मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देश पर कोविड-19 के संक्रमण/रोकथाम के लिये बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई आयोजित


सुलतानपुर - मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 09 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 के संक्रमण/रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में डीएम द्वारा कान्टैक्ट ट्रैसिंग, होम आईसोलेशन, सैम्पलिंग वा आर0आर0टी0 के सम्बन्ध में गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।  

 

जिलाधिकारी ने बैठक में कान्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाये जाने, होम आईसोलेशन में लोगों से पूछ-ताछ कर सूचना तैयार किये जाने व सैम्पलिंग बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा के दौरान आर0आर0टी0 को आई0टी0जी0 द्वारा कोविड-19 के केस की सूचना दी जाय, ताकि ए0एन0एम0 के साथ भ्रमण कर उन्हें होम आईसोलेशन, एल-1, एल-2, एल-3 में इलाज के लिये भेजे जायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि  सभी टीमों की प्रगति नियमित रूप से समीक्षा करते रहें।

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य