथिनी की मौत

महासमुंद- छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में करंट लगने से हथिनी की मौत हो गई। महासमुंद वन मंडल के वन मंडल अधिकारी मयंक पांडेय ने शनिवार को बताया कि जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत किसनपुर गांव के करीब शुक्रवार रात करंट लगने से हथिनी की मौत हो गई। पांडेय ने बताया कि किसनपुर गांव के करीब हाथिनी की मृत्यु की सूचना के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पूर्व में हाथियों की गतिविधि की जानकारी नहीं है। विभाग को जानकारी मिली है कि पड़ोसी राज्य ओडिशा से चार हाथियों का दल बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचा था और यह दल शुक्रवार रात किसनपुर गांव के करीब था। जहां यह हादसा हुआ है। अधिकारी ने बताया कि हथिनी की मौत की जांच के दौरान जानकारी मिली है कि ग्रामीणों ने जंगली सुअर का शिकार करने के लिए तार बिछाकर उसमें करंट प्रवाहित कर दिया था। हथिनी जब इसके संपर्क में आई तब करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि विभाग को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।छत्तीसगढ़ के व...

समाधान दिवस पर डीएम व एसपी द्वारा कई थानों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण व की गयी जनसुनवाई

चित्र
सुलतानपुर- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना आज थाना गोसाईगंज,मोतिगरपुर व थाना अखण्डनगर में आयोजित सामधान दिवस का आकस्मिक निरीक्षण कर उपस्थित फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके त्वरित निस्तारण का निर्देश उपस्थित अधिकारियों/कार्मिकों को दिये।    शासन की मंशा है कि कोई भी जन सामान्य की समस्या लंबित न रहे और ज्यादा दूर अथवा जिला मुख्यालय न जाना पड़े इसलिये माह के चौथे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन कर राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी समस्याओं का निस्तारण करें। 

भारत में कोविड-19 के मामले 57 लाख के पार

चित्र
नयी दिल्ली-  भारत में कोविड-19 के मामले 57 लाख के पार हो गए हैं, वहीं 46 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.55 प्रतिशत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 86,508 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 57,32,518 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 91,149 हो गई। देश में अभी तक 46,74,987 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.59 प्रतिशत है। आंकड़ो के अनुसार देश में अभी 9,66,382 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों को 16.86 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 23 सितम्बर तक कुल 6,74,36,031 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 11,56,569 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई।

जिलाधिकारी ने जल जमाव का किया निरीक्षण

चित्र
  स्वयं नेतृत्व कर नालियों को करवाया साफ |      देवरिया-   अतिवृष्टि से नगर में हुए जल जमाव का निरीक्षण करने जिलाधिकारी अमित किशोर अपने दल बल के साथ निकले और ऐसे जगह जहां नालियों में जाम की स्थिति दिखी, उसे चिन्हित कर तत्काल अधिकारियों को जे0सी0बी0 आदि को मंगवा कर हटवाए जाने का निर्देश दिया। स्वयं भी नालियों की सफाई कार्य स्थलों पर पूरे समय मौजूद रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे।   जिलाधिकारी अमित  किशोर ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, ए0एस0डी0एम0 दिनेश मिश्र, अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई एन0के0 जाडिया एवं अधिशासी अभियंता नहर, ई0ओ0नगरपालिका सत्य प्रकाश सिंह के साथ इस सफाई कार्य का सिविल रोड के दोनों बगल नालियों के  जाम व जल जमाव की स्थिति को देखा और चिन्हित प्वाइंटों पर जे0सी0बी0 द्वारा नाली के कूड़े कचरे को निकलवाया।   ओवर ब्रिज के नीचे जहां दोनों पटरियों की नालियां आकर मिलती है वहां भी जाम की स्थिति को देखा और नाली में पड़े कूड़े कचरे को निकलवाया।जिलाधिकारी के ...

कोविड-19 व बूढ़ी गण्डक में बढ़ रहे जल स्तर को लेकर आवश्यक बैठक

चित्र
कुशीनगर -   जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर , व  कोविड-19 के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी।   बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में ज्यादा पाॅजीटिव केस निकल रहे हैं वहां पर हॉटस्पॉट घोषित करते हुए  सर्विलांस टीम द्वारा सर्वेक्षण का कार्य कराया जाए तथा सम्पर्कों का तत्काल सैम्पल कराया जाना सुनिश्चित करें।   यदि किसी क्षेत्र में पाॅजीटिव केस निकल रहे हैं तो इस बिन्दु पर विश्लेषण किया जाए कि क्या वहां पर निकलने वाले ज्यादातर केस फर्स्ट कान्टेक्ट, सेकेण्ड कॉन्टेक्ट या ट्रेवल हिस्ट्री वाले हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मरीज के पाॅजीटिव पाए जाने पर पहले उससे जानकारी कर ली जाए, यदि मरीज देखने में स्वस्थ है, लक्षणहीन है तथा होम आइसोलेट होना चाहता है तो उस होम आइसोलेट किए जाने की प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि कोविड केयर सेण...

