विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा


कुशीनगर - माo राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के एक्शन प्लान के अनुपालन में आज  एoडीoआरo भवन दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पड़रौना में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शबीना खान की अध्यक्षता में नालसा प्लान के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमो के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं, वच्चों, असंगठित मजदूरों ,वरिष्ठ नागरिकों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से समाज को जागरूक करने हेतु विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन पर चर्चा की गई।

 

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी गण द्वारा अपने-अपने विभागों में दिए जाने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई,एवं समाज को जागरूक करने हेतु सर्वसम्मत से माह अगस्त 2020 से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया, जिसके क्रम में दिनांक 20-08-2020 को प्रातः 11.-30 बजे से महिलाओं के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एडीआर भवन दीवानी न्यायालय कुशीनगर पड़रौना में,  दिनांक 24-08-2020 को 11.30 बजे से असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, दिनांक 25-08-2020 को प्रातः 11.30 बजे से वरिष्ठ नागरिकों के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, एवं दिनांक 26-08-2020 को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन,  उक्त सभी शिविर का आयोजन एoडीoआरo भवन दीवानी न्यायालय कुशीनगर,स्थान पड़रौना में किये जाने हेतु निर्णय लिया गया।

 

इस अवसर पर  जिला प्रोवेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय,जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा,श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह के साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी पूजा रानी आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य