प्री-मैट्रिक,पोस्ट- मैट्रिक,तथा मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन आवेदनों की तिथि घोषित
कुशीनगर- जिला अल्पसंख्यक अधिकारी देवेंद्र राम ने बताया है कि प्री-मैट्रिक,पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स के आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 16 अगस्त 2020 एवं आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 एवं डिफेक्टिव वेरिफिकेशन/संस्था के स्तर से वेरिफिकेशन की तिथि 15 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है,।
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं हेतु केंद्र पुरोनिधानित छात्र वृत्ति योजनांतर्गत भारत सरकार की वेबसाइट http://scholarships.gov.in में national scholarship.up.nic.in/ पर आवेदन नही करेंगे एवं सम्बंधित शिक्षण संस्था यह ध्यान देंगे कि सम्बंधित छात्र /छात्रा आपके मदरसे / विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत हों।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद में संचालित समस्त अनुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसों/विद्यालयों/महा विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य/प्राचार्य गण एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि भारत सरकार की छात्रवृत्ति वेबसाइट htttp://scholarships.gov.in में national scholarship portal पर उपलब्ध सॉफ्टवेयर में दी गई व्यवस्था व निर्गत समय सारिणी अनुसार छात्रवृत्ति हेतु समस्त कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित कर्म।