इफ्फी का आयोजन अगले साल तक स्थगित- जावडेकर

नयी दिल्ली- भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का 51 वां संस्करण इस साल 20 से 28 नवम्बर की जगह अब अगले साल 16 से 24 जनवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन मिश्रित यानि डिजिटिल और प्रत्यक्ष दोनों तरीके से होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक बयान में बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से इस विषय पर चर्चा करने के बाद इफ्फी का आयोजन टालने का फैसला किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया। जावडेकर ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव दिशा-निर्देश और नियमों के अनुरूप गोवा में 16-24 जनवरी 2021 तक संयुक्त रूप से महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया गया है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘डिजिटल और प्रत्यक्ष यानी मिश्रित तरीके से महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सर्किट में हाल में आयोजित महोत्सवों के अनुरूप कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जाएगा ।

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २३-०९-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३०.० (-२.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २५.५ (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९५ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६५ प्रतिशत  हवा की गति : ६.२ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : २.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : १००६.८ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में मध्यम से घने वादल छाए रहने व मध्यम वर्षा की संभावना है, हवा सामान्य से तेज गति से मुख्य रुप से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

राज्यसभा ने दो विनियोग विधेयक लौटाए

नयी दिल्ली-  राज्यसभा ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की संचित निधि से एक निश्चित राशि के भुगतान को अधिकृत करने वाले विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2020 और विनियोग (संख्या 4) विधेयक, 2020 को बुधवार को लौटा दिया। लोकसभा ने 19 सितंबर को विधेयकों को पारित किया था और उच्च सदन ने बिना चर्चा के ध्वनिमत से इन्हें लौटा दिया। विनियोग (संख्या 4) विधेयक, 2020 वित्त वर्ष 2020-21 की सेवाओं के लिए भारत की संचित निधि से कुछ और धन के भुगतान को अधिकृत करता है। वहीं विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2020 भारत की संचित निधि से 31 मार्च, 2017 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान कुछ सेवाओं पर खर्च राशि की पूर्ति के लिए धन के विनियोजन को अधिकृत करता है। ये राशि इन सेवाओं के लिए और उस वर्ष के लिए प्रदान की गयी राशि के अतिरिक्त है। विनियोग विधेयक धन विधेयक होता है जो सरकार को किसी वित्त वर्ष के दौरान अपने अतिरिक्त खर्च की पूर्ति के लिए भारत की संचित निधि से धन लेने की अनुमति देता है। संविधान के अनुच्छेद 114 के अनुसार सरकार संसद से मंजूरी मिलने के बाद ही इस निधि से धन निकाल सकती है। वित्त विधेयक में जहां सरकार के व्यय...

राणा सफवी को मिला यमीन हजारिका पुरस्कार

नयी दिल्ली- इतिहासकार राणा सफवी को यमीन हजारिका की स्मृति में स्थापित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह पूर्वोत्तर से केंद्रीय पुलिस सेवा में आने वाली पहली महिला थीं। संस्कृति, इतिहास और भारत के स्मारकों पर कई किताबें प्रकाशित कर चुकीं सफवी को “भारतीय संस्कृति में उनके समन्वयात्मक योगदान” के लिये चुना गया। असम से आने वाली हजारिका का चयन 1977 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव और दादरा नगर हवेली पुलिस सेवा (दानिप्स) में हुआ था। वह चाणक्यपुरी (दिल्ली) की सहायक पुलिस आयुक्त रहीं और बाद में राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस उपायुक्त (महिलाओं के खिलाफ अपराध) का पद भी संभाला। दिल्ली में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के दौरान वह तीन प्रमुख थानों की प्रभारी थीं। उसके बाद वह संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक मिशन पर बोस्निया चली गई थीं। 1999 में 43 वर्ष की उम्र में कैंसर से उनका निधन हो गया था। सम्मान समारोह डिजिटल रूप से हुआ जिसमें हजारिका की बेटी हुमा ने दिल्ली में सफवी को रजत स्मृति चिन्ह दिया। इस मौके पर असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत व...

गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में बैठक 26 सितम्बर को

कुशीनगर -प्रभारी अधिकारी नजारत ने अवगत कराया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में 26 सितम्बर 2020 को अपरान्ह 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई है। उन्होने कार्यक्रम से सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि उक्त बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान से प्रवासी कामगार बनारसी गोड की सुधरी माली हालत, चेहरे पर है खुशी

चित्र
  कोविड-19 से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों की चिन्ता की गयी, उन्हे कैसे रोजगार मिले, रोजी-रोजगार की उपलब्धता स्थानीय स्तर पर ही सुनिश्चित हो, इसके लिये  गरीब कल्याण रोजगार अभियान 20 जून 2020 से 125 दिनो की अवधि के लिये चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत आपस लौटे प्रवासी कामगोरों की परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से उन जनपदों का चयन किया गया, जिनमें वापस लौटे प्रवासियों की संख्या 25 हजार या इससे अधिक है। यह योजना प्रवासी कामगारों और इसी प्रकार प्रभावित जन समुदाय के लिये बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुई है।   ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने और अवसंरचना के निर्माण के अन्तर्गत विकास खण्ड भलुअनी अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरडीहादल के व्यक्तिगत लाभार्थी के रुप में बनारसी गोंड पुत्र विश्वनाथ गोंड का चयन पशु आश्रय बनाये जाने के लिये किये गया। इस लाभार्थी का जाब कार्ड संख्या 010 तथा पात्रता की श्रेण्ी अनुसूचित जनजाति है। रुपये 81 हजार 210 की लागत से इस लाभार्थी का पशु आश्रय केन्द्र बनाया गया।   सफलता की कहानी लाभार्थी की जुबानी-     हम लाभार्थी बनारसी गोंड पुत्र वि...

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन विकास भवन में सम्पन्न

कुशीनगर-  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शबीना खान ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकारण, कुशीनगर स्थान पडरौना के तत्वाधान में रविन्द्र नगर धूस स्थित विकास भवन,के सभागार में महिलाओं के अधिकार, महिला उत्पीड़न, महिलाओं के भरण पोषण एवं दहेज उत्पीड़न, महिलाओं, बालिकाओं को लाभान्वित किये जाने हेतु सरकार द्वारा प्रदत्त कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओें योजनाओं की जानकारी दिये जाने के लिये विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन का शुभारम्भ प्रथम अपर जिला जज शालिनी सागर एवं अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश एस0सी0 एस0टी0 श्याम मोहन जायसवाल द्वारा किया गया। उन्होने उपस्थित महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों एवं वन स्टाप सेन्टर और स्टाफ नर्स को सम्बोधित करते हुये कहा कि महिलाओं में अशिक्षित होना अत्याचार का मूल कारण पाया गया है तथा पारिवारिक विवाद, भरण -पोषण, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंस आदि का प्रकरण अधिक मात्रा में सामने आया है, जिसे रोकने के लिये हम सभी महिलाओं को विधिक जागरूक होना आवश्यक है।   प्रथम अपर जिला ज...

जिला पंचायत की बैठक 24 सितम्बर को

देवरिया-   अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया है कि जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला पंचायत, देवरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक 24 सितम्बर को अपरान्ह् 12 बजे से जिला पंचायत सभागार में आहूत की गयी है, जिसमें सभी संबंधितो को प्रतिभाग करने की अनिवार्यता की गयी है।

साक्षात्कार 28 व 29 नवम्बर को

कुशीनगर-उपायुक्त (स्वतः रोजगार)  प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर में डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन (डी0आर0पी0) के नामाकंन हेतु जिला मिशन प्रबन्धन इकाई, कुशीनगर द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये है।   शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 28.09.2020 व 29.09.2020 को निर्धारित है। अभ्यर्थी शार्टलिस्टिंग सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी मोबाइल नम्बर 9838331666 पर सम्पर्क कर सकते है।   

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २२-०९-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३१.० (-१.८) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (+१.२) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८७ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ५९ प्रतिशत  हवा की गति : ४.० कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : १००४.८ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह दिनांक (२३-२७ सितंबर, २०२०) में मध्यम से घने वादल छाए रहने की संभावना है, दिनांक २३, २४ व २५ सितंबर, २०२० को हल्की व हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा हवा सामान्य से तेज गति से मुख्य रुप से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

