रोजगार सृजन हेतु मछली पालन







भाटपाररानी  -प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रवासी श्रमिको के लिए मछली पालन विषय पर दिनांक 20, 21 एवं 24अगस्त 2020 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया | प्रशिक्षण के समापन के दौरान डॉ संतोष चतुर्वेदी प्रभारी कृषि ज्ञान केंद्र देवरिया मछली पालन में आने वाली समस्यायों के चर्चा करते हुए स्वरोजगार सृजन में मछली पालन की उपोयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला जिससे किसान भाई एवं बेरोजगार युवक मछली पालन का व्यवसाय कर सकते है  साथ में मछली पालन से प्रति इकाई होने वाली लाभ के बारे में बताया |

 

केंद्र के प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव ने प्रशिक्षार्थियो को आत्मनिर्भरता हेतु खेती के साथ मछली पालन को सम्मलित करे | केंद्र के विशेषज्ञ डॉ राम प्रकाश साहू नई तालाब की तैयारी करने, प्रजातियों का चैन एवं उनके आहार के व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की |  मत्स्य विभाग से आये डी बी शाही ने मत्स्य पालन में चल रही सरकारी योजनाओ के बारे में प्रशिक्षार्थियो को अवगत  कराया | प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षार्थियो को प्रमाण पत्र केंद्र प्रभारी द्वारा किया गया | जिसमे संदीप सिंह, कृष्णा, अरुण कुमार सिंह, रंजन कुमार सहित कुल 35 प्रशिक्षार्थियो ने भाग लिया |

 

जनपद  प्रवासियों के प्रशिक्षण के क्रम में  कृषि विज्ञान केन्द्र मल्हना, देवरिया  तीन दिवसीय प्रशिक्षण विषय "मुर्गी पालन" पर दिनांक 25 अगस्त से 27 अगस्त 2020 से शुरु हो रहा है जो भी प्रशिक्षण लेना चाहते है तो कृषि विज्ञान केन्द्र  से संपर्क कर सकतें हैं  |


 

 



 



 




 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य