जिलाधिकारी द्वारा वृहद गोसंरक्षण केन्द्र सिरवारा का किया गया निरीक्षण

चित्र
सुलतानपुर -  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज वृहद गोसंरक्षण केन्द्र सिरवारा विकास खण्ड कूरेभार का निरीक्षण किया। वृहद गोसंरक्षण केन्द्र संचालन संकल्प फाउण्डेशन सुलतानपुर द्वारा किया जा रहा है।   जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय वृहद गोसंरक्षण केन्द्र में कुल 200 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 88 नर एवं 112 मादा हैं।     जिलाधिकारी ने निरीक्षण में बाउंड्रीवाल निमार्णधीन   पाया, जिसका शीघ्र निर्माण कराने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने वृहद संरक्षण केन्द्र में साफ-सफाई एवं संरक्षित गोवंश के खान-पान पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश संचालक को दिया। उन्होंने संरक्षित गोवंश के गोबर को वर्मी कम्पोस्ट बनाकर जैविक खाद तैयार कराकर गोशाला को स्वलंबी बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निदेशित किया कि वृहद गोसंरक्षण केन्द्र का दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।    पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि संरक्षित समस्त गोवंश का टीकाकरण, टैगिंग करा...

जनपद में उपलब्ध करायी गयी दुधारू गाय

चित्र
देवरिया -  गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिये राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत  मुख्यमन्त्री महोदय की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी  अमित किशोर द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विकास खण्ड गौरी बाजार के रैश्री ग्राम के हरेन्द्र पटेल तथा विकास खण्ड रामपुर कारखाना के विशुनपुर कला की कमलेश पासवान को बाल विकास विभाग एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संयुक्त प्रयास से दुधारू गाय प्रदान की गयी। दोनो परिवार की महिलायें स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उपायुक्त एन0आर0एल0एम0  सुमित यादव (आई0ए0एस0) द्वारा  बताया गया कि पोषण स्तर बेहतर करने के लिये मा0 मुख्यमन्त्री जी के निर्देशानुसार कुपोषित परिवार जिनके पास गाय रखने के लिये स्थान उपलब्ध हो व वे गोपालन के इच्छुक हों उन्हे निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल से गाय उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 विकास साठे ने बताया कि इन परिवारों को गोवंश के पालन हेतु 30 रू0 प्रति दिन की दर से 30 दिन (प्रतिमाह) के लिये 900 रूपये प्रदान किया जायेगा। जनपद में कुल ...

केजरीवाल ने कृषि विधेयक पर की सरकार की आलोचना

नयी दिल्ली-  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि “खतरनाक” कृषि विधेयकों को राज्यसभा में बिना मत विभाजन के पारित कराया गया। इसके साथ ही केजरीवाल ने आठ निलंबित सांसदों की सराहना की। संसद के उच्च सदन में कृषि विधेयक पारित होने के दौरान “बदसलूकी” करने के लिए आम आदमी पार्टी के संजय सिंह समेत राज्यसभा के आठ सदस्यों को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था। सिंह के अलावा, तृणमूल के डेरेक ओ ब्रायन, कांग्रेस के राजीव सातव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के ए करीम और के के रागेश, कांग्रेस के सय्यद नजीर हुसैन और रिपुन बोरेन तथा तृणमूल की डोला सेन को निलंबित किया गया था। केजरीवाल ने कहा कि यह आठ सांसद, संसद परिसर में गर्मी, मच्छर और अन्य असुविधाओं की परवाह न करते हुए किसानों के हक के लिए लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “वे अपने लिए कुछ नहीं मांग रहे। वो जनतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे हैं। वे देश के किसानों के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा कि देशभर के किसान कह रहे हैं कि ये कानून उन्हें खत्म कर देगा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ...

दिल्लीवासी गर्मी और उमस से बेहाल

नयी दिल्ली-  राष्ट्रीय राजधानी में लोग सोमवार को भी गर्मी और उमस से परेशान रहेंगे। हालांकि अगले दो या तीन दिन में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।दिल्ली में पिछले 12 दिनों से बारिश नहीं हुई है। सफदरजंग वेधशाला ने पिछली बार आठ सितम्बर को 1.3 मिमी बारिश दर्ज की थी। बारिश ना होने के कारण पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी भी हुई है।दिल्ली में अधिकतर हिस्सों में रविवार को अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सितम्बर में दिल्ली में अभी तक 79 प्रतिशत कम बारिश हुई है। सफदरजंग वेधशाला ने इस महीने सामान्य 100.5 मिमी की तुलना में 20.9 मिमी बारिश दर्ज की है। दिल्ली में अगस्त में 237 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो पिछले सात साल में उस महीने में हुई सर्वाधिक बारिश थी। राष्ट्रीय राजधानी में एक जून को मानसून की शुरुआत से अभी तक सामान्य 624.3 मिमी की तुलना में 576.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

सैनिक बन्धु की बैठक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभागार में  सम्पन्न 

चित्र
कुशीनगर -सैनिक बन्धु की बैठक जिलाधिकारी भूपेंन्द्र एस0 चौधरी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभागार में  सम्पन्न  की गयी।     बैठक में जिलाधिकरी के समक्ष पूर्व सैनिको के आश्रितों/विधवाओं के समस्याओं से सम्बंधित कुल 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसके निस्तारण के लिए उन्होने बैठक में उपस्थित सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को मौके पर पहुॅच कर समस्याओं के समाधान करने हेतु आदेशित किया गया, साथ ही जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण शीघ्र करा दिया जाएगा।   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, जॉइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण बोहरा, उप जिलाधिकारी हाटा प्रमोद कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकरी ले0 कर्नल के0 ए0 मैथ्यू, पूर्व सैनिक बनारसी प्रसाद मिश्र, कैप्टन लाल बहादूर तिवारी,  जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रभारी ब0सहाय  प्रभाकर नाथ तिवारी सहित पूर्व सैनिक तथा विधवाए, समस्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अक्टूबर में संचालित होगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

देवरिया-  माह अक्टूबर में संचालित हाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कराये जाने के लिये स्वास्थ्य विभाग सहित जुडे सभी विभागो को शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाईन अनुसार कार्यदायित्वों को अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ किये जाने का निर्देश जिलाधिकारी अमित किशोर ने दिया है।   उन्होने कहा है कि संचारी रोगो एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही में किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि नही होनी चाहिये। जिस विभाग की जो जिम्मेदारी निर्धारित है, उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेगें।   जिलाधिकारी अमित  किशोर आगामी 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य किये जाने को कहा है। उन्होने कहा है कि साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की भी व्यापक योजना बनायेगें, जिससे कि जन सामान्य तक सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित हो सकें।   इस अभियान के तहत दस्तक अभियान के स्वरुप में किये जा...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १९-०९-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.५ (सा०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (+१.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८९ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७३ प्रतिशत  हवा की गति : ३.३ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : १००४.८ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में हल्के वादल छाए रहने की संभावना है, वर्षा होने की संभावना नही है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

जनपद के 7197 कन्याओं को मिला सुमंगला योजना का लाभ

अब तक ऑनलाइन 23817 आवेदन प्राप्त हुए | बेटियों को सुमंगला योजना से बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार कटिबद्ध |   कुशीनगर -जनपद की कन्याओं को स्वास्थ्य व शिक्षा का प्रोत्साहन देने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों को मजबूत बनाने हेतु कन्या सुमंगला योजना चलाकर बालिकाओं को शिक्षा प्रदान कर मजबूत बनाना है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत जिले के 7197 पात्र लाभार्थियों को 952.99 लाख  की धनराशि उनके खाते में पीएफएमएस के माध्यम से भेजी जा चुकी है। अवशेष आवेदन पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है जो शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी।   जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करना तथा बालिकाओं के प्रति सामाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है |   इस योजना के अन्तर्गत विभिन्न छः श्रेणी के लाभार्थियों को लाभ दिया ज...

श्रमिक पंजीयन/नवीनीकरण हेतु लगायी गयी कर्मियों की ड्यूटी

देवरिया-  श्रम प्रवर्तन अधिकारी रमण कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि अपर मुख्य सचिव, श्रम/अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में मिशन मोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी पात्र श्रमिकों का पंजीकरण/नवीनीकरण व उन्हें योजना में आच्छादित किए जाने हेतु जनपद के अंतर्गत विभिन्न लेबर अड्डो, निर्माण स्थलों पर श्रमिक पंजीयन हेतु शिविर/कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।   पंजीयन हेतु आवश्यक अभिलेख है, यथा- श्रमिक का आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति, बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित छायाप्रति, एक पोसपोर्ट साइज फोटो, विगत 12 माह में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य करने का स्वघोषणा प्रमाण पत्र।  पंजीयन शुल्क रु0-20/-मात्र व अंशदान शुल्क एक वर्ष हेतु रु0-20/-, दो वर्ष हेतु रु0-40/- व तीन वर्ष हेतु रु0-60/- मात्र है।   उन्होने बताया है कि पंजीयन आयोजन हेतु विजय कुमार मिश्र क0आ0 व हरिकान्त अनुसेवक की तैनाती लगायी गयी है, जो 21 व 22 सितम्बर को लेबर अड्डा हनुमान मंदिर चैराहा देवरिया मे उपस्थ...

योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, 3 माह के अंदर भरे जाएंगे सभी रिक्त पद

चित्र
लखनऊ-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों को सभी विभागों में रिक्त पदों में तीन महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और छह माह में नियुक्ति पत्र बांटने के निर्देश दिए। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लोकभवन में अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से रिक्त पदों का विवरण मांगा, और सभी भर्ती आयोगों और बोर्ड की बैठक करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अब तक हुई तीन लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीक़े से अगले तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएं और छह महीने में नियुक्ति पत्र बांटे जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार उप्र लोकसेवा आयोग से पारदर्शी व निष्पक्ष भर्तियां हुई हैं,उसी प्रकार पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से अन्य विभागों में तेजी से भर्तियां की जायें।  प्रवक्ता ने बताया कि अब तक हुई बड़ी सरकारी भर्तियों में एक लाख 37 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती हो चुकी है, इसके अलावा पचास हजार अध्यापकों की भर्ती हो चुकी है तथाएक लाख से अधिक अन्य विभागों में भर्ती हो चुकी हैं। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र ...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १८-०९-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३५.५ (+२.८) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.५ (+२.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७० प्रतिशत  हवा की गति : २.९ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : १००४.८ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में हल्के वादल छाए रहने की संभावना है, कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है,  जिससे उमस भरी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

भूख हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मी गिरफ्तार

नोएडा-  नोएडा प्राधिकरण में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने, मोबाइल ऐप से हाजिरी ना लगाने तथा बोनस आदि मांगों को ले कर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर- 20 पुलिस ने आज सुबह अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के शाखा अध्यक्ष बबलू पारचा, संजय धीमान, सचिन जीनवाल, विक्रम मकवाना, विकास व राजू को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 लगी हुई है, जिसका यह लोग उल्लंघन कर रहे थे। इसी के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई है।

जिलाधिकारी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूल किट्स एवं मुद्रा ऋण स्वीकृति पत्र किया गया वितरित

चित्र
कुशीनगर- मुख्यमंत्री जी द्वारा उ0प्र0 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम द्वारा चलायी जा रही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाके अन्तर्गत कल देर सायंकाल लाभार्थियों को  टूल किट्स एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मुद्रालोन की स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी द्वारा प्रदान किया गया।   वीडियों कान्फ्रेसिंग एन0आई0सी0  में विश्रकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत विभिन्न ट्रेड के लाभार्थियों को  टूल किट्स तथा मुद्रा ऋण बैंक स्वीकृति पत्र तथा जिला खादी ग्रामोद्दोग द्वारा दो लाभार्थियों को मुख्यमंत्री माटी कला, ग्रामोद्दोग योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र पत्र एवं 4 लाभार्थियों को जिला उद्दोग एवं उद्द्म प्रोत्साहन केंद्र से मुद्रा योजना अन्तर्गत बैंको से ऋण स्वीकृत पत्र  जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को प्रदान किया।   उन्होने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न ट्रेडो में अपने कौशल में और दक्षता लाते हुए अपना रोजगार किये जाने की व्यवस्था है, जिसके तहत इन लाभार्थियों को उन्हे प्रशिक्षित कर टूल किट्स व ऋण स्वीकृति प...

रोजगार मेले का आयोजन 19 सितम्बर को

सुलतानपुर- सहायक जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवा योजन कार्यालय, पयागीपुर सुलतानपुर में 19 सितम्बर, 2020 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन फोन, मोबाइल के माध्यम आनलाइन किया जायेगा।   उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई0टी0आई0 अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण हों तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के मध्य हों वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग के पोर्टल http://www.sewayojan.up.nic.in    पर निःशुल्क पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में साक्षात्कार ऑनलाइन होगा। किसी भी अभ्यर्थी को जिला सेवा योजना कार्यालय आने की आवश्यकता  नही है।

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १७-०९-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३५.० (+२.८) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.६ (+२.२) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९५ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६५ प्रतिशत  हवा की गति : १.४ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : १००४.८ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में हल्के वादल छाए रहने की संभावना है, वर्षा होने की संभावना नहीं है। औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है,  जिससे उमस भरी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

पोषण अभियान एवं महिला कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

चित्र
बलिया -आचार्य नरेंन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया  के तत्वाधान में 17 सितंबर 2020 को  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के निर्देशानुसार  केन्द्र परिसर मे पोषण अभियान एवं महिला कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l जिसकी अध्यक्षता पूर्व  पंचायत सदस्य  बिकास खण्ड सोहाँव श्रीमती उषा पासवान  ने किया।  केन्द्र के अध्यक्ष प्रो . रवि प्रकाश मौर्य ने आधुनिक पोषण वाटिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि  इससे स्वास्थ्य, समृद्धि, बुधिमत्ता   का लाभ मिलता है।ताजा हवा, खनिजों व विटामिनो से युक्त भोजन तथा शारीरिक व्यायाम हो जाता है। नोडल अधिकारी डा. प्रेम लता श्रीवास्तव  सह प्राध्यापक गृह विज्ञान ने सन्तुलित आहार, पोषक थाली, पर प्रकाश डाला। श्री राजीव कुमार सिंह उधान विशेषज्ञ  ने  सब्जी एवं फल उत्पादन तकनीक पर जानकारी दिया। ई.एम.पी.सिंह सह प्राध्यापक कृषि अभियंत्रण ने  पोषण वायोफोर्टीफाइड प्रजाति  तथा ईफको के क्षेत्र अधिकारी  अनुज कुमार शुक्ल ने...

जिलाधिकारी ने ग्राम कसिली में लगायी चौपाल

चित्र
  अनुपस्थित चल रही एक अध्यापिका को निलम्बित करने तथा ए0बी0एस0ए0 से स्पष्टीकरण तलब करने का दिया निर्देश | देवरिया-  जिलाधिकारी अमित किशोर ने आज भागलपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम कसिली में  चौपाल   लगायी, लोगो की समस्याओं को सुना तथा उसका समाधान कराये जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। इस दौरान उन्होने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित पोषण कार्यक्रम एवं पोषण वाटिका का शुभारम्भ इस गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में फीता काटने के साथ किया। काफी दिनो से अनुपस्थित चल रही प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका को निलम्बित किये जाने का निर्देश ए0बी0एस0ए0 भागलपुर को दिया।   उन्होने विद्यालय में अतिक्रमण आदि की शिकायतो को लेकर ए0बी0एस0ए0 का स्पष्टीकरण भी तलब किये जाने का निर्देश दिया। ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा के कार्यो में हुए कार्यो की शिकायत को संज्ञान लेते हुए कहा कि शपथ पत्र पर शिकायत प्रस्तुत कराये, जांच करायी जायेगी, जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करायी जायेगी।   जिलाधिकारी अमित  किशोर ने प्राथमिक विद्यालय-2 में अतिक्रमण की शिकायत के क्रम में तहस...

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठाने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में कभी भी कर सकते हैं आवेदन

कुशीनगर - जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के संचालन के संबंध में पूर्व में विस्तृत दिशानिर्देश/ मार्गदर्शिका जारी की गई थी|   जिसमें उक्त संचालित योजना का लाभ उठाने के लिए 30 सितंबर या प्रवेश/पंजीकरण अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर की समय सीमा निर्धारित की गई थी, परंतु कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 मे सभी छह श्रेणियों के आवेदन की समय सीमा का शिथिलीकरण कर संपूर्ण वित्तीय वर्ष 2020-21 मे किसी भी समय आवेदन करने की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।    विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि अब उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस मे अपना आवेदन करा सकते हैं। आवेदन के लिए http: most.up.gov.in  पर स्वयं या लोकवाणी केंद्र/सहज जन सेवा केंद्र एवं कम्प्यूटर कैफे आदि से कोई भी पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकता है,।   उन्होंने बताया कि लाभार्थी उ0प...

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिये ग्राम पंचायतें आवेदन 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन करें अपलोड

सुलतानपुर - जिला पंचायतराज अधिकारी ने अवगत कराया है कि अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 के शासनादेश संख्या 1942 दिनांक 07 सितम्बर के द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार‘‘ योजनान्तर्गत प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को चयनित कर पुरस्कृत किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।    उन्होंने उक्त के क्रम में वर्ष 2019-20 में आवेदन किये जाने हेतु ‘‘हमारी पंचायत ( www.hamaripanchayat.up.gov.in ) वेबसाइट पर अपने विकास खण्ड के समस्त सचिव व प्रधान को अवगत कराते हुए ग्राम पंचायतों की प्रशनावलियों को 25 अक्टूबर, 2020 तक ऑनलाइन अपलोड कराये तथा अपने विकास खण्ड से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों का पासवर्ड जिला परियोजना प्रबन्धक से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अपात्र कृषक प्राप्त किस्तों की धनराशि भारत सरकार के पोर्टल पर करें जमा

देवरिया-  उप कृषि निदेशक डा0ए0के0मिश्र ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे अपात्र कृषक जो इसी योजना का लाभ ले रहे है, वे अपना भुगतान रोकवाने हेतु आवेदन पत्र कृषि कार्यालय में जमा कर दें और उसका बाद प्राप्त किस्तों की धनराशि भारत सरकार के पोर्टल bharatkosh.gov.in   पर आनलाईन जमा कर उसकी एक प्रति मेरे कार्यालय में जमा कर दें।    डा0ए0के0 मिश्र ने बताया कि भूमिहीन/सरकारी सेवक(समूह-घ को छोडकर), पेशेवर व्यक्ति/आयकर दाता/भुतपूर्व अथवा वर्तमान संवैधानिक पदधारक/मंत्री/राज्यमंत्री/पें शनर, जिनकी पेंशन रुपये 10 हजार प्रति माह से अधिक है, वे इस योजना के तहत अपात्र है। ऐसे लोग जो इस योजना का लाभ ले रहे है, वे भुगतान रुकवाने हेतु अवश्य ही आवेदन पत्र जमा करे दें। उन्होने यह भी बताया कि कोई भी अपात्र कृषक अपनी धनराशि स्वयं जमा कर सकता है, अथवा कृषि विभाग में न्याय पंचायत स्तर पर कार्यरत ए0टी0एम0/बी0टी0एम0 एवं प्राविधिक सहायक वर्ग-3 विकास खण्ड स्तर पर स्थित प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार/सी0एस0सी0 से सहायता ले सकते है।   यदि किसी प्रकार का कोई दिक...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १६-०९-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३५.० (+३.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.५ (+१.३) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६५ प्रतिशत  हवा की गति : २.६ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : १००४.८ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में हल्के से मध्यम वादल छाए रहने की संभावना है, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है  जिससे उमस भरी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

सभी कार्यालय भवनो पर अनिवार्य रुप से करें रुफ टाॅप रेनवाटर, हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना-डी0एम0

देवरिया- अमित किशोर ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय भवनो पर रुफ टाॅप रेनवाटर, हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना अनिवार्य रुप से किये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही अब तक की प्रगतियों से 3 दिन के अन्दर उपलब्ध कराये जाने को भी  कहा है।   जिलाधिकारी ने कहा है कि जल संचयन में जन सहभागिता की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिये सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में भी व्यावासायिक प्रतिष्ठानो, औद्योगिक इकाईयों, गैर सरकारी संगठनो एवं कृषको आदि को भी जल संचयन हेतु प्रेरित करे और उनमें जल संरक्षण हेतु उन्हे जागरुक करने का कार्य करें।   ग्रामीण क्षेत्रो में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरंटी योजना के तहत व्यक्तिगत एवं सार्वजिक स्थानो पर जल संचयन के विविध कार्य किये जा रहे है, जिसमें गांव में शासकीय विद्यालयो में रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना तथा लाभार्थी कृषक के खेत में तालाब, रिचार्ज पिट आदि कार्य कराया जाना सम्मिलित है।    जल संचयन के कार्यो हेतु सुलभ डिजाईन भूगर्भ जल की बेवसाइट  upgwd.gov.on   मनरेगा के बेवसाइट www.nrega.nic.in   अथवा जनपद ...

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं प्रवासी श्रमिकों को किया जाएगा प्रशिक्षित

 भाटपाररानी / देवरिया - पोषण माह सितंबर 2020" के अंतर्गत कल दिनांक 17 सितंबर को कृषि विज्ञान केंद्र, मल्हना  भाटपार रानी देवरिया द्वारा एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में उन आंगनबाड़ियों कार्यकत्रियों को जिनके यहां पोषण वाटिका का निर्माण होना है को पोषण वाटिका की स्थापना एवं उसके महत्व के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। यह कार्यक्रम आईसीआर केवीके तथा इफको के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को फल एवं सब्जी के उत्पादन के टिप्स दिए जाएंगे तथा संतुलित आहार के बारे में भी बताया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अथवा आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका तैयार करने का काम करेंगी। पोषण वाटिका तैयार करने के लिए कुछ सब्जी के बीज तथा सहजन का पौधा वितरित किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत चलाए जा रहे रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवासी श्रमिक भाइयों के लिए तीन दिवसीय दिनांक 17 से 19 सितंबर तक सब्जियों की जैविक खेती एवं वर्मी कंपोस्ट के...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १२-०९-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.० (+१.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (+१.२) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६७ प्रतिशत  हवा की गति : २.७ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : १००४.८ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में हल्के से मध्यम वादल छाए रहने व कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।